Aus vs Zim T20: एरोन फिंच और एंड्रयू टाय का शानदार प्रदर्शन, 100 रन से जीता ऑस्‍ट्रेलिया

Aus vs Zim T20: एरोन फिंच और एंड्रयू टाय का शानदार प्रदर्शन, 100 रन से जीता ऑस्‍ट्रेलिया

एरॉन फिंच को 172 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया (ट्विटर फोटो)

खास बातें

  • फिंच ने खेली टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी पारी
  • एंड्रयू टाय ने केवल 12 रन देकर तीन विकेट लिए
  • ऑस्‍ट्रेलिया के 229 के जवाब में 129 रन बना पाया जिम्‍बाब्‍वे
हरारे:

टी-20 क्रिकेट में एरॉन फिंच (172 रन)  की रिकॉर्ड पारी और एंड्रयू टाय (3/12) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को 100 रन से हराकर टी-20 त्रिकोणीय सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को पराजित किया था. पूरी तरह एकतरफा रहे इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर जिम्बाब्वे को 20 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया.

यह भी पढ़ें: बॉल टैम्परिंग के दोषियों को मिलेगी सख्‍त सजा, ICC ने अब तय की यह सजा..

मैच पूरी तरह से फिंच के नाम रहा जिन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्‍च निजी स्‍कोर बनाया. फिंच ने टी20 इंटरनेशनल में अपने ही 156 रन के रिकॉर्ड को बेहतर किया. उन्‍होंने यह पारी वर्ष 2013 में इंग्‍लैंड के खिलाफ खेली थी. आज के मैच में फिंच ने ने  76 गेंदों पर 172 रन बनाए जिसमें 16 चौकों और 10 छक्के शामिल थे. मैच में उनकी पारी का दुर्भाग्‍यपूर्ण तरीके से अंत हुआ. फिंच हिटविकेट होकर पेवेलियन लौटे. उन्‍होंने मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.


ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 229 रन का विशाल स्कोर बनाया. फिंच के अलावा डी आर्शी शॉर्ट ने 42 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्के के सहारे 46 रन बनाए. इन दोनों बल्‍लेबाजों ने टी20 में पहली बार 200 रन से अधिक की साझेदारी की. जवाब में जिम्‍बाब्‍वे की टीम 20 ओवर में 129 रन ही बना पाई.

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मेजबान टीम के लिए सोलोमोन मिरे ने 19 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 28 और पीटर मूर ने 11 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए टाय ने 12 रन पर तीन विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की. इसके अलावा एश्टन एगर ने 16 रन पर दो विकेट हासिल किए. बिली स्टेनलेक, जे. रिचर्डसन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला. (इनपुट: एजेंसी)