
थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और उसके एकल खिलाड़ियों किदांबी (Kidambi Srikanth) श्रीकांत तथा समीर वर्मा (Sameer Verma) को पहले ही दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा. पांचवीं सीड श्रीकांत को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन राउतावेटो के हाथों पहले ही दौर में 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 14-21, 11-21 से हार झेलनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: इसलिए साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के लिए थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 है बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण
श्रीकांत को इस साल लगातार तीसरी बार किसी टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो जाना पड़ा है. श्रीकांत इससे पहले, इंडोनेशिया मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में भी पहले ही राउंड में हार गए थे. समीर को मलेशिया के ली जी जिया के खिलाफ 16-21,15-21 से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: पुलेला गोपीचंद ने लगाया प्रकाश पादुकोण पर यह बड़ा आरोप
टूर्नामेंट के पहले दिन अब एचएस प्रणॉय और सायना नेहवाल एकल वर्ग में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे. श्रीकांत और साइना दोनों के लिए ही यह टूर्नामेंट इस साल ओलिंपिक खेलों के मद्देजनर अपना केस मजबूत करने का अच्छा मौका है. किदांबी तो हारकर बाहर हो चुके हैं.
VIDEO: काफी समय पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
अब ऐसे में बैडमिंटनप्रेमियों की नजरें साइना नेहवाल पर टिक गई हैं, जो अपना पहले दौर का मुकाबला बुधवार को ही खेलेंगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं