विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2018

Badminton: भारत के लिए बड़ा झटका, डेनमार्क ओपन के पहले दौर में बाहर हुईं पीवी सिंधु..

Badminton: भारत के लिए बड़ा झटका, डेनमार्क ओपन के पहले दौर में बाहर हुईं पीवी सिंधु..
पीवी सिंधु को बीवन झांग के हाथों 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा (फाइल फोटो)
ओडेन्से (डेनमार्क):

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में बाहर होना पड़ा है. सिंधु मंगलवार को यहां अमेरिका की बीवन झांग से हारकर बाहर हो गईं. तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु को 56 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा. यहां लगातार तीसरा अवसर है जबकि सिंधु को झांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अमेरिकी शटलर ने इस साल फरवरी में इंडियन ओपन के फाइनल में भी सिंधु को हराया था.

Badminton: सौरभ वर्मा की बड़ी कामयाबी, नीदरलैंड्स ओपन खिताब जीता...

इस जीत के बाद अमेरिकी खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 3-2 का कर लिया है.भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17-21 से हारने के बाद दूसरे गेम में अच्छी वापसी की. सिंधु ने दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम किया. हालांकि तीसरे गेम में सिधु अपना लय कायम नहीं रख पाईं और 18-21 से गेम तथा मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं.

वीडियो: वर्ल्‍ड बैडमिंटन में मेडल जीतकर लौटीं पीवी सिंधु

रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु जकार्ता एशियाई खेलों में रजत पदक हासिल करने के बाद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. वह जापान ओपन में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं जहां उन्हें गाओ फैंगजी ने हराया. यही नहीं, चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें चीन की चेन युफेई से हार झेलनी पड़ी थी. भारत की एक अन्‍य स्‍टार खिलाड़ी साइना नेहवाल  का सामना हांगकांग की चेयुंग नगान यी से होगा. पुरुष एकल में विश्व में छठे नंबर के किदाम्बी श्रीकांत पर भारतीय उम्मीदें टिकी रहेंगी. उन्हें टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता दी गई हैं. श्रीकांत का सामना डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिनगस से होगा जबकि बीसाई प्रणीत चीन के हुआ युक्सियांग का सामना करेंगे. एक अन्य भारतीय समीर वर्मा को हालांकि पहले दौर में ही चीन के तीसरे वरीय शी युक्वी की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. एचएस प्रणय को भी कोरिया के छठी वरीयता प्राप्त सोन वान हो से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है. एम्सटर्डम में अपना पासपोर्ट गंवाने के बाद भारत सरकार से मदद मांगने वाले पारुपल्ली कश्यप पुरुष एकल ड्रॉ में शामिल नहीं हैं. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: