विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2019

अभिनव बिंद्रा ने वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को लेकर दिया बड़ा बयान

अभिनव बिंद्रा ने वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु को लेकर दिया बड़ा बयान
अभिवन बिंद्रा की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंधु ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता था स्वर्ण
ओकुहारा को दी थी सीधे गेमों में 21-7 व 21-7 से मात
वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वालीं पहली खिलाड़ी बनीं थीं
नई दिल्ली:

भारत को एकल स्पर्धा में ओलम्पिक में स्वर्ण पदक दिलाने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने कहा है कि हाल ही में विश्व बैडमिंटन चैम्पियन बनी भारत की पी.वी. सिंधु ओलम्पिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत सकती हैं. अभिवन बिंद्रा ने खुद साल 2008 में बीजिंग ओलिंपिक में सोने पर निशाना लगाया<और अब इस दिग्गज को सिंधु में सोना जीतने की संभावना नजर दिखाई दी है.

यह भी पढ़ें: सहवाग ने जीत का श्रेय गेंदबाजी यूनिट को दिया, रोहित-विराट विवाद पर कही यह बात

सिंधु ने रविवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में खेली गई विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हरा इतिहास रचा. सिंधु विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: अगर बेन स्टोक्स का यह छक्का नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा, हमेशा याद रहेगा, VIDEO

बिंद्रा ने ट्वीट किया, "विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है. यह भारत के लिए बेहतरीन दिन. मैं आश्वस्त हूं कि इससे सिंधु को विश्वास मिला होगा कि वह टोक्यो में भी स्वर्ण पदक जीत सकती हैं। मैं उन्हें और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं." 

यह भी पढ़ें:  धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों की राय जान लीजिए. 

रियो ओलिंपिक-2016 और विश्व चैम्पियनशिप-2018 के फाइनल में सिंधु को मात दे रजत पदक तक रोकने वाली स्पेन की कैरोलिना मारिन ने ट्वीट किया, "आप पर गर्व है. आप वकाई में सोना हो"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: