BADMINTON: इसलिए साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के लिए थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 है बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण
Thailand Masters: साइना यहां डेनमार्क की लाइन होजमार्क के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी जिसके विरुद्ध उसका रिकार्ड 4-0 का है. वहीं श्रीकांत का सामना शेसार से होगा. भारत के समीर वर्मा मलेशिया के ली जी जिया से खेलेंगे, जबकि एच एस प्रणय की टक्कर मलेशिया के ही ल्यू डारेन से होगी.
- Reported by IANS, Edited by Manish Sharma
- Updated: January 21, 2020 03:56 PM IST

भारत की अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) बुधवार से यहां शुरू हो रहे थाईलैंड मास्टर्स सुपर 300 टूर्नामेंट में उतरेंगे तो उनकी नजरें बेहतर प्रदर्शन करके ओलिंपिक खेलने की उम्मीदें जीवित रखने पर लगी होंगी. पिछले साल खराब फार्म में जूझते रहे साइना और श्रीकांत बीडब्ल्यूएफ रेस टू तोक्यो रैंकिंग में क्रमश: 22वें और 23वें स्थान पर हैं. बीडब्ल्यूएफ ओलिंपिक क्वालीफिकेशन नियमों के तहत हर एकल वर्ग से सिर्फ दो खिलाड़ी ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं बशर्ते उनकी रैंकिंग 26 अप्रैल तक शीर्ष 16 में हो.
VIDEO: Badminton: अब पीवी सिंधु की हुई इंडोनेशिया मास्टर्स से छुट्टी
विश्व चैंपियन पीवी सिंधू इस समय छठे और बी साईं प्रणीत 11वें स्थान पर हैं. पुरुष युगल में सात्विक रांकिरेड्डी और चिराग शेट्टी आठवें स्थान पर है. इन सभी का टोक्यो ओलिंपिक खेलना लगभग तय है. पिछले साल कई टूर्नामेंटों में शुरुआती दौर से बाहर होने के बाद साइना और श्रीकांत ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग से नाम वापिस ले लिया ताकि क्वालीफिकेशन पर फोकस कर सकें.
The Princess Sirivannavari Thailand Masters 2020 is underway. A good number of today's qualifcation matches have already been played - you can see the results so far here: https://t.co/JUjyMHh5FO
— Paul Stewart Advanced Badminton Coach (@PaulSBadmnton) January 21, 2020
VIDEO: पुलेला गोपीचंद ने लगाया प्रकाश पादुकोण पर यह बड़ा आरोप
श्रीकांत की शुरूआत अच्छी नहीं रही जो मलेशिया में पहले ही दौर में चीनी ताइपे के चोउ तियेन चेन से और इंडोनेशिया में स्थानीय खिलाड़ी शेसार हिरेन आर से हारकर बाहर हो गए. लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना मलेशिया में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची, लेकिन इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब बरकरार नहीं रख पाईं. उन्हें पहले ही दौर में जापान की सयाका तकाहाशी ने हराया. ओलिंपिक क्वालीफिकेशन कट आफ तारीख से पहले सिर्फ आठ टूर्नामेंट खेले जाने हैं. ऐसे में साइना और श्रीकांत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.
Promoted
VIDEO: काफी दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
साइना यहां डेनमार्क की लाइन होजमार्क के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी जिसके विरुद्ध उसका रिकार्ड 4-0 का है. वहीं श्रीकांत का सामना शेसार से होगा. भारत के समीर वर्मा मलेशिया के ली जी जिया से खेलेंगे, जबकि एच एस प्रणय की टक्कर मलेशिया के ही ल्यू डारेन से होगी.