
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी परुपल्ली कश्यप को प्रतिष्ठत हांगकांग ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा है जबकि एचएस प्रणय दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल हो गए है. पुरुष युगल वर्ग (मेंस डबल्स) में सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भी हार का सामना करना पड़ा है. परुपल्ली कश्यप को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 21-13 से शिकस्त दी.
श्रीकांत को उलटफेर का शिकार बनाकर चैंपियन बने प्रणय
एंथोनी दूसरे दौर में हमवतन जोनाथन क्रिस्टी से भिड़ेंगे जिन्होंने जापान के काजामुसा सकाई को 21-16, 21-13 से पराजित किया. प्रणय डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनेसेन की बाधा पार करने में सफल रहे. भारतीय खिलाड़ी ने डेनमार्क के खिलाड़ी को एक घंटे छह मिनट तक चले मैच में 21-14, 13-21, 21-19 से हराया. प्रणय अगले दौर में भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत का सामना करेंगे. चौथी वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग विन्सेंट को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से शिकस्त देकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया था.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु
महिला एकल वर्ग में भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल को भी बुधवार को मिली हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने साइना नेहवाल को 52 मिनट में 10-21, 21-10, 21-19 से हराया.पुरुष युगल में सात्विक और चिराग की जोड़ी को डेनमार्क के माथियास बोए और कार्स्टन मोगेनसेन की जोड़ी ने 46 मिनट में 21-19, 23-21 से हराया. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं