BADMINTON: कुछ ऐसे Kidambi Srikanth & P. Kashyap हो गए French Open के पहले दौर से ही बाहर

BADMINTON: कुछ ऐसे Kidambi Srikanth & P. Kashyap हो गए French Open के पहले दौर से ही बाहर

पेरिस:

भारत के किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और पारूपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर से हारकर बाहर हो गए. श्रीकांत को चीनी ताइपै के दूसरी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन ने 15-21, 21-7, 21-14 से हराया. वहीं कश्यप हांगकांग के एंग का लोंग एंगस से 11-21, 9 -21 से हार गए. भारत के समीर वर्मा को जापान के केंता निशिमोतो ने 20-22, 21-18 व 21-18 से हराया. 

यह भी पढ़ें:  फ्रेंच ओपन में वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु के सामने होगी यह अहम चुनौती

अब पुरुष एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय शुभंकर डे बचे हैं जो दूसरे दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से खेलेंगे. मिश्रित युगल के पहले दौर में भारत के सात्विक साइराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा और प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए. 


यह भी पढ़ें: अब PV Sindhu की आंखों में पल रहा है बस एक ही सपना

रैंकीरेड्डी और पोनप्पा को चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया के सियो सियुंग जाए और चाए युजुंग ने 21- 17, 21-18 से हराया. 

VIDEO: काफी समय पहले भारतीय हॉकी पुरुष व महिला कप्तान से बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं चोपड़ा और रेड्डी को इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रियल एडकाक ने 21-13, 21-18 से मात दी