विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2018

Badminton: किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के अगले दौर में पहुंचे

Badminton: किदांबी श्रीकांत डेनमार्क ओपन के अगले दौर में पहुंचे
किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस को सीधे गेमों में हराया
ओदेंसे (डेनमार्क):

पुरुष वर्ग में भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन के अगले दौर में स्‍थान बना लिया है. श्रीकांत ने डेनमार्क के हेंस क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस को सीधे गेमों में हराकर  यह जीत हासिल की. सातवीं वरीयता प्राप्‍त श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में विटिंगस को 35 मिनट में 21-16, 21-10 से मात दी. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद श्रीकांत ने विटिंग्स के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-2 कर लिया है. दूसरे दौर में श्रीकांत का सामना चीन के दिग्‍गज खिलाड़ी लिन डेन से होगा जिनके खिलाफ उनका करियर रिकॉर्ड 1-3 का है.

भारत के लिए बड़ा झटका, डेनमार्क ओपन के पहले दौर में बाहर हुईं पीवी सिंधु..

इससे पहले, टूर्नामेंट का पहला दिन भारत के लिए मिश्रित सफलता वाला रहा. रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु जहां पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं, वहीं साइना नेहवाल को जीत हासिल हुई. पुरुष एकल में समीर वर्मा विजयी आगाज करने में सफल रहे, लेकिन मिश्रित युगल में अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाइराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. साइना ने महिला एकल के पहले दौर के मैच में हांगकांग की चेयुंग नगान यी को कड़े संघर्ष के बाद 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी थी. उधर, महिला वर्ग में भारत की शीर्ष शटलर और टूर्नामेंट में तीसरी सीड सिंधु को अमेरिका की बीवन झांग ने 56 मिनट में 21-17 16-21 21-18 से पराजित कर दिया था.

वीडियो: साइना ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

पुरुष वर्ग में समीर वर्मा  ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में शी यूकी को कड़े मुकाबले में 21-17,21-18 से मात दी थी. यह मैच 44 मिनट तक चला. अश्विनी और सात्विक की जोड़ी को मिश्रित युगल वर्ग के पहले दौर के मैच में दक्षिण कोरिया के जाए सेयुंग और युजुंग चाए की जोड़ी ने 21-17,21-18 से मात दी. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: