World Athletics Championship: कुछ ऐसे Jabir Pillyalil पहुंचे बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में

World Athletics Championship: कुछ ऐसे Jabir Pillyalil पहुंचे बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में

Jabir Pillyalil पर आगे भी निगाहें लगी रहेंगी

खास बातें

  • जबीर हीट-3 में तीसरे पायदान पर रहे
  • जबीर ने 49.62 सेकेंड का समय निकाला
  • नॉर्वे के क्रेस्टन वॉरहोल्म 49.27 सेकेंड के साथ पहले नंबर पर रहे
दोहा:

भारत के जबीर मदारी पिलयालिल (Jabir Pillyalil finishes 3rd ) ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championship) में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जबीर हीट-3 में तीसरे पायदान पर रहे और सेमीफाइनल में प्रवेश किया. शुक्रवार को हुई हीट में जबीर ने 49.62 सेकेंड का समय निकाला और कुल 39 खिलाड़ियों में से 11वें पायादन पर रहे. सेमीफाइनल रेस शनिवार को होगी.

यह भी पढ़ें:  आप Sachin Tendulkar का यह प्रैक्टिस का तरीका देखकर हैरान रह जाएंगे, VIDEO

ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने बाधा दौड़ के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. साल 2007 में ओसाका में हुए विश्व चैम्पियनशिप में जोसफ अब्राहम ने 49.64 सेकेंड का समय निकालते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. 


यह भी पढ़ें:  ...तो Rohit Sharma को टी20 में कप्तान बना देना चाहिए, Yuvraj Singh ने कहा

इस बीच, नॉर्वे के क्रेस्टन वॉरहोल्म 49.27 सेकेंड के साथ पहले और आयरलैंड के थॉमस वार 49.41 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

VIDEO: कुछ दिन पहले पीवी सिंधु ने एनडीटीवी के साथ खास बात की थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत के एक अन्य खिलाड़ी ध्रुवन अय्यासामी सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। वह हीट-5 में 50.55 सेकेंड के साथ 27वें पायदान पर रहे.