Badminton: साइना नेहवाल और श्रीकांत आल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के अगले दौर में, समीर वर्मा हारे

Badminton: साइना नेहवाल और श्रीकांत आल इंग्‍लैंड चैंपियनशिप के अगले दौर में, समीर वर्मा हारे

Saina Nehwal ने पहले दौर के मैच में क्रिस्टी गिलमर को 21-17, 21-18 से हराया

खास बातें

  • साइना ने दी स्विट्जरलैंड की क्रिस्‍टी गिलमर को मात
  • किदांबी श्रीकांत ने फ्रांस के लेवेरडेज का हराया
  • समीर वर्मा को डेनमार्क के एक्सेल्सन ने शिकस्‍त दी
बर्मिंघम:

भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal)और किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikant)ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है. हालांकि पुरुष वर्ग में समीर वर्मा (Sameer Verma) और पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्ड़ी की जोड़ी को निराशा हाथ लगी. हार के साथ ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए. महिला वर्ग में देश की नंबर एक खिलाड़ी पीवी सिंधु पहले दौर में अपना मैच हारकर बाहर हो चुकी हैं.साइना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर की बाधा सीधे गेम में पार की. उन्‍होंने स्विट्जरलैंड की क्रिस्टी गिलमर को 21-17, 21-18 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उधर, श्रीकांत ने पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज को 21-13, 21-11 से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई.

Badminton: पीवी सिंधु को हरा साइना नेहवाल फिर बनी राष्ट्रीय चैंपियन

Badminton: जब साइना नेहवाल ने कोर्ट को बताया खराब, खेलने से इनकार किया..


प्री-क्वार्टर फाइनल में साइना (Saina Nehwal) का सामना डेनमार्क की लाइन होमार्क काजेएरस्फेल्डट से होगा जिन्होंने चीन की काई यानयान को 25-23, 21-15 से हराया. श्रीकांत का मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा. क्रिस्टी ने दक्षिण कोरिया के ली डोंग केयुन को 21-16, 21-19 से हराया. पुरुष एकल वर्ग के एक और मुकाबले में समीर वर्मा को दिग्गज खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेल्सन के हाथों 21-16, 18-21,14-21 से मात खानी पड़ी. पुरुष युगल वर्ग में मनु और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को चीन के ओयु जुआनयी और रेन जियांगयू ने 21-19, 16-21, 21-14 से मात दी.

महिला युगल वर्ग में भी भारत की अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को जापान के शिहो टानाका और कोहारू योनेमोटो ने हरा दिया. जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 16-21, 28-26, 21-16 से शिकस्त दी. मिश्रित युगल में भी भारत को जीत नसीब नहीं हुई. प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चांग टाक चिंग और विंग युंग की जोड़ी ने 23-21, 21-17 से हराया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: जब साइना नेहवाल ने पीएम मोदी का भेंट किया बैडमिंटन रैकेट