Advertisement
Advertisement

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच Commentary, Live Updates

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, 2020 - ODI Live Commentary

भारत vs ऑस्ट्रेलिया स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच, सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट , Jan 17, 2020
भारत भारत
340/6 (50.0/50)
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया
304 (49.1/50)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    के एल राहुल
    80(52)
करो या मरो की स्थिति में भारत ने मारी बाज़ी| 1-1 से सीरीज़ कर ली बराबर| अब आपसे होगी मुलाकात जनवरी 19 को चिन्नास्वामी के मैदान पर जहाँ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
हर्षा भोगले से बात करते हुए कुलदीप यादव ने बताया कि हैं अब मेरी ऊँगलिया पहले से ठीक है| आगे उन्होंने गेंदबाज़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरे स्पेल कि पहले 6 ओवर में स्मिथ ने अच्छी बल्लेबाज़ी किया| लेकिन जैसे ही मुझे वापस गेंदबाज़ी के लिए बोला गया तो मैं सुचने लगा के अब इसे कैसे गेंदबाज़ी करना सही होगा लेकिन जैसे ही पहला गेंद डाला तो आत्मविश्वास काफी ऊपर आया| जिसके बाद मैंने स्मिथ को आउट कर दिया|
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार के एल राहुल को दिया गया| जिसे हासिल करने के बाद उन्होंने हर्षा भोगले से काफी सारी बातें की| इस दौरान बोले कि मैं अपनी इस पारी से काफी खुश हूँ खासकर तब जब मैं टीम के लिए अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाज़ी कर रहा| क्रीज़ पर आने के बाद मैंने विराट से बात की और पता चला कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है बस हमें समझदारी के साथ खेलते जाना है|
मुकाबला हारने के बाद हर्षा भोगले से बात करने आये ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने बताया कि हमने ऐसा सोचा नही था के पिच कुछ ऐसा खेल दिखाएगी| हमने पिच को देखते हुए ही पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था| लेकिन पहले पारी में ज़म्पा ने अच्छी गेंदबाज़ी किया जिसका मुझे ख़ुशी है| अब हम अपने तीसरे मुकाबले का इंतज़ार कर रहे है|
भारतीय कप्तान विराट कोहली से बात करते हुए हर्षा भोगले ने मुकाबले के बार में पूछा| इस दौरान कोहली ने अपनी बल्लेबाज़ी क्रम के बारे में भी बात की| उन्होंने कहा कि राहुल ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की है वो काबिले तारीफ़ है और उससे टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा बना हुआ है| धवन पर बोले कि उन्होंने शानदार वापसी की है और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दे रहे हैं| रोहित पर कहा कि उनका लेफ्ट कन्धा थोड़ा तकलीफ में दिखा लेकिन मैंने उनसे बात की और पता चला कि वो अगले मैच से पहले ठीक हो जायेंगे| भारतीय गेंदबाजों द्वारा यॉर्कर पर यॉर्कर डालने पर बोला कि देखकर काफी अच्छा लगा| जाते-जाते राहुल की कीपिंग की भी सराहना करते हुए गए विराट|
मोहम्मद शमी के शानदार गेंदबाज़ी के बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से शिकस्त देते हुए सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया| 341 रनों की बड़ी स्कोर को डिफेंड करने मैदान पर आई मेन इन ब्लू की शुरुआत काफी शानदार रही| भारत के कप्तान विराट कोहली ने कुल 5 गेंदबाज़ी का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने 3 विकेट हासिल किया| उनका साथ देते हुए रविन्द्र जडेजा, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया| वहीँ जसप्रीत बुम्राह के खाते में 1 विकेट गई| जिसके कारण भारत मुकाबले को अपने नाम कर सका| बहारहाल अब हमें चिन्नास्वामी में एक शानदार घमासान देखने को मिलेगा|
341 रन का पीछा करने मैदान पर आई ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नही रही|पहले मैच के हीरो रहे डेविड वॉर्नर (15) रन बनाकर पवेलियन लौट गए| वहीँ उनके दूसरे समाली बल्लेबाज़ आरोन फिंच (33) बनाकर जल्दी ही वापस लौट गए| हालांकि एक तरफ से स्टीव स्मिथ ने शानदार (98) और मार्नस लबुशेन (46) बीच 96 रनों की शानदार साझेदारी हुई जो मैच को उनकी ओर मोड़ रहा था| लेकिन कुलदीप और जडेजा को अपना अपना विकेट देकर उन्होंने मुकाबले को भारत की ओर कर दिया| अंत में भारत की शानदार गेंदबाज़ी के कारण कंगारू बल्लेबाज़ ज़्यादा कुछ नही कर पाए लेकिन जैसे तैसे करते हुए 300 का आंकड़ा ज़रूर पार किया|
पहले बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ी, टीम इंडिया द्वारा एक कम्प्लीट प्रदर्शन देखने को मिला यहाँ पर| शानदार वापसी करते हुए सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया| कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी ने जिस तरह से अहम मौकों पर भारत को विकेट निकालकर दी उसने टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी| जिस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लबुशेन बल्लेबाज़ी कर रहे थे ऐसा लग कि भारत के हाथों से मुकाबला धीरे धीरे निकल रहा है| लेकिन पहले जडेजा और फिर कुलदीप ने उनका विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को पूरी तरह से मुकाबले में वापिस ला दिया और बची कुची कसर शमी ने पूरी कर दी|
49.1
W
जसप्रीत बुमराह To एडम ज़म्पा OUT!
आउट!! कैच आउट!!! भारत 36 रनों से विजई| सीरीज़ 1-1 से बराबर!! क्या कमाल का गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया है टीम इंडिया के गेंदबाजों ने वहां पर| बैंगलोर में होगा फाइनल और अहम मुकाबला| बुम्राह ने आखिरी विकेट लेकर काम तमाम किया| विकेट के पीछे राहुल का एक आसान सा कैच| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करने गए लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर नहीं आई| किनारा लेती हुई कीपर कोहली की ओर गई जहाँ राहुल ने कोई ग़लती नहीं की|
ओवर की समाप्ति 49 : 304/9
19 रन
  • 148.1
  • 048.2
  • 448.3
  • 448.4
  • 648.5
  • 448.6
क. रिचर्डसन
24 (11)
ए. ज़म्पा
6 (5)
म. शमी
10-0-77-3
48.6
4
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
चौका !!! ओहो एक और बाउंड्री!! इस बार मिड ऑफ के ऊपर से ओवरपिच बॉल को मिड उड़कर खेला, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास यहाँ पर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रन मिला|
48.5
6
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
छक्का !!! ओहो मुकाबले में कुछ रोमांच केन रिचर्डसन आता हुआ, फुल लेंथ की गेंद को कवर्स के ऊपर से खेला, बॉल गियो सीधे सीमा रेखा के बाहर दर्शको के बीच मिला सिक्स|
48.4
4
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
बैक टू बैक बाउंड्री !! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
48.3
4
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
48.2
0
मोहम्मद शमी To केन रिचर्डसन
मिड ऑन की दिशा में पंच किया, रन नही बन पाया|
48.1
1
मोहम्मद शमी To एडम ज़म्पा
ओवरपिच बॉल को कवर्स की दिशा में पंच किया, 1 रन मिला|
ओवर की समाप्ति 48 : 285/9
6 रन
  • 047.1
  • 147.2
  • 147.3
  • 047.4
  • 447.5
  • 047.6
क. रिचर्डसन
6 (6)
ए. ज़म्पा
5 (4)
ज. बुमराह
9-2-32-0
47.6
0
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, रन का मौका नही मिला, 12 गेंदों पर 56 रनों की दरकार|
47.5
4
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
चौका !!! केन रिचर्डसन अभी भी अपना दमख़म दिखाते हुए, गुड लेंथ की बॉल को गेंदबाज़ से सर के ऊपर से खेला कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
47.4
0
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला, 1 रन आया|
47.3
1
जसप्रीत बुमराह To एडम ज़म्पा
यॉर्क लाइन की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया, 1 रन आया|
47.2
1
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से लिया|
47.1
0
जसप्रीत बुमराह To केन रिचर्डसन
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|
ओवर की समाप्ति 47 : 279/9
5 रन
  • W 46.1
  • 146.2
  • W 46.3
  • 046.4
  • 446.5
  • 046.6
ए. ज़म्पा
4 (3)
क. रिचर्डसन
1 (1)
न. सैनी
10-0-62-2
46.6
0
नवदीप सैनी To एडम ज़म्पा
डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| दो विकेट इस ओवर से आये जहाँ मुकाबले के काफी करीब पहुँच गया| आखिरी गेंद यॉर्कर डाली गई थी जिसे बल्लेबाज़ ने ब्लॉक कर दिया था|
46.5
4
नवदीप सैनी To एडम ज़म्पा
चौका!! कट किया ऑफ़ स्टम्प के बहर की गेंद को डीप पॉइंट की ओर| कोई फील्डर नहीं थे वहां पर और गेंद चार रनों के लिए निकल गई|
46.4
0
नवदीप सैनी To एडम ज़म्पा
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
46.3
W
नवदीप सैनी To मिचेल स्टार्क OUT!
आउट!! कैच, आउट!! मुकाबले में तीरी बार ऐसा मौका बना कि एक ओवर में दो दो विकेट आई हो| भारत जीत के काफी नज़दीक आता हुआ| शॉटपिच डाली गई गेंद को पुल करने गए थे स्टार्क, उपरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई गेंद| राहुल ने नहीं की कोई ग़लती और एक आसान सा कैच पकड़ा| 275/9 ऑस्ट्रेलिया|
46.2
1
नवदीप सैनी To केन रिचर्डसन
फुल टॉस, मिड विकेट पर फील्डर से हुई चूक और बल्लेबाजों ने भागकर दूसरा रन ले लिया|
केन रिचर्डसन बल्लेबाज़ी करने आये...
46.1
W
नवदीप सैनी To एश्टन एगर OUT!
आउट!! ऑस्ट्रेलिया का रिव्यु हुआ असफ़ल| भारत को मिली एक और सफलता, ऐश्टन एगर 25 रन बनाकर लौट गए पवेलियन, नवदीप सैनी के नाम गई सफलता| रिप्ले में देखने पर बॉल ट्रैकिंग में पता चला कि गेंद सीधा मिडिल स्टम्प पर जाकर लग रही है और इसीलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| यॉर्कर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ क्रॉस खेलने गए थे बल्लेबाज़ और जूतों पर खा बैठे गेंद|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने सोचकर रिव्यु लिया..
ओवर की समाप्ति 46 : 274/7
6 रन
  • 145.1
  • 145.2
  • 145.3
  • 145.4
  • 145.5
  • 145.6
ए. एगर
25 (24)
म. स्टार्क
6 (10)
म. शमी
9-0-58-3
45.6
1
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
एक और जड़तल्ली में डाली गई गेंद| इस बार पॉइंट की ओर खेला और गैप से रन हासिल किया|
45.5
1
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
सीधे बल्ले से मिड ऑन की तरफ गेंद को खेला, सिंगल ही मिल पाया|
45.4
1
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
मिड ऑफ़ की ओर गेंद को पुश कर दिया| डीप से फील्डर गेंद पर आये, रन मिला|
45.3
1
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
पुश किया कवर्स की दिशा में गेंद को और रन पूरा किया|
45.2
1
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, सिंगल ही मिल पाया|
45.1
1
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
लगातार जड़ में हो रही है गेंद और बल्लेबाजों को मौका नहीं मिल पाया कि बड़ा शॉट लगा सके|
ओवर की समाप्ति 45 : 268/7
5 रन
  • 144.1
  • 044.2
  • 144.3
  • 144.4
  • 144.5
  • 144.6
म. स्टार्क
3 (7)
ए. एगर
22 (21)
न. सैनी
9-0-57-0
44.6
1
नवदीप सैनी To मिचेल स्टार्क
एक और जड़ में डाली गई गेंद|बल्लेबाज़ के पास कोई मौका नहीं बड़े शॉट के लिए, एक ही रन मिल पाया|
44.5
1
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
लो फुल टॉस गेंद, सिंगल ही मिल पायेगा| लगातार जड़ में डाली जा रही है गेंद, एक ही रन मिल पायेगा|
44.4
1
नवदीप सैनी To मिचेल स्टार्क
जड़ में डाली गई गेंद को हीव किया लॉन्ग ऑन की ओर एक रन के लिए|
44.3
1
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
लॉन्ग ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेल दिया एक रन के लिए|
44.2
0
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
शानदार यॉर्कर!! पूरी तरह से बल्लेबाज़ एगर को अपनी गेंद से बीट कर दिया| कीपर ने बाकी का काम किया|
44.1
1
नवदीप सैनी To मिचेल स्टार्क
गुड लेंथ की गेंद को स्टार्क ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 44 : 263/7
4 रन
  • W 43.1
  • W 43.2
  • 2 LB 43.3
  • 043.4
  • 1 WD 43.5
  • 043.5
  • 1 LB 43.6
म. स्टार्क
0 (4)
ए. एगर
20 (18)
म. शमी
8-0-52-3
43.6
LB
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
फुल लेंथ की गेंद को स्टार्क मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने उसे नाकारा, लेग बाई के रूप में आया 1 रन|
43.5
0
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
43.5
1WD
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
वाइड !! लेग स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
43.4
0
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने का किया प्रयास बल्ले पर नही गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
43.3
2LB
मोहम्मद शमी To मिचेल स्टार्क
ओहो !! बाल बाल बचे बल्लेबाज़, शमी अपने हेट्रिक से चुके, यॉर्क लाइन की गेंद सीधे स्टार्क के पैर पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नाकारा, भारत के पास रिव्यु मौजूद नही शमी काफी अम्पायर के फैसले से निराश, बॉल पैड्स को लगती हुई मिड विकेट की ओर गई लेग बाई के रूप में आया 2 रन|
43.2
W
मोहम्मद शमी To पैट कमिन्स OUT!
आउट!! क्लीन बोल्ड!! दो गेंद दो विकेट!! शमी हैट्रिक पर, लहराती हुई अंदर की तरफ आई गेंद जिसपर बल्लेबाज़ कमिंस कुछ भी नहीं कर पाए और बोल्ड होते हुए पवेलियन की राह चल पड़े| कमाल का ओवर है ये इस तेज़ गेंदबाज़ के लिए| बल्लेबाज़ के पास कुछ भी करने का कोई मौका नहीं, टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले पर अपना शिकंजा कसती हुई|
ऐश्टन टर्नर के आउट होने के बाद पैट कमिंस बल्लेबाज़ी का भार संभालेंगे यहाँ पर...
43.1
W
मोहम्मद शमी To अश्टन टर्नर OUT!
बोल्ड !!! क्लीन बोल्ड !!! भारत मुकाबले को अपनी ओर करता हुआ, मेहमान टीम की अधि टीम पवेलियन वापस जाती हुई, ऐश्टन टर्नर 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन, मोहम्मद शमके खाते में दूसरी सफलता आती हुई, फुल लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ उसे हटकर खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीधे मिडिल स्टंप्स को जा लगी, शानदार गेंदबाज़ी शमी द्वारा, 259/6 ऑस्ट्रेलिया, 41 गेंदों पर 82 रनों की दरकार|
ओवर की समाप्ति 43 : 259/5
12 रन
  • 442.1
  • 442.2
  • 242.3
  • 142.4
  • 142.5
  • 042.6
ए. एगर
20 (18)
अ. टर्नर
13 (14)
न. सैनी
8-0-52-0
42.6
0
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
शानदार यॉर्कर!! लेकिन 12 रन इस ओवर से आये, 38 रनों की साझेदारी पनप चुकी है| 42 गेंदों पर 82 रनों की दरकार|
42.5
1
नवदीप सैनी To अश्टन टर्नर
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
42.4
1
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच किया, रन का मौका बन गया|
42.3
2
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
एक बार फिर से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, इस बार दो ही रन मिल पायेगा| एक बड़ा ओवर ऑस्ट्रेलिया के लिए आता हुआ|
रोहित शर्मा को फील्डिंग के दौरान लगी छुट, फ़िजियो मैदान पर आते हुए, भारत के लिए ख़राब ख़बर नज़र नही आती हुई...
42.2
4
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
चौका!! ओह!! रोहित को लगी है चोट यहाँ पर फील्डिंग के दौरान| फिज़ियो मैदान पर तेज़ी से भागकर आते हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने कट कर दिया था| रोहित ने सीमा रेखा पर भागते हुए गेंद के ऊपर डाईव लगाई और गेंद को रोकने के दौरान उनके कन्धों पर लगी चोट|
42.1
4
नवदीप सैनी To एश्टन एगर
चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, छोटी डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| पहली ही गेंद पर सैनी पर दबाव|
नवदीप सैनी की हुई गेंदबाज़ी में वापसी..
ओवर की समाप्ति 42 : 247/5
6 रन
  • 141.1
  • 041.2
  • 141.3
  • 141.4
  • 141.5
  • 241.6
अ. टर्नर
12 (13)
ए. एगर
9 (13)
क. यादव
10-0-65-2
41.6
2
कुलदीप यादव To अश्टन टर्नर
हवा में गेंद कैच का मौका लेकिन फील्डर चहर वहां तक नही पहुँच पाए, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को टर्नर उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल मिड ऑफ की दिशा में काफी उची गई, डीप पॉइंट से भागते हुए चहर ने बॉल को फील्ड किया, 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
41.5
1
कुलदीप यादव To एश्टन एगर
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
41.4
1
कुलदीप यादव To अश्टन टर्नर
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए, 1 रन निकाला|
41.3
1
कुलदीप यादव To एश्टन एगर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को, एगर ने उसे मिड ऑन की दिशा में पंच किया, फील्डर पीछे मौजूद, 1 रन मिला|
41.2
0
कुलदीप यादव To एश्टन एगर
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई लेग स्पिन गेंद टर्न होती हुई बाहर की ओर निकाली, बल्लेबाज़ उसे कट करने को गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही बॉल गई राहुल के हाथ में रन नही मिला|
41.1
1
कुलदीप यादव To अश्टन टर्नर
लो फुल टॉस बॉल, टर्नर ने उसे मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए, 1 रन लिया|
कुलदीप यादव को एक बार फिर से थमाई गई है गेंद..
ओवर की समाप्ति 41 : 241/5
6 रन
  • 440.1
  • 040.2
  • 140.3
  • 040.4
  • 140.5
  • 040.6
ए. एगर
7 (10)
अ. टर्नर
8 (10)
ज. बुमराह
8-2-26-0
40.6
0
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
बेहतरीन वापसी बुम्राह द्वारा, पहली गेंद पर चौका खाने के बाद, महज़ 6 रन ही इस ओवर से आये| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से खेला| बुम्राह ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 54 गेंद 100 रनों की दरकार|
40.5
1
जसप्रीत बुमराह To अश्टन टर्नर
धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया एक रन के लिए|
40.4
0
जसप्रीत बुमराह To अश्टन टर्नर
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
40.3
1
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
बेहतरीन यॉर्कर!! और उससे भी शानदार तरीके से बल्लेबाज़ ने गेंद को ब्लॉक कर दिया| पॉइंट पर गई एक रन मिल गया|
40.2
0
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
40.1
4
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद| आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास| गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
दूसरे पॉवरप्ले की हुई समाप्ति, 40 ओवर की समाप्ति के बाद 235/5 ऑस्ट्रेलिया, 60 गेंदों पर 106 रनों की दरकार| मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए खुल चुका है..
ओवर की समाप्ति 40 : 235/5
7 रन
  • 239.1
  • 1 LB 39.2
  • 039.3
  • 1 WD 39.4
  • 139.4
  • 039.5
  • 239.6
अ. टर्नर
7 (8)
ए. एगर
2 (6)
म. शमी
7-0-51-1
39.6
2
मोहम्मद शमी To अश्टन टर्नर
शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 2 रन आसानी से मिला|
39.5
0
मोहम्मद शमी To अश्टन टर्नर
यॉर्क लाइन पर डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
39.4
1
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन लिया|
39.4
1WD
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
वाइड !!! लेग स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
39.3
0
मोहम्मद शमी To एश्टन एगर
बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ|
39.2
1LB
मोहम्मद शमी To अश्टन टर्नर
नॉटआउट !!! भारत का रिव्यु हुआ असफ़ल, फुल लेंथ की गेंद, फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले नही आई बॉल सीधे पैसा पर लगती हुई पॉइंट की दिशा में गई, एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया, विराट कोहली ने लिया रिव्यु थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा बॉल लेग स्टंप के काफी बाहर जा रही थी, नॉटआउट आया फैसला, लेग बाई के रूप में मिला 1 रन|
एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया भारत के कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु...
39.1
2
मोहम्मद शमी To अश्टन टर्नर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 2 रन आसानी से लिया|
ओवर की समाप्ति 39 : 228/5
7 रन
  • 138.1
  • 038.2
  • 038.3
  • 138.4
  • 4 LB 38.5
  • 138.6
अ. टर्नर
3 (4)
ए. एगर
1 (4)
ज. बुमराह
7-2-20-0
38.6
1
जसप्रीत बुमराह To अश्टन टर्नर
मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए, 1 रन पूरा किया|
38.5
4LB
जसप्रीत बुमराह To अश्टन टर्नर
चौका !!! लेग बाई के रूप में आता हुआ, लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स को लगती हुई फाइन लेग की दिशा में निकाल गई, सधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
38.4
1
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
फुल लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया, 1 रन मिला|
38.3
0
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
ओहो !!! एक और धीमी गति की बॉल, ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई एगर ने उसे डिफेंड करने का किया प्रयास बॉल बल्ले का किनारा लेती हुई एक टप्पा खाकर राहुल के हाथ में गई, रन का मौका नही बन पाया|
38.2
0
जसप्रीत बुमराह To एश्टन एगर
गुड लेंथ पर डाली हुई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर की ओर एक टप्पा खाकर गई, रन नही मिला|
38.1
1
जसप्रीत बुमराह To अश्टन टर्नर
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|
जसप्रीत बुम्राह गेंदबाज़ी करने आये...
ओवर की समाप्ति 38 : 221/5
2 रन
  • 137.1
  • W 37.2
  • 137.3
  • 037.4
  • W 37.5
  • 037.6
ए. एगर
0 (1)
अ. टर्नर
1 (1)
क. यादव
9-0-59-2
37.6
0
कुलदीप यादव To एश्टन एगर
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
एश्टन एगर बल्लेबाज़ी करने आये...
37.5
W
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ OUT!
आउट!! प्ले डाउन!! एक ही ओवर में मैच पलट दिया कुलदीप ने यहाँ पर| 98 रन बनाकर स्मिथ लौटे पवेलियन| दो सेट बल्लेबाज़ को आउट किया खासकर स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर| महज़ 2 रनों से अपने शतक से चूक गए| गुगली थी पढ़ नहीं पाए| बैकफुट से जाकर गेंद को पंच करना चाहा, अंदरूनी किनारा लेकर मिडिल स्टम्प पर जा लगी गेंद| बेल्स उड़ी और इसी एक साथ पूरे मैदान में ख़ुशी की लहर गूँज उठी| 221/4 ऑस्ट्रेलिया|
37.4
0
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
गुगली!! पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़ स्मिथ, लीडिंग एज लेकर कवर्स की दिशा में गई गेंद जहाँ जडेजा ने रन लेने से रोक दिया|
37.3
1
कुलदीप यादव To अश्टन टर्नर
पंच किया ऑफ़ साइड पर गेंद को एक रन के लिए|
ऐश्टन टर्नर आये हैं कैरी के आउट होने के बाद, मुकाबला बेहद रोमांचक होता हुआ...
37.2
W
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी OUT!
आउट !!! कैच आउट !!! सॉफ्ट डिसमिसेल एक बड़ी विकेट भारत को मिलती हुई, इसी के साथ कुलदीप यादव ने अपने वनडे करियर का 100वां विकेट हासिल किया और वो भी क्या समय पर आता हुआ, एलेक्स कैरी 18 रन बनाकर लौटे पवेलियन, आगे डाली हुई गेंद को दूर से मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए बल्ले पर ठीक से नही आई बॉल, हवा में गई गेंद कोहली कवर्स पर मौजूद, आसन सा कैच करते हुए ख़ुशी का इज़हार करते हुए कोहली, 220/4 ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए 76 गेंदों पर 121 रनों की दरकार|
37.1
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 37 : 219/3
7 रन
  • 136.1
  • 136.2
  • 436.3
  • 036.4
  • 036.5
  • 136.6
स. स्मिथ
97 (99)
ए. कैरी
18 (16)
न. सैनी
7-0-40-0
36.6
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
कट करने गए थे बल्लेबाज़ यहाँ पर लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं| पॉइंट की दिशा में गई और रन भाग लिया| 78 गेंदों पर 122 रनों की दरकार| मुकाबला धीरे धीरे कांटे का होता जा रहा है, आखिर कौन मारेगा बाज़ी, एक बड़ा स्स्वाल|
36.5
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
पुल एंड मिस!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए स्मिथ लेकिन पूरी तरह से गेंद की लाइन से बीट हुए, कीपर ने बाकी का काम पूरा किया|
36.4
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
36.3
4
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
36.2
1
नवदीप सैनी To एलेक्स कैरी
गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा और रन पूरा किया|
36.1
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक रन मिला|
नवदीप सैनी आये हैं गेंदबाज़ी के लिए..
ओवर की समाप्ति 36 : 212/3
3 रन
  • 035.1
  • 035.2
  • 135.3
  • 135.4
  • 135.5
  • 035.6
ए. कैरी
17 (15)
स. स्मिथ
91 (94)
क. यादव
8-0-57-0
35.6
0
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट लारने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल एक टप्पा खाकर मिड ऑफ फील्डर के हाथ में गई, रन नही मिला, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 84 गेंदों पर 129 रनों की दरकार|
35.5
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
कदमो का इस्तेमाल करते हुए फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेला, 1 रन हुआ|
35.4
1
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|
35.3
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
मिड ऑन की दिशा में खेला, फील्डर पीछे मौजूद, 1 रन हुआ|
35.2
0
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को स्वीप करने गए मिड विकेट की ओर स्मिथ बल्ले पर नही आई बॉल, पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की अपील अम्पायर ने उसे नाकारा|
35.1
0
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
आगे डाली हुई बॉल को स्मिथ से उसे कदमो का इस्तेमाल करते हुए मिड ऑन की दिशा में पुश किया, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को फील्ड किया|
ओवर की समाप्ति 35 : 209/3
10 रन
  • 134.1
  • 134.2
  • 134.3
  • 034.4
  • 634.5
  • 134.6
स. स्मिथ
89 (90)
ए. कैरी
16 (13)
र. जडेजा
10-0-58-2
34.6
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच कर दिया एक रन के लिए|
34.5
6
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
छक्का!! खतरनाक स्लॉग स्मिथ द्वारा, गेंद काफी पीछे जाकर गिरी बाउंड्री लाइन के| कोहली इस शॉट से निराश हुए, भारत धीरे धीरे मुकाबले से बाहर होता हुआ दिख रहा है| पैर टिकाकर गेंद को मिड विकेट बाउंड्री की ओर मारा और शानदार संपर्क हुआ छह रनों के लिए|
34.4
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पंच तो किया, गैप नहीं मिला|
34.3
1
रविंद्र जडेजा To एलेक्स कैरी
स्क्वायर लेग की दिशा से गेंद को खेलते हुए रन पूरा किया|
34.2
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेला एक रन के लिए|
34.1
1
रविंद्र जडेजा To एलेक्स कैरी
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 34 : 199/3
13 रन
  • 133.1
  • 133.2
  • 033.3
  • 633.4
  • 333.5
  • 233.6
स. स्मिथ
81 (86)
ए. कैरी
14 (11)
क. यादव
7-0-54-0
33.6
2
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया फील्डर फील्डर मौजूद, 2 रन तेज़ी से पूरा किया|
33.5
3
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
शानदार फील्डिंग सैनी द्वारा, अपने टीम के लिए 1 रन बचाया, आगे डाली हुई गेंद को कैरी ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल मिड ऑन से भागते हुए सैनी ने अपने पैर से बॉल को फील्ड किया, 3 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
33.4
6
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
छक्का !!! ओवरपिच बॉल को कैरी ने उसे मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया, गैप में गई बॉल सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स|
33.3
0
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
ओहो !!! बाल बाल बचे कैरी, गुड लेंथ पर डाली हुई लेग स्पिन गेंद टर्न होती हुई अन्दर की ओर आई, कैरी ने उसे समझेदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
33.2
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप पर डाली गई फुल लेंथ की बॉल को स्मिथ ने उसे मिड ऑफ की ओर पंच किया, 1 रन आया|
33.1
1
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 33 : 186/3
4 रन
  • 132.1
  • 032.2
  • 1 WD 32.3
  • 032.3
  • 132.4
  • 032.5
  • 132.6
ए. कैरी
4 (7)
स. स्मिथ
78 (84)
र. जडेजा
9-0-48-2
32.6
1
रविंद्र जडेजा To एलेक्स कैरी
लॉन्ग ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेलते हुए एक रन हासिल किया| 33 ओवर के बाद 186/3 ऑस्ट्रेलिया|
32.5
0
रविंद्र जडेजा To एलेक्स कैरी
अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|
32.4
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, लेग साइड पर मोड़ा, गैप मिल और रन पूरा किया|
32.3
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
कवर्स की दिशा में गेंद को स्मिथ ने ड्राइव कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
32.3
1WD
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|
32.2
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
32.1
1
रविंद्र जडेजा To एलेक्स कैरी
बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर चहल द्वारा, डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया, एक ही रन मिल पाया|विकेट लाइन की गेंद को रिवर्स स्वीप कर दिया था|
ड्रिंक्स !!! 32 ओवर के बाद 182/3 ऑस्ट्रेलिया, जीत से अभी भी 159 रन पीछे, भारत मुकाबले में वापसी करता हुआ जडेजा ने मार्नस लबुशेन को आउट करते हुए भारत को मैच में लाकर खड़ा कर दिया, फ़िलहाल क्रीज़ पर स्टीव स्मिथ (77) और एलेक्स कैरी (2) रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे है, ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी साझेदारी की अहम दरकार|
ओवर की समाप्ति 32 : 182/3
4 रन
  • 131.1
  • 031.2
  • 131.3
  • 031.4
  • 131.5
  • 131.6
ए. कैरी
2 (4)
स. स्मिथ
77 (81)
क. यादव
6-0-41-0
31.6
1
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की ओर से गेंद को ड्राइव करते हुए रन पूरा हुआ| 108 गेंदों पर 159 रनों की दरकार|
31.5
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
फुल लेंथ गेंद, स्क्वायर लेग की दिशा में स्मिथ ने खेला, एक ही रन मिल पाया|
31.4
0
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
31.3
1
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
स्वीप किया इस बार फाइन लेग की ओर गेंद को, बुम्राह से हुई चूक, एक रन मिल गया|
31.2
0
कुलदीप यादव To एलेक्स कैरी
रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद, फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
31.1
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेला एक रन के लिए|
कुलदीप यादव (5-0-37-0) की हुई गेंदबाज़ी में एंट्री..
ओवर की समाप्ति 31 : 178/3
7 रन
  • 130.1
  • 130.2
  • 430.3
  • 130.4
  • W 30.5
  • 030.6
ए. कैरी
0 (1)
स. स्मिथ
75 (78)
र. जडेजा
8-0-44-2
30.6
0
रविंद्र जडेजा To एलेक्स कैरी
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड करना सही समझा, 31 ओवर के बाद 178/3 ऑस्ट्रेलिया|
एलेक्स कैरी आये हैं अगले बल्लेबाज़ क्रीज़ पर, औसत रन रेट 8.50 का हो गया है...
30.5
W
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन OUT!
आउट !!! कैच आउट !! 96 रनों की बड़ी साझेदारी का हुआ अंत, मार्नस लबुशेन 4 रनों से अपने पहले अर्धशतक से चुके, जडेजा ने किया अपना दूसरा शिकार, भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो आखिर कार मिलती हुई, ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले और गेंद का सही संपर्क नही हुआ फील्डर फील्डर मौजूद, शमी ने किया आसन सा कैच, भारत मुकाबले में वापसी करता हुआ, 178/3 ऑस्ट्रेलिया, जीत से अभी 163 रन दूर|
30.4
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन हासिल हुआ|
30.3
4
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
चौका !!! कैच का मौका हो सकता था यह पर, आगे डाली हुई गेंद को गेंदबाज़ के सर के ऊपर से खेला, बॉल एक टप्पा खाकर गई सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
30.2
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑन की दिशा में पंच किया, 1 रन आया|
30.1
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, तेज़ी से सिंगल पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 30 : 171/2
3 रन
  • 129.1
  • 129.2
  • 129.3
  • 029.4
  • 029.5
  • 029.6
म. लबुशेन
45 (45)
स. स्मिथ
69 (75)
ज. बुमराह
6-2-17-0
29.6
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
कैच की हलकी अपील बुम्राह द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| सही फैसला, गेंद और बल्ले के बीच काफी दूरी थी| बाउंसर डालकर बल्लेबाज़ को पूरी तरह से चौंकाया था जबकि बल्लेबाज़ पुल करने गए और बीट हुए|
29.5
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, गैप नहीं मिल पाया|
29.4
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
29.3
1
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
एक और सिंगल ऑफ़ साइड पर आता हुआ| बड़ी समझदारी से बुम्राह के ओवर को खेलते हुए बल्लेबाज़|
29.2
1
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
बैकफुट से गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|
29.1
1
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
थर्ड मैन की दिशा में गेंद को बल्ले का मुंह खोलते हुए खेला एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 29 : 168/2
5 रन
  • 128.1
  • 128.2
  • 028.3
  • 128.4
  • 128.5
  • 128.6
स. स्मिथ
67 (73)
म. लबुशेन
44 (41)
र. जडेजा
7-0-37-1
28.6
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल, 1 रन मिला|
28.5
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
मिडिल स्टंप पर पटकी गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन आसानी से मिला|
28.4
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|
28.3
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
नॉट आउट !!! अम्पायर्स कॉल, बड़ी विकेट मिलते मिलते रह गई, जडेजा और कोहली दवारा बड़ी अपील थी, गुड लेंथ पर डाली हुई गेंद को स्मिथ उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल सीधे दाई पैड्स पर जा लगी, एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट करार दिया, जडेजा से बात करने के बाद कोहली ने लिया रिव्यु, थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखा तो बॉल लेग स्टंप को मिस कर रही थी, बाल बाल बचे बल्लेबाज़|
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील स्मिथ के ख़िलाफ़, अम्पायर ने नाकर दिया, फील्डिंग टीम ने काफी देर बात करने के बाद रिव्यु लिया| एक बड़ी विकेट हो सकती है ये भारत के लिए..
28.2
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन आसानी से मिला|
28.1
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पंच किया कवर्स की दिशा में 1 रन आया|
ओवर की समाप्ति 28 : 163/2
7 रन
  • 127.1
  • 127.2
  • 127.3
  • 427.4
  • 027.5
  • 027.6
म. लबुशेन
42 (39)
स. स्मिथ
64 (69)
ज. बुमराह
5-2-14-0
27.6
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
बेहतरीन वापसी बुम्राह द्वारा चौका खाने के बाद, बल्लेबाज़ को बांधकर रखा हुआ है| पॉइंट की तरफ गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला| इस ओवर से आये 7 रन|
27.5
0
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
डॉट बॉल!! पैड्स पर थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ा, गैप नहीं मिला|
27.4
4
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
27.3
1
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
पैड्स पर डाली गई गेंद को बड़ी आसानी से लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|
27.2
1
जसप्रीत बुमराह To मार्नस लबुशेन
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
27.1
1
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पंच कर दिया एक रन के लिए|
जसप्रीत बुम्राह की हुई गेंदबाज़ी में एंट्री...
