
जुलाई महीने में टीम इंडिया (Team India) की वर्ल्ड कप (World Cup) से विदाई के बाद एकदम से मानों किसी ने विवादों के गुब्बारे को ऑलपिन से बर्स्ट कर दिया था. रोहित के साथ विवाद..और चर्चा अलग-अलग फॉर्मेटों मे अलग-अलग कप्तान बनाने को लेकर भी थी. विराट ने एकदम से ही अपने ब्रेक के प्रोग्राम को कैंसिल कर यह सुनिश्चित किया कि वह इसके बिल्कुल भी पक्षधर नहीं हैं. बहरहाल, यह चर्चा अब फिर से उभर कर सामने आई है. और इस चर्चा को फिर से गरम करने वाले हैं युवराज सिंह (Yuvraj Singh).हाल ही में युवराज सिंह ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी. और जब सवाल टी20 में अलग कप्तान होने पर किया गया, तो युवराज (Yuvraj Singh) ने बहुत ही साफगोई के साथ अपनी राय सामने रखी.
#ThisDayThatYear
— R A T N I $ H (@LoyalSachinFan) September 22, 2019
Vintage Yuvraj Singh just stand & deliver _/\_
One of my most fav T20I inning ever. Relive the perfect childhood memories. @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/LDmu9Lg9IL
यह भी पढ़ें: Yuvraj Singh ने Rishabh Pant के मामले में टीम इंडिया मैनेजमेंट को दी यह नसीहत..
युवराज ने कहा कि क्रिकेट में पहले दो ही फॉर्मेट हुआ करते थे. टेस्ट और वनडे. ऐसे में टीम का एक कप्तान होना एक सटीक बात थी, लेकिन अब फॉर्मेट तीन हैं और क्रिकेट भी बहुत ज्यादा खेली जा रही है. कप्तान पर ऐसे में बहुत ज्यादा वर्कलोड है और विराट भी अपवाद नहीं है. ऐसे में अगर विराट खुद पर जरूरत से ज्यादा बोझ महसूस कर रहे हैं, तो किसी और शख्स को टी20 में बतौर कप्तान आजमाना चाहिए. रोहित बहुत ही सफलत कप्तान रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के लिए बड़ी राहत, घरेलू हिंसा का मामला बंद
युवराज ने कहा कि वास्तव में मैं नहीं जानता. यह बीसीसीआई और सेलेक्टरों को ही तय करना है कि विराट कोहली कितना वर्कलोड वहन कर सकते हैं. क्या उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में किसी और शख्स को आजमाना चाहिए? यह पूरी तरह से इस पर निर्भर करता है कि वे किसी तरह भविष्य में आगे बढ़ना चाहते हैं. विराट टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. अब उनके वर्कलोड को कैसे नियंत्रित करना है, यह पूरी तरह से टीम मैनेजमें पर निभर्र करता है,
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
बता दें कि बतौर कप्तान आईपीएल में रोहित का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में मुंबई ने चार खिताब जीते हैं. और यह बात उन्हें आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं