Advertisement
Advertisement

किंग्स XI पंजाब vs सनराइज़र्स हैदराबाद, Match 43 Commentary, Live Updates

पंजाब vs हैदराबाद, 2020 - T20 Live Commentary

किंग्स XI पंजाब vs सनराइज़र्स हैदराबाद स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
Match 43, दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई , Oct 24, 2020
किंग्स XI पंजाब किंग्स XI पंजाब
126/7 (20.0/20)
सनराइज़र्स हैदराबाद सनराइज़र्स हैदराबाद
114 (19.5/20)
किंग्स XI पंजाब ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    क्रिस जॉर्डन
    7(12)&3/17(4)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको सुपर शनिवार का मुकाबला जहाँ पहले मुकाबले कोलकाता ने दिल्ली को 59 रनों से हरा दिया| तो दूसरे मैच में पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में पांचवां नंबर पर अपना कब्ज़ा कर लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात सुपर संडे के डबल हेडर मुकाबले के साथ जहाँ पहला मुकाबला दोपहर 3.30 बजे बैंगलोर और चेन्नई के बीच दुबई के मैदान पर होगा| जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7.30 बजे राजस्थान और मुंबई के बीच अबु धाबी के ग्राउंड पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ द मैच का इनाम क्रिस जॉर्डन को दिया गया| उसके बाद जॉर्डन ने बात करते हुए कहा कि मैं काफ़ी ख़ुश हूँ कि पिछले कुछ मुकाबले में मैं टीम का हिस्सा नही था| लेकिन आज जैसे ही मुझे मौका मिला मैंने उसका पूरा फ़ायदा उठाया|
मैच जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने बताया कि मुझे काफ़ी ख़ुशी हो रही है कि हमने 127 रनों के छोटे टोटल को डिफेंड कर लिया| मुझे शुरुआत में लगा की हम मुकाबले में काफी पीछे रह गए क्योंकि जिस तरह से डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्सटो ने शुरुआत किया था| उससे मुकाबला काफ़ी हद तक हैदराबाद के पक्ष में था| लेकिन मैं तारीफ़ करता हूँ जॉर्डन,अर्शदीप और मुरुगन अश्विन का जिस तरह से इन सभी ने गेंदबाज़ी किया वो जीत का एक अहम हिस्सा है|
मैच गंवाकर बात करने आए हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने बताया कि हमने पॉवर प्ले में तो अच्छा शुरुआत दिया था| लेकिन जैसे ही पहली विकेट गिरा उसके बाद हमारे बल्लेबाजों ने साझेदारी नही बनाया| जिसके कारण एक के बाद एक विकेट गिरता चला गया| जाते-जाते वॉर्नर ने कहा कि अब हमारी नज़र आने वाले मुकाबले पर होगी के उसे जीतकर प्ले ऑफ़ की रेस में बने रहे|
क्रिस जॉर्डन (4-0-17-3) की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों से शिकस्त दे दी| 127 रनों के छोटे से लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई हैदराबाद की टीम ने शुरुआत तो लाजवाब रही| पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 56 रन जोड़े| लेकिन बड़ा हिट लगाते हुए डेविड वॉर्नर 35 रन पर आउट हो गए| उनके आउट होने के ठीक बाद जॉनी बेयर्सटो (19) ने भी स्वीप लगाने का मन बनाया और एम अश्विन का शिकार बन गए| फिर बल्लेबाज़ी करने आए अब्दुल समद (7) ने बड़ा शॉट लगाने का इरादा किया और जॉर्डन के शानदार कैच के कारण आउट हो गए| हालाँकि मनीष पांडे (15) ने कुछ देर क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाज़ी किया और अपने टीम को 100 तक पहुँचाया| लेकिन बाउंड्री लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| उनके पवेलियन लौटने के बाद विकेट का सिलसिला जारी रहा| विजय (26) तो जेसन होल्डर 5 रन ही बना सके और अपना विकेट क्रिस जॉर्डन को दे बैठे| लास्ट में हैदराबाद के 5 बल्लेबाजों ने मिलकर 3 रन ही बनाया| जिसके कारण वो मुकाबले को गँवा बैठे| 126 रनों के टोटल को डिफेंड करने मैदान पर आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ रहे रवी बिश्नोई (4-0-13-1) जिन्होंने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खडी कर दिया| उनका साथ देते हुए क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट अपने नाम किया| वहीँ मुरुगन आश्विन और मोहम्मद शमी के हाथ 1-1 सफ़लता लगी| जिसके बाद पंजाब ने मुकाबले को 12 रनों से अपने नाम कर लिया|
19.5
W
अर्शदीप सिंह To खलील अहमद OUT!
आउट!!! रन आउट!!! एक और डॉट बॉल और इसी के साथ मुकाबला पूरी तरह से टीम बिखर गई और ऑल आउट भी हो गई| पंजाब ने 12 रनों से जीत लिया मुकाबला और दो अंक हासिल किये|
19.4
0
अर्शदीप सिंह To खलील अहमद
पॉइंट की तरफ खेला, गैप नहीं मिल पाया| 2 गेंद 13 रनों की दरकार|
19.3
W
अर्शदीप सिंह To प्रियम गर्ग OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट!! 3 गेंद 13 रनों की दरकार| एक और विकेट मुकाबला पूरी तरह से पंजाब के पाले में चला गया| छोटी लेंथ की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया और अब हैदराबाद के लिए मुकाबला समाप्त होता हुआ| पुल किया था मिड ऑन की तरफ और फील्डर ने डाईव लगाकर कैच पकड़ा|
19.2
W
अर्शदीप सिंह To संदीप शर्मा OUT!
आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट!! 4 गेंद 13 रनों की दरकार| धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| पुल कर दिया था गेंद को लेकिन सही से बल्ले पर आई नहीं गेंद| घेरे के अंदर ही हवा में रह गई गेंद और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 114/8
19.1
1
अर्शदीप सिंह To प्रियम गर्ग
लेग साइड पर गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
ओवर की समाप्ति 19 : 113/7
3 रन
  • 118.1
  • 118.2
  • W 18.3
  • W 18.4
  • 118.5
  • 018.6
स. शर्मा
0 (1)
प. गर्ग
2 (3)
क. जॉर्डन
4-0-17-3
18.6
0
क्रिस जॉर्डन To संदीप शर्मा
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 6 गेंद 14 रनों की दरकार| मुकाबला फंस गया|
18.5
1
क्रिस जॉर्डन To प्रियम गर्ग
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|
खलील अहमद बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
18.4
W
क्रिस जॉर्डन To राशिद ख़ान OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! हैट्रिक पर क्रिस जॉर्डन!!! पंजाब मुकाबले को अपनी पकड़ में करती हुई यहाँ पर| राशिद ख़ान बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल फील्डर निकोलस पूरन पीछे मौजूद पूरन ने किया आसान सा कैच| 112/7 हैदराबाद|
राशिद ख़ान बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
18.3
W
क्रिस जॉर्डन To जेसन होल्डर OUT!
आउट!!! कैच आउट!! एक और बाबी मछली जाल में फंसती हुई| ग़लत समय पर होल्डर भी अपना विकेट गंवा बैठे| मंदीप ने कवर्स पर कोई ग़लती नहीं की और एक आसान सा कैच लपक लिया| 9 गेंद 15 रनों की दरकार, मुकाबला फंस गया है अब तो यहाँ पर| क्या यहाँ पर एक और सुपर ओवर होगा? 112/6, 15 रनों की दरकार|
18.2
1
क्रिस जॉर्डन To प्रियम गर्ग
एक और सिंगल!! आगे डाली गई गेंद को ड्राइव करते हुए एक रन पूरा किया|
18.1
1
क्रिस जॉर्डन To जेसन होल्डर
जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला| 11 गेंद 16 रनों की दरकार|
ओवर की समाप्ति 18 : 110/5
3 रन
  • 017.1
  • 117.2
  • 117.3
  • 117.4
  • W 17.5
  • 017.6
प. गर्ग
0 (1)
ज. होल्डर
4 (6)
अ. सिंह
3-0-22-1
17.6
0
अर्शदीप सिंह To प्रियम गर्ग
डॉट बॉल के साथ हुई अर्शदीप के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| क्या कमाल का ओवर देखने को मिला है यहाँ पर| 12 गेंद 17 रनों की दरकार|
प्रियम गर्ग बल्लेबाज़ी करने आए...
17.5
W
अर्शदीप सिंह To विजय शंकर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और अहम् मौके पर गिर गई विकेट!!! अर्शदीप ने टीम को एक बार फिर से मुकाबले में ऊपर की तरफ ला दिया है| गुड लेंथ से अंदर आती गेंद को पंच करने गए थे लेकिन उछाल से बीट हुए और बल्ले का बाहरी किनारा देते हुए कीपर के हाथों में कैच थमा बैठे| क्या यहाँ से टर्निंग पॉइंट होगा? 13 गेंद 17 रनों की दरकार|
17.4
1
अर्शदीप सिंह To जेसन होल्डर
ओह!!! ये काफी जोर से लगी होगी गेंद शंकर को यहाँ पर| थोर सीधा जाकर उनके हेलमेट पर लगा और बल्ला छोड़कर उन्होंने हेलमेट को पकड़ लिया| उम्मीद करते हैं कि उनकी ये चोट अधिक गंभीर ना हो|
17.3
1
अर्शदीप सिंह To विजय शंकर
इस बार सिंगल मिल पायेगा क्योंकि पैड्स पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| 15 गेंद 18 रनों की दरकार|
17.2
1
अर्शदीप सिंह To जेसन होल्डर
पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|
17.1
0
अर्शदीप सिंह To जेसन होल्डर
लेंथ बॉल!! अंदर की तरफ आई गेंद जिसे पुल करने गए होल्डर!! गेंद की लाइन से चूक गए और शरीर पर खा बैठे गेंद|
ओवर की समाप्ति 17 : 107/4
8 रन
  • 1 WD 16.1
  • W 16.1
  • 016.2
  • 116.3
  • 116.4
  • 116.5
  • 416.6
व. शंकर
25 (25)
ज. होल्डर
2 (3)
क. जॉर्डन
3-0-14-1
16.6
4
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने| गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 18 गेंद 20 रनों की दरकार|
16.5
1
क्रिस जॉर्डन To जेसन होल्डर
एक और छोटी लेंथ की गेंद जिसे कट करते हुए रन पूरा किया|
16.4
1
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
एक और सिंगल!! कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को और सिंगल हासिल किया|
16.3
1
क्रिस जॉर्डन To जेसन होल्डर
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच कर दिया और सिंगल हासिल किया|
16.2
0
क्रिस जॉर्डन To जेसन होल्डर
विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड तो किया लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद|
16.1
W
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे OUT!
आउट!!! कैच आउट!! सूचित द्वारा कमाल का कैच, छक्के को कैच में तब्दील किया और एक अहम मौके पर विकेट हासिल किया| गेंद में पुन्जबा की वापसी होती हुई| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ मारा था| गेंद हवा में गई थी और सामने की तरफ छह रनों के लिए जा रही थी कि बीच में सूचित आये और सीमा रेखा के ठीक पहले छलांग लगाते हुए कैच पकड़ते हुए सबको चौंका दिया| 100/4 हैदराबाद|
16.1
1WD
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
वाइड के साथ ओवर की शुरुआत की है| लेग स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाल बैठे थे गेंद|
क्रिस जॉर्डन गेंदबाज़ी के लिए आये, 24 गेंद 28 रनों की दरकार...
ओवर की समाप्ति 16 : 99/3
2 रन
  • 115.1
  • 015.2
  • 115.3
  • 015.4
  • 015.5
  • 015.6
व. शंकर
20 (23)
म. पांडे
15 (28)
र. बिश्नोई
4-0-13-1
15.6
0
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार गुगली थी जिसे कट कर दिया था लेकिन गैप नहीं मिला|
15.5
0
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
एक और बार टर्न से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| स्वीप करने गए थे बल्लेबाज़ लेकिन बीट हुए|
15.4
0
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
टर्न के साथ गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया, रन नहीं हुआ|
15.3
1
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
ड्राइव किया लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में गेंद को एक रन के लिए|
15.2
0
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
15.1
1
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
आगे की गेंद को सीधे बल्ले से खेलते हुए रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 15 : 97/3
8 रन
  • 114.1
  • 114.2
  • 014.3
  • 114.4
  • 414.5
  • 114.6
व. शंकर
19 (19)
म. पांडे
14 (26)
अ. सिंह
2-0-19-0
14.6
1
अर्शदीप सिंह To विजय शंकर
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| एक बार फिर से कवर्स की तरफ गेंद को खेला और रन पूरा किया| 30 गेंद 30 रनों की दरकार|
14.5
4
अर्शदीप सिंह To विजय शंकर
चौका!! आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोल दिया और थर्ड मैन की दिशा से बाउंड्री हासिल कर ली| जिसकी दरकार थी वो शंकर के बल्ले से आ चुका है|
14.4
1
अर्शदीप सिंह To मनीष पांडे
विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया और चार रन हासिल किया|
14.3
0
अर्शदीप सिंह To मनीष पांडे
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
14.2
1
अर्शदीप सिंह To विजय शंकर
एक और फुल लेंथ की गेंद, इस बार शंकर ने उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया, रन मिल गया|
14.1
1
अर्शदीप सिंह To मनीष पांडे
फुल लेंथ की गेंद को सामने की तरफ मनीष ने पुश कर दिया एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 14 : 89/3
10 रन
  • 413.1
  • 013.2
  • 113.3
  • 013.4
  • 113.5
  • 413.6
व. शंकर
13 (16)
म. पांडे
12 (23)
म. अश्विन
4-0-27-1
13.6
4
मुरुगन अश्विन To विजय शंकर
चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ के सर की ऊपर से खेला| बॉल तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
13.5
1
मुरुगन अश्विन To मनीष पांडे
लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए सिंगल लिया|
13.4
0
मुरुगन अश्विन To मनीष पांडे
ऑफ स्टंप की बॉल को शॉट कवर्स की ओर पुश किया रन नही आया|
13.3
1
मुरुगन अश्विन To विजय शंकर
पॉइंट की ओर कट करते हुए शंकर ने सिंगल लिया|
13.2
0
मुरुगन अश्विन To विजय शंकर
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
13.1
4
मुरुगन अश्विन To विजय शंकर
चौका!!! आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंद तेज़ी से गई सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
ओवर की समाप्ति 13 : 79/3
2 रन
  • 012.1
  • 012.2
  • 112.3
  • 012.4
  • 112.5
  • 012.6
म. पांडे
11 (21)
व. शंकर
4 (12)
क. जॉर्डन
2-0-6-0
12.6
0
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
12.5
1
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
12.4
0
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
मिड ऑफ की ओर पंच किया रन नही हुआ|
12.3
1
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
डायरेक्ट हिट!!! लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए सिंगल के लिए भागे| फील्डर मैक्सवेल पीछे मौजूद| मैक्सवेल ने बॉल उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया| अम्पायर ने किया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पाता लगा की जब बॉल स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया अम्पायर का फ़ैसला|
रन आउट की बड़ी अपनी अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा...
12.2
0
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
12.1
0
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 12 : 77/3
3 रन
  • 011.1
  • 011.2
  • 111.3
  • 111.4
  • 111.5
  • 011.6
व. शंकर
3 (10)
म. पांडे
10 (17)
र. बिश्नोई
3-0-11-1
11.6
0
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
11.5
1
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए 1 रन लिया|
11.4
1
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
कवर्स की ओर पंच करते हुए 1 रन पूरा किया|
11.3
1
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
लॉन्ग ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन हासिल किया|
11.2
0
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
ऊपर डाली हुई लेग स्पिन बॉल को मिड ऑन की तरफ पुश किया रन नही आया|
11.1
0
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया रन नही हो सका|
रवी बिश्नोई को एक बार फिर से गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 11 : 74/3
4 रन
  • 110.1
  • 010.2
  • 010.3
  • 010.4
  • 1 WD 10.5
  • 110.5
  • 110.6
म. पांडे
8 (13)
व. शंकर
2 (8)
क. जॉर्डन
1-0-4-0
10.6
1
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया था| 54 गेंद 53 रनों की दरकार|
10.5
1
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया एक रन के लिए|
10.5
1WD
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
10.4
0
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेल दिया लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|
10.3
0
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
10.2
0
क्रिस जॉर्डन To विजय शंकर
एक और बार पंच शॉट का इस्तेमाल किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
10.1
1
क्रिस जॉर्डन To मनीष पांडे
बैकफुट से गेंद को पंच कर दिया एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 10 : 70/3
3 रन
  • 09.1
  • 19.2
  • 09.3
  • 09.4
  • 19.5
  • 19.6
म. पांडे
6 (11)
व. शंकर
1 (4)
र. बिश्नोई
2-0-8-1
9.6
1
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की ओर फ्लेके करते हुए सिंगल पूरा किया| हैदराबाद को 60 गेंदों में 5.7 प्रति ओवर की दर से 57 रन चाहिए|
9.5
1
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
9.4
0
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया फील्डर के पास गई बॉल रन नही आया|
9.3
0
रवि बिश्नोई To विजय शंकर
विकेट लाइन की बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
9.2
1
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
फुल लेंथ की बॉल को लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
9.1
0
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया रन नही हो सका|
ओवर की समाप्ति 9 : 67/3
6 रन
  • 48.1
  • 18.2
  • 08.3
  • 18.4
  • W 8.5
  • 08.6
व. शंकर
0 (1)
म. पांडे
4 (8)
म. शमी
4-0-34-1
8.6
0
मोहम्मद शमी To विजय शंकर
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन गैप नहीं मिला| डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| 9 ओवर के बाद 67/3 हैदराबाद, लक्ष्य से 60 रन दूर|
विजय शंकर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
टाइम आउट का इशारा अम्पायर दवारा| 8.5 ओवर की समाप्ति के बाद 67/3 हैदराबाद| पंजाब ने 11 रनों के भीतर 3 बड़े विकेट को हासिल करते हुए मुकाबले में वापसी कर लिया है| हैदराबाद को मैच जीतने के लिए एक साझेदारी की होगी दरकार...
8.5
W
मोहम्मद शमी To अब्दुल समद OUT!
आउट!! कैच आउट!!! लाजवाब कैच क्रिस जॉर्डन का मिड ऑफ़ पर| पूरी तरह से हवा में छलांग लगते हुए कैच को लपका मानो कोई पंछी अपने पर फैलाए उड़ रहा हो| 7 रन बनाकर समद लौटे पवेलियन| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से मारने गए| गेंद हवा में गई और फील्डर ने वहां पर छलांग लगाते हुए एक बेहतरीन कैच पकड़ा| 67/3 हैदराबाद, लक्ष्य से 60 रन दूर|
8.4
1
मोहम्मद शमी To मनीष पांडे
एक बार फिर से गेंद को बैकफुट से पंच कर दिया और गैप से रन हासिल किया|
8.3
0
मोहम्मद शमी To मनीष पांडे
बेहतरीन यॉर्कर शमी द्वारा जिसे ब्लॉक कर दिया और सम्मान दिया|
8.2
1
मोहम्मद शमी To अब्दुल समद
गुड लेंथ की गेंद को बैकफुट से पंच करते हुए एक रन हासिल किया|
8.1
4
मोहम्मद शमी To अब्दुल समद
शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी के लिए वापिस आये...
ओवर की समाप्ति 8 : 61/2
4 रन
  • 17.1
  • W 7.2
  • 17.3
  • 17.4
  • 17.5
  • 07.6
म. पांडे
3 (6)
अ. समद
2 (2)
म. अश्विन
3-0-17-1
7.6
0
मुरुगन अश्विन To मनीष पांडे
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की बॉल को पनिश पांडे ने सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही पीच किया| 8 ओवर की के बाद 61/2 हैदराबाद|
7.5
1
मुरुगन अश्विन To अब्दुल समद
कवर्स की ओर पंच करते हुए 1 रन निकला|
7.4
1
मुरुगन अश्विन To मनीष पांडे
ऊपर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर पुश किया 1 रन आया|
7.3
1
मुरुगन अश्विन To अब्दुल समद
मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|
अब्दुल समद बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
7.2
W
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो OUT!
बोल्ड!!!! क्लीन बोल्ड!!! यहाँ पर पंजाब को मिली दूसरी बड़ी सफ़लता| हैदराबाद के दोनों सलामी बल्लेबाज़ी पवेलियन वापास जाते हुए| जॉनी बेयर्सटो 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे| मुरुगन ने किया अपना पहला शिकार| लेग स्टंप पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर जाकर जॉनी स्वीप लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ| बॉल सीधे लेग स्टंप्स को जा लगी| पंजाब मुकाबले में वापसी करती हुई| 58/2 हैदराबाद|
7.1
1
मुरुगन अश्विन To मनीष पांडे
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया 1 रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 7 : 57/1
5 रन
  • 46.1
  • W 6.2
  • 06.3
  • 06.4
  • 16.5
  • 06.6
ज. बेयर्सटो
19 (19)
म. पांडे
1 (3)
र. बिश्नोई
1-0-5-1
6.6
0
रवि बिश्नोई To जॉनी बेयर्सटो
नॉट आउट!!! पंजाब का रिव्यु हुआ असफल| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ बेयर्सटो| पिचिंग आउट साइड ऑफ़ की वजह से एलबीडबल्यू होने से बच गए| गुगली थी जिसे पढ़ नहीं पाए और डिफेंड करने गए| टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़| पिछले पैड्स पर जा लगी गेंद जिसके बाद रिव्यु लिया गया| अम्पायर सहमत नहीं थे इसलिए थर्ड अम्पायर के पास गए| रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद विकटों के काफी ऊपर से भी निकल रही थी इसलिए नॉट आउट दिए गए|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा| पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने लिया रिव्यु...
6.5
1
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
डिफेंड किया और पॉइंट की तरफ गई गेंद| रन का मौका बना और हासिल कर लिया|
6.4
0
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
बैकफुट से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला, गैप नहीं मिला|
6.3
0
रवि बिश्नोई To मनीष पांडे
एक और गुगली!! अंदर की तरफ आई, क्रॉस मारने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद|
पिछले मुकाबले के हीरो रहे मनीष पांडे बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...
6.2
W
रवि बिश्नोई To डेविड वॉर्नर OUT!
आउट!! कैच आउट!! पंजाब का रिव्यु हुआ सफल| 35 रन बनाकर आउट हुए वॉर्नर| रिवर्स स्वीप मारने गए थे बल्लेबाज़ वॉर्नर| टर्न से बीट हुए और गेंद सीधा कीपर के दस्तानों में गई थी जिसके बाद राहुल ने अपील की| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| राहुल काफी कॉंफिडेंट थे जिसके बाद उन्होंने रिव्यु लिया| थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा और और अल्ट्रा एज से पता चला कि गेंद ग्लव्स को लगकर गई थी| आउट करार दिए गए| 56/1 हैदराबाद, लक्ष्य से 71 रन दूर|
कैच की बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नकारा| पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने लिया रिव्यु...
6.1
4
रवि बिश्नोई To डेविड वॉर्नर
चौका!! एक और बार रिवर्स स्वीप देखने को मिला लेकिन इस बार वॉर्नर के बल्ले से आया चार रन| पूरी तरह से फील्ड से खेलते हुए दोनों बल्लेबाज़|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 6 ओवर के बाद 52 बिना किसी नुकसान के हैदराबाद| पंजाब को अभी भी अपने पहले विकेट की तालाश| यह पॉवर प्ले पूरी तरह से रहा डेविड एंड कंपनी के नाम| हैदराबाद को 84 गेंदों में 5.35 प्रति ओवर की दर से 75 रन चाहिए| पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने किया गेंदबाज़ी बे बदलाव रवी बिश्नोई को थमाई गई गेंद...
ओवर की समाप्ति 6 : 52/0
8 रन
  • 45.1
  • 45.2
  • 05.3
  • 05.4
  • 05.5
  • 05.6
ज. बेयर्सटो
19 (18)
ड. वॉर्नर
31 (18)
म. अश्विन
2-0-13-0
5.6
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 6 के बाद 52/0 हैदराबाद, लक्ष्य से फिलहाल 75 रन दूर|
5.5
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
गुगली!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद और पैड्स पर जा लगी|
5.4
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेल दिया|
5.3
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
एक और बार रिवर्स स्वीप का इसतेमाल करना चाहा लेकिन बीट हुए| पैड्स पर लगी गेंद और हलकी सी अपील हुई, अम्पायर सहमत नहीं|
5.2
4
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
पहले रिवर्स स्वीप दूसरा स्वीप!! ये उससे भी ज्यादा बेहतर| स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ मारा और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के बाहर निकल गई चार रनों के लिए|
5.1
4
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं बेयर्सटो जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सही लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 5 : 44/0
10 रन
  • 14.1
  • 04.2
  • 14.3
  • 44.4
  • 04.5
  • 44.6
ड. वॉर्नर
31 (18)
ज. बेयर्सटो
11 (12)
म. शमी
3-0-28-0
4.6
4
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
चौका!!! गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया डेविड वॉर्नर ने यहाँ पर| गैप में गई बॉल मिला चार रन|
4.5
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
4.4
4
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
चौका!!! छोटी लेंथ की बॉल को डेविड वॉर्नर ने पुल किया सामने की ओर| कोंग ऑन की दिशा में गई बॉल मिला चार रन|
4.3
1
मोहम्मद शमी To जॉनी बेयर्सटो
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुआ सिंगल लिया|
4.2
0
मोहम्मद शमी To जॉनी बेयर्सटो
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स को जा लगी|
4.1
1
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया 1 रन मिल गया|
ओवर की समाप्ति 4 : 34/0
5 रन
  • 13.1
  • 03.2
  • 03.3
  • 43.4
  • 03.5
  • 03.6
ज. बेयर्सटो
10 (10)
ड. वॉर्नर
22 (14)
म. अश्विन
1-0-5-0
3.6
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला, गैप नहीं मिला| 4 के बाद 34/0 हैदराबाद, लक्ष्य से 93 रन दूर|
3.5
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
3.4
4
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
बाहरी किनारा!! हवा में गेंद लेकिन स्लिप और कीपर के बीच से निकल गई थर्ड मैन बाउंड्री की तरफ चार रनों के लिए| कट करने गए थे बेयर्सटो और बाहरी किनारा लगा बैठे| स्लिप में गेल मौजूद थे लेकिन वो हिले तक नहीं|
3.3
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
टर्न से पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़ इस बार|
3.2
0
मुरुगन अश्विन To जॉनी बेयर्सटो
टर्न के साथ गेंद को लेग साइड पर खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
3.1
1
मुरुगन अश्विन To डेविड वॉर्नर
विकेट लाइन की गेंद को वॉर्नर ने स्वीप किया और रन हासिल किया|
ओवर की समाप्ति 3 : 29/0
7 रन
  • 02.1
  • 22.2
  • 12.3
  • 02.4
  • 02.5
  • 42.6
ज. बेयर्सटो
6 (5)
ड. वॉर्नर
21 (13)
म. शमी
2-0-18-0
2.6
4
मोहम्मद शमी To जॉनी बेयर्सटो
चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.5
0
मोहम्मद शमी To जॉनी बेयर्सटो
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर जे हाथ में गई बॉल रन नही बन सका|
2.4
0
मोहम्मद शमी To जॉनी बेयर्सटो
ऊपर डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया रन नही मिला|
2.3
1
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
पॉइंट की दिशा में कट करते हुए बल्लेबाज़ ने 1 रन अपने खाते में डाला|
2.2
2
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मिड ऑफ के ऊपर से खेला 2 रन मिला|
2.1
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेला| फील्डर के हाथ गई बॉल रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 2 : 22/0
11 रन
  • 11.1
  • 11.2
  • 1 WD 1.3
  • 11.3
  • 61.4
  • 01.5
  • 11.6
ड. वॉर्नर
18 (10)
ज. बेयर्सटो
2 (2)
अ. सिंह
1-0-11-0
1.6
1
अर्शदीप सिंह To डेविड वॉर्नर
गुड लेंथ पर डाली ही बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल| फाइन लेग की ओर गई 1 रन आया|
1.5
0
अर्शदीप सिंह To डेविड वॉर्नर
विलेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| टप्पा खाकर गेंद इनस्विंग होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए| बॉल थाई पैड्स को जा लगी|
1.4
6
अर्शदीप सिंह To डेविड वॉर्नर
छक्का!!! आगे डाली हुई बॉल को डेविड ने पैर को ज़मीन पर टिककर मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
1.3
1
अर्शदीप सिंह To जॉनी बेयर्सटो
गुड लेंथ पर डाली ही बॉल को मिड ऑफ की ओर खेलने गए बल्लेबाज़| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल| फाइन लेग की ओर गई 1 रन आया|
1.3
1WD
अर्शदीप सिंह To जॉनी बेयर्सटो
वाइड!!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.2
1
अर्शदीप सिंह To डेविड वॉर्नर
पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
1.1
1
अर्शदीप सिंह To जॉनी बेयर्सटो
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|
दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी करने आए...
ओवर की समाप्ति 1 : 11/0
11 रन
  • 20.1
  • 00.2
  • 1 WD 0.3
  • 00.3
  • 60.4
  • 00.5
  • 20.6
ड. वॉर्नर
10 (6)
ज. बेयर्सटो
0 (0)
म. शमी
1-0-11-0
0.6
2
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
0.5
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
मिड विकेट की ओर पुश किया| फील्डर के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|
0.4
6
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
छक्का!!! पहली बाउंड्री यहाँ पर हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर लगाते हुए| ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार समपर्क बॉल गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स|
0.3
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए| बल्ले पर नही आई गेंद पैड्स को सीधे जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने नकारा|
0.3
1WD
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
वाइड!!!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
0.2
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
0.1
2
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
दो रन के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए डेविड वॉर्नर ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 126 रनों को डिफेंड करने पंजाब की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयर्सटो के कंधो पर होगा| वहीँ पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...
मैच की जानकारी
  • स्थान दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम , दुबई
  • मौसम साफ़
  • टॉस सनराइज़र्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम किंग्स XI पंजाब ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 12 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच क्रिस जॉर्डन
  • अंपायर पॉल रोनाल्ड राईफल, अनिल दांडेकर, नितिन मेनन
  • रेफ़री जवागल श्रीनाथ
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement