Anil Kumble बने Kings Eleven Punjab के मुख्य कोच, इस दिन करेंगे अपनी योजना का खुलासा

Anil Kumble बने Kings Eleven Punjab के मुख्य कोच, इस दिन करेंगे अपनी योजना का खुलासा

Anil Kumble के लिए नई भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण है

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) को किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है.  रिपोर्ट के अनुसार, कुंबले (Anil Kumble) को टीम की क्रिकट से जुड़ी सभी गतिविधियों का जिम्मा सौंपा गया है. कुंबले आईपीएल में एकमात्र भारतीय कोच हैं. 

यह भी पढ़ें: Kohli ने पास किया पहला टेस्ट, लेकिन Virat Picture अभी बाकी है!

कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं और वह पंजाब की टीम में न्यूजीलैंड के माइक हेसन की जगह लेंगे जिन्होंने अगस्त में आईपीएल में खेलने वाली टीम से खुद को अलग किया था. हेसन ने टीम के साथ दो साल का करार किया था, लेकिन वह बीच में ही अपना पद छोड़कर चले गए.


यह भी पढ़ें: दूसरे दिन Virat Kohli ने इन दिग्गज सात बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया और...

पंजाब आईपीएल की तीसरी टीम होगी जिसके साथ कुंबले जुडेंगे. इससे पहले, वह बेंगलोर और मुंबई की टीम से जुड़ चुके हैं. जून 2016 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम को मुख्य कोच भी नियुक्त किया गया था,  लेकिन बाद में कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने कोच पदक छोड़ दिया था. बहरहाल, रिपोर्ट के अनुसार कुंबले 19 अक्टूबर को भविष्य के लिए अपनी योजनाओं को टीम प्रबंधन के सामने रखेंगे.

VIDEO:  पुणे टेस्ट से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुल मिलाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने एक अच्छा फैसला लिया  है. अब कुंबले कैसा प्रभाव छोड़ पाते हैं, यह देखने वाली बात होगी.