विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2018

इसलिए पीवी सिंधु को प्रकाश पादुकोण ने दी छोटे टूर्नामेंटों से दूर रहने की सलाह

इसलिए पीवी सिंधु को प्रकाश पादुकोण ने दी छोटे टूर्नामेंटों से दूर रहने की सलाह
प्रकाश पादुकोण की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का कहना है कि अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बड़ी प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता देने की जरूरत है. पादुकोण ने कहा कि भले ही सिंधु को कई छोटी प्रतियोगिताओं को नजरअंदाज करना पड़ा लेकिन बड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा जरूरी है.हाल ही में सिंधु को विश्व बैडमिटन चैंपियनशिप फाइनल में स्पेन की दिग्गज कैरोलिना मारिन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 

बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश ने कहा कि सिंधु ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और उस स्तर पर आप परिणाम का आंकलन नहीं कर सकते. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मारिन बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं. 

यह भी पढ़ें: साइना नेहवाल बोलीं, आखिरी पलों में खास रणनीति से गोपीचंद ने दिलाई जीत

प्रकाश ने कहा कि अगर आपको बड़ी प्रतियोगिताओं जैसे विश्व चैंपियनशिप, ऑल इंग्लैंड ओपन और ओलिंपिक खेलों में शीर्ष पर रहना है, तो आपको इन सभी बड़ी प्रतियोगिताओं के प्राथमिकता देनी होगी. फिर भले ही इसके लिए भले ही आपको छह से आठ छोटे टूर्नामेंटों को छोड़ना पड़े.

VIDEO: जब पिछले साल पीवी सिंधु रजत पदक जीतकर भारत वापस लौटी थीं.

हाल ही में लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पीवी सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब नहीं जीत सकी थीं. स्पेन की कैरोलिना मारिन ने सिंधु को बुरी तरह मात देते हुए 21-19 और 21-10 से हराकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया था. इस हार के कारण सिंधु को एक बार फिर रजत पदक से संतोष करना पड़ा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com