विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2018

Badminton: जापान की नोजोमी ओकुहारा से हारकर साइना नेहवाल कोरिया ओपन से बाहर

Badminton: जापान की नोजोमी ओकुहारा से हारकर साइना नेहवाल कोरिया ओपन से बाहर
जापानी खिलाड़ी नोजोमी आकुहारा के खिलाफ साइना की यह लगातार तीसरी हार है (फाइल फोटो)
सोल:

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शुक्रवार को यहां कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा से हारकर बाहर हो गईं. पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने चार बार मैच प्‍वाइंट गवां दिए, जिससे तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से लगभग एक घंटे चले रोमांचक मुकाबले में वह 21-15 15-21 20-22 से हार गईं. इस जापानी खिलाड़ी के खिलाफ साइना की यह लगातार तीसरी हार है. इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच नौ मैचों में साइना छह बार विजेता रही थीं.

कोच विमल कुमार ने इस मामले में की साइना नेहवाल की जमकर प्रशंसा...

पूर्व विश्व चैम्पियन ओकुहारा इस मैच में 3-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की लेकिन साइना ने वापसी की और पहले ब्रेक के समय वह 10-11 से पीछे थीं. ब्रेक के बाद साइना ने लगातार पांच अंक जुटाकर अपनी बढ़त को 15-12 किया, फिर पहले गेम को 21-15 से अपने नाम कर लिया. दूसरे गेम में भी ओकुहारा ने 4-1 की बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन साइना ने स्कोर वापसी करते हुए स्कोर को पहले 6-6 और फिर 8-8 किया. ओकुहारा ने इसके बाद साइना को कोई मौका नहीं दिया और अपनी बढ़त को 14-9 करने के बाद 21-15 से गेम अपने नाम कर लिया.

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

निर्णायक सेट में साइना ने 4-1 की बढ़त के साथ शुरुआत की लेकिन ब्रेक के समय उन्होंने 11-10 की मामूली बढ़त कायम की. ब्रेक के बाद साइना ने लगातार पांच अंक जुटाए और स्कोर 16-10 कर लिया. उन्होंने 20-16 के स्कोर साथ चार मैच प्वाइंट भी हासिल किये लेकिन जापान की खिलाड़ी ने दबाव में लगातार छह अंक बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. साइना इस साल जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंची हैं. उन्होंने इस साल एकमात्र खिताबी जीत राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल में दर्ज की. उन्होंने 18वें एशियाई खेलों में कांस्य पदक हासिल किया था. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: