विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन के अंतिम चार में पहुंचीं

पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन के अंतिम चार में पहुंचीं
पीवी सिंधु
नई दिल्ली:

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को पहली बार थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. वर्ल्ड नम्बर-3 सिंधु इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रह गई हैं. 

सेमीफाइनल में सिंधु का सामना इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग से होगा. तुनजुंग ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में कनाडा की मिशेल ली को सीधे गेमों में 21-17, 21-8 से हराकर अंतिम-4 में कदम रखा. 

यह भी पढ़ें: बैडमिंटन कोच विमल कुमार ने बताया, इस मामले में थोड़ी कमजोर हैं पीवी सिंधु...

सिंधु अगर इस टूर्नामेंट को जीतती हैं, तो वह इसे जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी. इससे पहले 2012 में सायना नेहवाल ने इसमें खिताबी जीत हासिल की थी.


VIDEO: जब सिंधु पिछले साल वर्लड बैडमिंटन में रजत पदक जीतकर भारत लौटी थीं

रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की सोनिया ची को 36 मिनटों में सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात दी. सिंधु का सामना वर्ल्ड नंबर-35 सोनिया से पहली बार हुआ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: