विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2019

AFG vs IRE, Only Test: इकलौते टेस्ट के पहले ही दिन अफगानिस्तान मजबूत स्थिति में

AFG vs IRE, Only Test: इकलौते टेस्ट के पहले ही दिन अफगानिस्तान मजबूत स्थिति में
AFG vs IRE, Only Test: अफगानी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद सुरक्षात्मक स्ट्रोक खेलते हुए
देहरादून:

अफगानिस्तान ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट (AFG vs IRE, Only Test, Day 1) के पहले दिन शुक्रवार को आयरलैंड (#IrevAfg #IrevsAfg) को उसकी पहली पारी में 172 रन पर समेट दिया. अफगानिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. अफगानिस्तान अभी आयरलैंड के स्कोर से 82 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है. स्टंप्स के समय रहमत शाह 22 और हशमतुल्लाह शाहिदी 13 बनाकर नाबाद लौटे. मोहम्मद शहजाद ने 40 और एहसानउल्लाह जनत ने सात रन बनाए. 

इससे पहले, आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने 55 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. इसके बाद भी वह नियमित अंतराल पर विकेट गवांती चली गई और 60 ओवर में 172 रन ही बना सकी. आयरलैंड के लिए 11वें नंबर के बल्लेबाज टिम मुर्तग ने 75 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों से सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार ने वर्ल्ड कप के लिए खड़े किए ये पांच बहुत ही 'अहम सवाल'

उनके अलावा जॉर्ज डकरैल ने 39, पॉल स्टर्लिंग ने 26 और केविन ओ ब्रायन ने 12 रनों का योगदान दिया. आयरलैंड की टीम एक समय 85 रन पर ही अपने नौ विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन मुर्तग ने डकरैल के साथ 10वें विकेट लिए 87 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 172 तक पहुंचाया.

VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के विचार सुनिए. अफगानिस्तान की ओर से यामिन अहमदजई और मोहम्मद नबी ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि राशिद खान और वकार सलामखील को तीन-तीन विकेट मिले.
 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: