
भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर किदांबी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा है. मौजूदा चैंपियन भारत के किदाम्बी श्रीकांत को जापान के केंटो मोमोटा के हाथों यह हार मिली है. श्रीकांत को बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में वर्ल्ड नंबर-11 जापान के केंटो मोमोटा ने तीन गेम के मुकाबले में हराया. मोमोटा ने वर्ल्ड नंबर-7 श्रीकांत को एक गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 12-21, 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें: जब गोपीचंद को बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए गिरवी रखना पड़ा था अपना घर
पहला गेम श्रीकांत के नाम रहा, लेकिन जापानी खिलाड़ी ने शानदार वापसी की. स्कोर 4-4 से बराबर था जिसे मोमोटा ने 15-11 कर दिया और फिर 19-13 से आगे हो गए. यहां से श्रीकांत के लिए इस गेम में वापसी करना मुश्किल हो गया.
वीडियो: श्रीकांत बोले, अब लक्ष्य ओलिंपिक खिताब जीतना
तीसरे गेम में भी दोनों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्वीता हुई। यहां भी स्कोर एक अंक बाद बराबरी पर पहुंच रहा था.दोनों 4-4 से समान स्कोर पर थे, लेकिन श्रीकांत यहां से बैकफुट पर चले गए और जापानी खिलाड़ी ने 21-15 से गेम के साथ मैच जीत मौजूदा विजेता को बाहर का रास्ता दिखाया.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं