Athletics: केन्या की ब्रिगिड कोसगेई ने शिकागो मैराथन में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Athletics: केन्या की ब्रिगिड कोसगेई ने शिकागो मैराथन में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Brigid Kosgei ने शिकागो मैराथन दो घंटे 14 मिनट और चार सेकेंड में पूरी की

शिकागो:

Chicago Marathon: केन्या की दिग्गज महिला धावक ब्रिगिड कोसगेई (Brigid Kosgei)ने शिकागो मैराथन (Chicago Marathon)में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोसगेई ने दो घंटे 14 मिनट और चार सेकेंड में रेस पूरी की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसारए कोसगेई ने रविवार को पिछले वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक मिनट तेज समय निकाला. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाउला रैडक्लिफ के नाम था, जो उन्होंने 2003 लंदन मैराथन में दो घंटे 15 मिनट और 25 सेकेंड का समय निलकालकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनाया था.

World Athletics Championship: भारतीय टीम को फाइनल में मिला 7वां स्थान, इस गलती से पड़ा फर्क

कोसगेई ने कहा, " जब मैं दौड रही थी तो मुझे लगा कि मेरा शरीर दौड़ रहा है और बस दौड़ रहा है. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी." कोसगेई के हमवतन दिग्गज धावक इलियुद किपचोगे हाल में दो घंटे से कम समय में मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक बने हैं. 34 साल के किपचोगे ने विएना मैराथन में एक घंटे 59 मिनट और 40 सेकेंड में मैराथन पूरा किया. हालांकि यह आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि यह ओपन मैराथन नहीं था.


वीडियो: टोक्यो में गोल्ड जीतना है एमसी मैरीकॉम का सपना

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)