Boxing: एशियन चैंपियनशिप में इस कारण नए भार वर्ग में उतरेंगे अमित पंघाल...

Boxing: एशियन चैंपियनशिप में इस कारण नए भार वर्ग में उतरेंगे अमित पंघाल...

Amit Panghal ने इंडोनशिया में हुए एशियन गेम्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता था (फाइल फोटो)

खास बातें

  • टोक्‍यो ओलिंपिक में नहीं होगा 49 किलो भार वर्ग
  • इस कारण 52 किलो वर्ग में उतरेंगे अमित पंघाल
  • एशियाई खेलों में स्‍वर्ण पदक जीत चुके हैं अमित
नई दिल्‍ली:

अगले माह होने वाली एशियाई बॉ‍क्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम में एशियन गेम्‍स के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अमित पंघाल सहित 10 बॉक्‍सरों को जगह दी गई है. अमित पंघाल 52 किलो वर्ग में पदार्पण करेंगे. अमित के अलावा 60 किलो वर्ग में शिवा थापा भी मेडल के दावेदारों में हैं. एशियाई चैम्पियनशिप बैंकाक में 19 से 28 अप्रैल तक होगी. पंघाल ने बुल्गारिया में पिछले महीने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में 49 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.  उसने इस माह जर्मनी में नए भारवर्ग में भाग लिया था. टोक्‍यो ओलिंपिक 2020 से 49 किलो वर्ग खत्म किये जाने की वजह से उन्‍हें अपना भार वर्ग बदलना पड़ा है.

विजेंदर सिंह लेंगे अब इस दिग्गज ट्रेनर की सेवाएं, अगले महीने है बड़ा मुकाबला

थापा ने फिनलैंड में जीबी टूर्नामेंट में रजत पदक जीतकर नये सत्र का आगाज किया था. असम के पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता थापा ने 2013 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक जीता था. राष्ट्रीय कोच सीए कटप्पा ने कहा,‘एशियाई चैम्पियनशिप में ओलिंपिक भारवर्ग में स्वर्ण या रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज इस साल के आखिर में विश्व चैम्पियनशिप के लिए हमारी पसंद होंगे. राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह 49 किलो वर्ग में उतरेंगे जिन्होंने ईरान में मकरान कप में स्वर्ण पदक जीता था. महिला वर्ग में एमसी मेरीकोम विश्व चैम्पियनशिप और ओलिंपिक क्वालीफायर पर फोकस करने के लिये नहीं खेल रही है.


World Women Boxing: 'कुछ ऐसे' मनीषा मौन ने वर्तमान विश्व चैंपियन को चौंकाया 

एशियाई चैम्पियनशिप पुरुष टीम : दीपक (49 किलो), अमित पंघाल (52 किलो), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो) , शिवा थापा (60 किलो) , रोहित टोकस (64 किलो), आशीष (69 किलो), आशीष कुमार (75 किलो) , बृजेश यादव (81 किलो), नमन तंवर (91 किलो), सतीश कुमार (प्लस 91 किलो).  (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: मशहूर बॉक्‍सर विजेंदर सिंह से खास बातचीत