
भारत के एचएस प्रणय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डेन को हरा दिया. इस जीत के सहारे प्रणय ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिगल्स वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश स्थान बना लिया. प्रणय के अलावा समीर वर्मा भी अपना पहला मैच जीतने में सफल रहे हैं. प्रणय ने दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार डेन को 21-15, 9-21, 21-14 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना चीनी ताइपे के जु वेई वांग से होगा.
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन के नियमों में बदलाव के प्रस्ताव से प्रणय नाखुश, कहा-ये हैं खिलाड़ियों के खिलाफ
Hear the Giant Slayer speak after a power pact win over Lin Dan in #IndonesiaOpen2018. #IndiaontheRise #SuperPrannoy
— BAI Media (@BAI_Media) July 3, 2018
Video Courtesy: Grashmi Jivani pic.twitter.com/AXqVCaVYUU
प्रणय ने डेन के खिलाफ अच्छी शुरूआत करते हुए पहला गेम 21-15 से जीता, लेकिन पूर्व वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी रह चुके डेन ने जोरदार वापसी करते हुए अगला गेम 21-9 से जीतकर मुकाबला बराबर कर दिया.प्रणय ने इसके बाद तीसरा और निर्णायक गेम 21-14 से जीतकर डेन को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने मुकाबले में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और चीनी दिग्गज की मैच में वापसी की हर कोशिश को बखूबी नाकाम किया.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
पुरुष एकल के ही अन्य मैच में समीर ने डेनमार्क के रासमुस गेम्के को 21-9, 12-21, 22-20 से हराया. हालांकि महिला युगल में भारत को निराशा हाथ लगी. जक्कमपुडी मेघना और पूर्विशा एस. राम की जोड़ी को इंडोनेशिया की अगाथा इमानुएला और सिति फादिया सिल्वा रामाधंती की जोड़ी से 11-21,18-21 से हार का सामना करना पड़ा. (इनपुट: एजेंसी)