विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2018

CHINA OPEN: पीवी सिंधु दूसरे दौर में पहुंचीं, सायना नेहवाल की छुट्टी

CHINA OPEN: पीवी सिंधु दूसरे दौर में पहुंचीं, सायना नेहवाल की छुट्टी
सायना नेहवाल के प्रदर्शन से निरंतरता गायब हो रही है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंधु ने जापान की वर्ल्ड नम्बर-39 साएना कावाकामी को हराया
थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानान से भिड़ेंगी सिंधु
दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड नम्बर-2 सुंग जी ह्यून से हारीं सायना
चांग्झू (चीन):

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने अच्छी शुरुआत करते हुए चीन ओपन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, हालांकि, इस टूर्नामेंट के पहले दौर में अनुभवी भारतीय खिलाड़ी सायना नेहवाल को हार का सामना कर बाहर होना पड़ा.

वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में जापान की वर्ल्ड नम्बर-39 साएना कावाकामी को 26 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-13 से मात दी. अगले दौर में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु का सामना थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानान से होगा.

यह भी पढ़ें: BWFRANKING: इस वजह से साइना नेहवाल हुईं टॉप-10 खिलाड़ियों से बाहर

वहीं, प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने  मिश्रित युगल वर्ग के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में जर्मनी की मार्विन एमिल और लिंडा एफलेर की जोड़ी को मात दी. वर्ल्ड नम्बर-21 प्रणव और सिक्की की जोड़ी ने जर्मनी की वर्ल्ड नम्बर-18 जोड़ी को 33 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा है. दूसरे दौर में प्रणव और सिक्की की जोड़ी का सामना डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियनसेन और क्रिस्टीना 

सायना को महिला एकल वर्ग के पहले दौर में दक्षिण कोरिया की वर्ल्ड नम्बर-2 अनुभवी खिलाड़ी सुंग जी ह्यून ने मात दी.

VIDEO: सायना नेहवाल ने कुछ दिन पहले एनडीटीवी से खास बातचीत की थी.

ह्यून ने वर्ल्ड नंबर-8 सायना को 48 मिनटों के भीतर 20-22, 21-8, 21-14 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: