Asia Cup 2018, IND vs AFG: रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद भारत-अफगानिस्‍तान सुपर-4 मैच टाई रहा

Asia Cup 2018, IND vs AFG: रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद भारत-अफगानिस्‍तान सुपर-4 मैच टाई रहा

Asia Cup 2018: मैच में भारत के राहुल और रायुडू ने पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की (AFP फोटो)

खास बातें

  • अफगानिस्‍तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 252 रन बनाए
  • मोहम्‍मद शहजाद ने 124 रन की बेहतरीन पारी खेली
  • जवाब में 49.5 ओवर में 252 रन बनाकर ही आउट हुई टीम इंडिया
दुबई:

एशिया कप-2018 के अंतर्गत आज यहां भारत और अफगानिस्‍तान के बीच हुआ सुपर-4 मुकाबला रोमांचक उतार-चढ़ाव के बाद टाई समाप्‍त हुआ. मैच में न टीम इंडिया जीती, न अफगानिस्‍तान, विजयी रहा आखिरकार क्रिकेट का खेल. दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम पर खेले गए इस मैच मे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्‍तान ने ओपनर मोहम्‍मद शहजाद के शतक (124 रन, 116 गेंद, 11 चौके व सात छक्‍के) और मोहम्‍मद नबी (64) के अर्धशतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 252 रन बनाए. जवाब में भारतीय पारी भी 49.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गई. मैच में टीम इंडिया के सामने 253 रन का लक्ष्‍य था. केएल राहुल (60) और अंबाती रायुडू (57) ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़कर टीम को अच्‍छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद विकेट लगातार अंतराल में गिरते रहे. आखिरी के ओवरों का मैच बेहद रोमांचक हो गया था. पलड़ा कभी भारत के पक्ष में झुकता तो कभी अफगानिस्‍तान के पक्ष में झुकने लगता. आखिरी दो गेंद पर भारतीय टीम को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी और रवींद्र जडेजा के साथ आखिरी बल्‍लेबाज खलील क्रीज पर थे. लेकिन जडेजा (25) को राशिद की गेंद पर  नजीबुल्‍लाह ने कैच कर लिया और मैच आखिरकार टाई  समाप्‍त हुआ. भारतीय टीम पहले ही अपने शुरुआती दो सुपर 4 मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में स्‍थान बना चुकी है. कल आखिरी सुपर-4 मैच में पाकिस्‍तान टीम का मुकाबला बांग्‍लादेश से होगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसे फाइनल में भारत का सामना करना होगा. मोहम्‍मद शहजाद को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए. शिखर धवन और रोहित शर्मा के स्‍थान पर केएल राहुल और मनीष पांडे को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान दिया गया. इसके अलावा भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया, इनके स्‍थान पर दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को जगह मिली.

भारतीय पारी: राहुल और रायुडू ने पहले विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी


अफगानिस्‍तान के 252 रन के जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत केएल राहुल और अंबाती रायुडू की जोड़ी ने शानदार अंदाज में की. आफताब आलम की पहली ही गेंद पर राहुल ने चौका लगाया. पहले ओवर में 10 रन बने.तीसरे ओवर में रायुडू ने आफताब को छक्‍का जड़ते हुए अपने हाथ खोले.पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर बिना विकेट खोए 22 रन था.पारी के सातवें ओवर में आफताब को रायुडू ने दो चौके लगाए, इस ओवर में 9 रन बने.पारी के सातवें ओवर में आफताब को रायुडू ने दो चौके लगाए, इस ओवर में 9 रन बने. नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए गुलबदीन नायब को राहुल ने दो चौके और रायुडू ने छक्‍का लगाया. ओवर में 15 रन बने.10वें ओवर में राहुल ने मुजीब को छक्‍का जमाया. 10 ओवर के बाद भारत को स्‍कोर बिना विकेट खोए 64 रन था. भारत को जिस अच्‍छी साझेदारी की जरूरत थी, राहुल और रायुडू की जोड़ी ने वह दे दी थी. 11वें ओवर में रायुडू ने फिर गुलबदीन की गेंद पर छक्‍का जमाया.पारी के 15वें ओवर में गुलबदीन के खिलाफ इस दोनों बल्‍लेबाजों ने 13 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर बिना विकेट खोए 99 रन था.अंबाती रायुडू का अर्धशतक 16वें ओवर में पूरा हुआ, इस दौरान उन्‍होंने 43 बॉल पर तीन चौके और चार छक्‍के लगाए. इसी ओवर में टीम इंडिया 100 रन के पार पहुंची.राहुल-रायुडू ने शतकीय साझेदारी करके भारत को अच्‍छी शुरुआत दे दी थी. 17वें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान आक्रमण पर आए, इस ओवर में रायुडू के चौके सहित 7 रन बने.18वें ओवर में भारतीय टीम का पहला विकेट अंबाती रायुडू (59 रन, 49 गेंद, चार चौके और चार छक्‍के) के रूप में गिरा, उन्‍हें नबी की गेंद पर नजीबुल्‍लाह ने कैच किया.18वें ओवर में राहुल ने नबी की गेंद पर सिंगल लेकर अपना दूसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्‍का लगाया.रायुडू के आउट होने के बाद पहले क्रम पर दिनेश कार्तिक बैटिंग के लिए आए.भारतीय टीम का दूसरा झटका केएल राहुल (60 रन, 66 गेंद, पांच चौके और एक छक्‍का) के रूप में लगा जिन्‍हें राशिद खान ने LBW किया. राहुल की जगह एमएस धोनी बैटिंग के लिए आए. राहुल के आउट होने के बाद भारत की रनगति मेंं कुछ गिरावट आ गई.25  ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 140  रन था और शेष 25 ओवर में भारतीय टीम को जीत के लिए 113 रन की जरूरत थी.

26वें ओवर में धोनी (8 रन, 17 गेंद) के रूप में भारत को तीसरा झटका लग गया. उन्‍हें जावेद अहमदी ने LBW किया, हालांकि रिप्‍ले में दिखा कि गेंद विकेट को छोड़कर जा रही थी.भारतीय टीम के 150 रन 26.6 ओवर में कार्तिक के चौके के जरिये पूरे हुए. टीम इंडिया की रनगति लगातार कम हो रही थी. टीम इंडिया का चौथा विकेट मनीष पांडे (8) के रूप में गिरा जिन्‍हें तेज गेंदबाज आफताब अहमद ने विकेटकीपर मोहम्‍मद शहजाद से कैच कराया. पांडे के स्‍थान पर केदार जाधव बैटिंग के लिए आए. भारतीय बल्‍लेबाजों की रणनीति स्‍ट्राइक बॉलर राशिद खान के शेष ओवर बिना कोई जोखिम उठाए निकालने की थी. यही कारण था कि रनगति धीमी होती जा रही थी.पारी के 37वें ओवर में केदार जाधव ने राशिद को चौका लगाते हुए भारतीय स्‍कोर 200 रन तक पहुंचा दिया.39वें और 40वें ओवर में दोनों सेट बेट्समैन केदार जाधव (18) और दिनेश कार्तिक (44 रन, 66 गेंद, चार चौके) के आउट होने से भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई. जहां जाधव रन आउट हुए, वहीं कार्तिक को स्पिन गेंदबाज नबी ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. क्रीज पर अब दो नए बल्‍लेबाज रवींद्र जडेजा और दीपक चाहर थे.जाधव और कार्तिक के आउट होने के बाद अफगान टीम के हौसले बुलंद थे. जडेजा और दीपक चाहर ने सातवें विकेट के लिए 21 रन जोड़े लेकिन 45वें ओवर में दीपक चाहर (12) के आउट होने से भारत की रही-सही उम्‍मीदें भी खत्‍म होती नजर आई, उन्‍हें आफताब आलम ने बोल्‍ड किया. भारत के लिए लक्ष्‍य मुश्किल बनता जा रहा था. चाहर की जगह कुलदीप यादव, जडेजा का साथ देने पहुंचे. आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी और तीन विकेट शेष थे.राशिद की ओर से फेंके गए पारी के 48वें ओवर में चार रन बने.भारतीय टीम का आठवां विकेट कुलदीप यादव (9) के रूप में गिरा, जो रन आउट हुए. उनकी जगह सिद्धार्थ कौल बैटिंग के लिए आए.वे भी नौवें विकेट के रूप में रन अाउट होकर पेवेलियन लौटे.आखिरी ओवर में भारत को सात रन की जरूरत थी और एक विकेट शेष था.आखिरी ओवर में भारत को सात रन की जरूरत थी और एक विकेट शेष था. यह ओवर राशिद ने फेंका जिसकी दूसरी गेंद पर चौका जड़कर जडेजा ने मैच रोमांचक बना दिया. अगली गेंद पर जडेजा ने सिंगल लिया, अब जीत के लिए दो रन की जरूरत थी. खलील ने अगली गेंद पर सिंगल लिया अब भारत को जीत के लिए आखिरी दो गेंद पर एक रन की जरूरत थी लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा (25) आउट हो गए और मैच टाई समाप्‍त हुआ.

विकेट पतन: 110-1 (रायुडू, 17.1), 127-2 (राहुल, 20.3), 142-3 (धोनी, 25.5), 166-4 (पांडे, 30.3), 204-5 (जाधव,  38.5), 205-6 (कार्तिक, 39.4), 226-7 (चाहर, 44.5), 242-8 (कुलदीप, 48.1), 245-9 (कौल, 48.5), 252-10 (जडेजा, 49.5)

अफगान पारी: शहजाद और नबी ने दिखाई चमक

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्‍तान टीम को मोहम्‍मद शहजाद और जावेद अहमदी ने तेज शुरुआत दी . भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत खलील अहमद और दीपक चाहर ने की. शहजाद ने इन दोनों के शुरुआती ओवर में चौके लगाए. खलील के ओवर में 6 और चाहर के ओवर में सात रन बने. पारी के तीसरे ओवर में शहजाद ने फिर खलील की गेंद पर चौका जमाया.चौथे ओवर में चाहर ने दो वाइड और एक नोबॉल फेंकी, इस दौरान उनकी गेंद पर शहजाद ने छक्‍का और चौका भी लगाया. इस ओवर में 17 रन बने.पांच ओवर के बाद स्‍कोर बिना विकेट खोए 35 रन था.छठे ओवर में चाहर की जगह सिद्धार्थ कौल को आक्रमण पर लाया गया. खलील के अगले ओवर में शहजाद ने छक्‍का लगाकर अपने आक्रामक तेवर दिखाए. उनकी तूफानी बैटिंग के कारण शहजाद तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. कौल के अगले ओवर में शहजाद ने दो चौके लगाते हुए अफगानिस्‍तान को 50 रन के पार पहुंचा दिया. शहजाद का अर्धशतक 37 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्‍कों की मदद से पूरा हुआ. हालांकि इस दौरान उन्‍हें अंबाती रायुडू के जीवनदान भी मिला. अगले ओवर में शहजाद ने जडेजा की गेंद पर छक्‍का जड़ा. उनकी जबर्दस्‍त बैटिंग के कारण अफगानिस्‍तान को स्‍कोर 10 ओवर में 63 रन तक पहुंच गया था.पारी के 13वें ओवर में जडेजा ने भारत को पहली कामयाबी दिलाते हुए जावेद अहमदी (5) को विकेटकीपर धोनी से स्‍टंप करा दिया. अपने अगले ओवर में जडेजा ने रहमत शाह (3) को बोल्‍ड करके भारत की दूसरी सफलता दिलाई.पारी के 16वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव ने लगातार गेंदों पर हसमतुल्‍लाह शाह (0)और कप्‍तान असगर अफगान (0)को पेवेलियन लौटाकर भारतीय खेमे को खुश कर दिया. जहां हसमतुल्‍लाह को धोनी ने स्‍टंप किया, वहीं असगर अफगान बोल्‍ड हुए. एक छोर से शहजाद की तूफानी बैटिंग जारी थी, वहीं दूसरे छोर से अफगानिस्‍तान के विकेट लगातार गिर रहे थे. अफगानिस्‍तान के 100 रन 19 ओवर में पूरे हुए .21वें ओवर में अम्‍पायर ने शहजाद को खलील की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया था लेकिन रिव्‍यू लेकर शहजाद बचने में सफल रहे.25  ओवर के बाद अफगानिस्‍तान का स्‍कोर चार विकेट खोकर 117  रन था.

शतक के करीब पहुंचकर शहजाद कुछ धीमे पड़ गए थे.पारी के 29वें ओवर में शहजाद ने दीपक चाहर की गेंद पर चौका लगाकर अपना पांचवां वनडे शतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 88 गेंदों का सामना किया और 10  चौके व छह छक्‍के लगाए. इसी ओवर में अफगानिस्‍तान का पांचवां विकेट गुलबदीन (15)के रूप में गिरा , जिन्‍हें चाहर ने डीप स्‍क्‍वेयर लेग पर केदार जाधव से कैच कराया. वनडे इंटरेनशनल में चाहर का यह पहला विकेट रहा. अफग्‍ाानिस्‍तान की पूरी पारी शहजाद की बल्‍लेबाजी के इर्दगिर्द ही केंद्रित होकर रह गई थी.अफगानिस्‍तान के 150 रन 33.5 ओवर में पूरे हुए.अफगानिस्‍तान के 150 रन 33.5 ओवर में पूरे हुए. पारी के 35वें और 37वें ओवर में नबी ने शहजाद शैली में बैटिंग करते हुए सिद्धार्थ कौल को छक्‍के लगाए. शहजाद की बेहतरीन पारी का अंत आखिरकार 38वें ओवर में हुआ. शहजाद (124 रन, 116 गेंद, 11 चौके और सात छक्‍के) को केदार जाधव ने लांग ऑफ पर दिनेश कार्तिक से कैच कराया. कार्तिक ने बेहद ऊंचा यह कैच अच्‍छी तरह से लपका.40 ओवर के बाद अफगानिस्‍तान का स्‍कोर छह विकेट खोकर 189  रन था.अफगान टीम के 200 रन 41.2 ओवर में पूरे हुए.शहजाद के आउट होने के बाद स्‍कोर को तेजी से बढ़ाने की जिम्‍मेदारी मोहम्‍मद नबी ने संभाल ली थी.नबी ने कुलदीप की गेंद पर दो रन लेकर अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 45 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्‍के लगाए. सातवें विकेट के रूप में नजीबुल्‍लाह (20) आउट हुए, जिन्‍हें जडेजा ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया.नबी आखिरकार 64 रन (64 रन, 56 गेंद, तीन चौके और चार छक्‍के) बनाने के बाद खलील की गेंद पर कुलदीप द्वारा लपके गए. 50 ओवर में अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 8 विकेट पर 252 रन रहा. राशिद खान 12 और आफताब आलम 2 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए.

विकेट पतन: 65-1 (अ‍हमदी, 12.4), 81-2 (रहमत, 14.4), 82-3 (हसमतुल्‍लाह, 15.2), 82-4 (असगर अफगान, 15.3), 132-5 (गुलबदीन, 28.4), 180-6 (शहजाद, 37.5),226-7 (नजीबुल्‍लाह, 44.1), 244-8 (नबी, 47.3)

IND vs PAK: ये 'बड़े रिकॉर्ड' निकले रोहित और धवन की शतकीय पारियों से

पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम ने इस 'औपचारिक'  मैच में ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन को आराम दिया. कप्‍तान और उपकप्‍तान के नहीं होने के कारण एमएस धोनी को टीम की बागडोर सौंपी गई.  भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्‍लेइंग इलेवन में पांच बदलाव किए. धवन और रोहित के स्‍थान पर केएल राहुल और मनीष पांडे को प्‍लेइंग इलेवन में स्‍थान दिया गया. इसके अलावा भुवनेश्‍वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया, इनके स्‍थान पर दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को जगह मिली. इस मैच के जरिये चाहर ने अपने वनडे करियर का आगाज किया. धोनी ने अब तक 199वनडे में भारतीय टीम की कप्‍तानी की थी, इस मैच के जरिये उन्‍हें 200वें वनडे में भारतीय टीम की कप्‍तानी का मौका मिला.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...


अफगानिस्‍तान: असगर अफगान (कप्‍तान), मोहम्‍मद शहजाद, आवेद अहमदी, रहमत शाह, हसमतुल्‍ताह शाहिदी, नजीबुल्‍लाह जादरान, मोहम्‍मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नाइब, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान.

भारत: एमएस धोनी (कप्‍तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, कुलदीप यादव और खलील अहमद.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com