ओवर की समाप्ति 27 : 156/2
5 रन
  • 026.1
  • 026.2
  • 026.3
  • 126.4
  • 026.5
  • 426.6
म. लबुशेन
37 (35)
स. स्मिथ
62 (67)
र. जडेजा
6-0-32-1
26.6
4
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
चौका !!! नज़ाकर भाडा शॉट, फुल लेंथ की बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला, एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर च रनों के लिए|
26.5
0
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, जडेजा ने खुद ही भाग के फील्ड किया|
26.4
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन की बॉल को स्मिथ ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|
26.3
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, इस बार फिर से गैप निकालने में हुए नाकाम|
26.2
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
फुल लेंथ की बॉल को कवर की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
26.1
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला, रन का मौका नही बन पाया|
ओवर की समाप्ति 26 : 151/2
1 रन
  • 025.1
  • 025.2
  • 025.3
  • 025.4
  • 125.5
  • 025.6
म. लबुशेन
33 (33)
स. स्मिथ
61 (63)
न. सैनी
6-0-33-0
25.6
0
नवदीप सैनी To मार्नस लबुशेन
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया| 26 ओवर की समाप्ति के बाद 151/2 ऑस्ट्रेलिया|
25.5
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
बैकफुट से पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिल गया|
25.4
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
ओह!! बाल बाल बचे स्मिथ लेग स्टम्प उड़ने से वहां पर| ऑफ़ स्टम्प पर शफल करते हुए गेंद को फ्लिक करना चाहा और बीट हुए|
25.3
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
25.2
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
ऑफ़ साइड पर गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
25.1
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
डायरेक्ट हिट गेंदबाज़ी छोर पर शमी द्वारा लेकिन मार्नस क्रीज़ के अंदर| ओवरथ्रो का मौका था लेकिन स्मिथ ने मना कर दिया| ऊपर डाली गई गेंद से सीधे बल्ले से स्मिथ ने मिड ऑन की दिशा में खेल दिया था|
ओवर की समाप्ति 25 : 150/2
6 रन
  • 124.1
  • 024.2
  • 024.3
  • 424.4
  • 024.5
  • 124.6
स. स्मिथ
60 (58)
म. लबुशेन
33 (32)
र. जडेजा
5-0-27-1
24.6
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
सिंगल !! इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपना 150 रन पूरा किया, पैड्स लाइन की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
24.5
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड ऑफ की ओर पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|
24.4
4
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
24.3
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए स्मिथ पॉइंट की दिशा में, बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
24.2
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
24.1
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|
ओवर की समाप्ति 24 : 144/2
6 रन
  • 123.1
  • 123.2
  • 123.3
  • 123.4
  • 123.5
  • 123.6
म. लबुशेन
32 (31)
स. स्मिथ
55 (53)
न. सैनी
5-0-32-0
23.6
1
नवदीप सैनी To मार्नस लबुशेन
पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, 1 रन आसानी से आया|
23.5
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
फुल लेंथ की बॉल को कवर्स की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन हासिल किया|
23.4
1
नवदीप सैनी To मार्नस लबुशेन
लेग स्टंप पर पटकी गई बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन हासिल किया|
23.3
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन मिला|
23.2
1
नवदीप सैनी To मार्नस लबुशेन
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए, 1 रन लिया|
23.1
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
आगे डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|
नवदीप सैनी (4-0-26-0) की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी..
ओवर की समाप्ति 23 : 138/2
6 रन
  • 022.1
  • 022.2
  • 022.3
  • 222.4
  • 422.5
  • 022.6
म. लबुशेन
29 (28)
स. स्मिथ
52 (50)
क. यादव
5-0-37-0
22.6
0
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कट करने गए लबुशेन बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
22.5
4
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
चौका !!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वेप करते हुए बाउंड्री हासिल किया|
22.4
2
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को लबुशेन ने उसे स्वीप किया कीपर के ऊपर से गई बॉल, मिड विकेट से रोहित शर्मा बॉल को फील्डर करने गए लेकिन बिना बॉल उठाये हुए किया थ्रो का इशारा, बॉल उनसे छुटी हुई आगे की ओर निकला गई चहर ने बॉल को किया फील्ड, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
22.3
0
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
22.2
0
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया रन नही मिला|
22.1
0
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
मिडिल स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे सामने की तरफ खेला, कुलदीप ने बॉल को खुद ही फील्ड किया|
ओवर की समाप्ति 22 : 132/2
5 रन
  • 121.1
  • 021.2
  • 121.3
  • 021.4
  • 1 WD 21.5
  • 121.5
  • 121.6
म. लबुशेन
23 (22)
स. स्मिथ
52 (50)
म. शमी
6-0-45-1
21.6
1
मोहम्मद शमी To मार्नस लबुशेन
विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन मिला|
21.5
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
21.5
1WD
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
वाइड !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद, बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से गई, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
21.4
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
लेग स्टंप पर पटकी गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
21.3
1
मोहम्मद शमी To मार्नस लबुशेन
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए, 1 रन लिया|
21.2
0
मोहम्मद शमी To मार्नस लबुशेन
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, रन का मौका नही मिला|
21.1
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
हवा में गेंद कैच का मौका फील्डर काफी पीछे लेकिन बॉल तक नही आ पाए बुम्राह, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को स्मिथ ने उसे पुल किया मिड विकेट की दिशा में फील्डर से काफी दूर बॉल जा कर गिरी, 1 रन ही मिल पाया|
ओवर की समाप्ति 21 : 127/2
6 रन
  • 220.1
  • 020.2
  • 120.3
  • 120.4
  • 120.5
  • 120.6
स. स्मिथ
50 (47)
म. लबुशेन
21 (19)
क. यादव
4-0-31-0
20.6
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन पर एक बार फिर से रखी गई गेंद, लेग साइड पर मोड़ते हुए रन पूरा किया|
20.5
1
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
एक और बार लेग साइड पर गेंद को फ्लिक किया और रन हासिल किया|
20.4
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
20.3
1
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
आगे की गेंद, मिड ऑफ़ की तरफ खेला एक रन के लिए|
20.2
0
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, कोहली ने गेंदबाज़ से पुछा लेकिन रिव्यु नहीं लिया| टर्न होती गेंद को बल्लेबाज़ स्वीप करने गए थे और बीट हुए| इम्पैक्ट आउटसाइड ऑफ़ की वजह से बचे यहाँ पर मार्नस|
20.1
2
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
स्वीप किया फाइन लेग की दिशा में गेंद को और तेज़ी से भागकर दो रन पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 20 : 121/2
9 रन
  • 119.1
  • 119.2
  • 119.3
  • 119.4
  • 119.5
  • 419.6
स. स्मिथ
48 (45)
म. लबुशेन
17 (15)
म. शमी
5-0-40-1
19.6
4
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद, स्लिप की ओर गई| ओह!! कोई फील्डर नहीं थे वहां पर और गेंद गैप से कीपर को छोड़ती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को दूर से ही ड्राइव कर बैठे थे बल्लेबाज़ और किनारा लगा|
19.5
1
मोहम्मद शमी To मार्नस लबुशेन
बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|
19.4
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
अपने ही अंदाज़ में स्मिथ ने गेंद को लेग साइड पर मोड़ा एक रन के लिए|
19.3
1
मोहम्मद शमी To मार्नस लबुशेन
अपर कट!! हवा में थी गेंद और थर्ड मैन की दिशा में गई| डीप में फील्डर कुलदीप तैनात, गेंद को सीमा रेखा से पहले रोका, सिंगल मिला|
19.2
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
19.1
1
मोहम्मद शमी To मार्नस लबुशेन
धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|
मोहम्मद शमी की हुई है गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी|
ओवर की समाप्ति 19 : 112/2
8 रन
  • 118.1
  • 118.2
  • 018.3
  • 118.4
  • 118.5
  • 418.6
स. स्मिथ
42 (42)
म. लबुशेन
14 (12)
क. यादव
3-0-25-0
18.6
4
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार|
18.5
1
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| मिड ऑफ़ की ओर गेंद को हलके हाथों से खेला, रन मिल गया|
18.4
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए एक रन पूरा किया|
18.3
0
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
टर्न होकर अंदर की ओर आई गेंद, स्मिथ ने मिड विकेट की ओर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
18.2
1
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
फ्लाईटेड गेंद, स्वीप किया मिड विकेट की दिशा में एक रन के लिए|
18.1
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 18 : 104/2
9 रन
  • 117.1
  • 217.2
  • 117.3
  • 417.4
  • 117.5
  • 017.6
म. लबुशेन
12 (10)
स. स्मिथ
36 (38)
र. जडेजा
4-0-21-1
17.6
0
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने उसे खुद ही फील्ड किया|
17.5
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
मिड ऑफ पर पुश करते हुए, 1 रन लिया|
17.4
4
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
चौका !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को ड्राइव किया, कवर्स की दिशा में कुलदीप डीप पॉइंट से भगाते हुए आये पर बॉल को सीमा रेखा के पार जाने से नही रूप पाए, गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.3
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
आगे डाली हुई गेंद को सामने की ओर खेला शॉट मिड ऑफ पर खड़े फील्डर कोहली ने अपने दाई ओर डाईव लगाया, बॉल हाथ को लगती हुई मिड ऑफ की दिशा में गई 1 रन तेज़ी से ले लिया|
17.2
2
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
ऑफ स्पिन गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
17.1
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप पर डाली हुई ऑफ स्पिन गेंद को स्मिथ ने मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन निकाला|
ओवर की समाप्ति 17 : 95/2
9 रन
  • 116.1
  • 116.2
  • 116.3
  • 016.4
  • 416.5
  • 216.6
म. लबुशेन
9 (7)
स. स्मिथ
30 (35)
क. यादव
2-0-17-0
16.6
2
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
ओह!! रिस्की स्वीप| बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ वहां पर| सही समय पर बल्ला लगाया और गेंद को फाइन लेग कि ओर खेलते हुए दो रन हासिल किये|
16.5
4
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ, ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
16.4
0
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
आगे की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर कोहली वहां पर मौजूद, रन का मौका नहीं बन पाया|
16.3
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|
16.2
1
कुलदीप यादव To मार्नस लबुशेन
मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेलते हुए एक रन हासिल किया|
16.1
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
स्क्वायर ड्राइव किया पॉइंट की ओर एक रन के लिए|
ओवर की समाप्ति 16 : 86/2
4 रन
  • W 15.1
  • 115.2
  • 115.3
  • 115.4
  • 115.5
  • 015.6
म. लबुशेन
2 (3)
स. स्मिथ
28 (33)
र. जडेजा
3-0-12-1
15.6
0
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| आगे की गेंद को पैर निकालर खेल दिया था|
15.5
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
हवा में थी गेंद!! जडेजा ने एक बेहतरीन प्रयास किया, ओह!! गेंद से थोड़ा दूर रह गए| बाल बाल बचे यहाँ पर, आगे डाली गई गेंद को हवा में ड्राइव कर बैठे थे स्मिथ| एक रन मिला|
15.4
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
फिर से मिड ऑफ़ की ओर गेंद को पुश किया और रन हासिल किया|
15.3
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| स्मिथ ने मिड ऑफ़ की ओर गेंद को पुश किया और रन हासिल किया|
15.2
1
रविंद्र जडेजा To मार्नस लबुशेन
पहले ही गेंद पर लबुशेन ने लिया सिंगल| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला और रन पूरा किया|
ड्रिंक्स !! 15.1 ओवर की समाप्ति के बाद 82/2 ऑस्ट्रेलिया, जीत से अभी भी 259 रन पीछे, भारत को जीस विकेट की तलाश थी वो जडेजा ने दिलाया, आरोन फिंच 33 रन बनाकर लौटे पवेलियन, भारत मुकाबले को अपनी पकड़ में करता हुआ...
मार्नस लबुशेन बल्लेबाज़ी करने आये...
15.1
W
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच OUT!
आउट!! स्टम्प!! आरोन फिंच का भी शिकार कर लिया टीम इंडिया ने यहाँ पर| जडेजा को मिली उनकी पहली सफ़लता, बिजली की रफ़्तार से स्टम्प किया राहुल ने यहाँ पर| हालाँकि काफी नजदीकी मामला था लेकिन थर्ड अम्पायर ने काफी देर देखने के बाद उसे आउट करार दिया| पहले मैच के दोनों हीरो अब पवेलियन लौट चुके हैं| फ्लाईटेड गेंद थी, टर्न हुई और फिंच उसपर कवर्स के ऊपर से मारने गए| पूरी तरह से गेंद की फ्लाईट से चकमा खा गये| ड्राइव करने के दौरान उनका पैर बाहर निकला और इसी बीच राहुल ने बिजली की तेज़ी से स्टम्प करते हुए उन्हें पवेलियन की ओर चलता किया| 82/2 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से अभी भी 259 रन दूर|
ओवर की समाप्ति 15 : 82/1
8 रन
  • 214.1
  • 114.2
  • 014.3
  • 214.4
  • 114.5
  • 214.6
स. स्मिथ
26 (31)
ऐ. फ़िंच
33 (47)
क. यादव
1-0-8-0
14.6
2
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
ओवर पिच बॉल को कवर्स के ऊपर से खेला, फील्डर पीछे मौजूद नही रोहित बॉल के पीछे भागे, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
14.5
1
कुलदीप यादव To ऐरन फ़िंच
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|
14.4
2
कुलदीप यादव To ऐरन फ़िंच
फुल लेंथ की बॉल को स्वीप करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया, फील्डर पर दवाव बनाते हुए बल्लेबाज़|
14.3
0
कुलदीप यादव To ऐरन फ़िंच
प्ले एंड मिस!!! लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की दिशा में इस बार फिंच उसे स्वीप करने गए, बल्ले पर नही ऐया बॉल राहुल के हाथ में गई, रन नही हुआ|
14.2
1
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को स्मिथ ने उसे स्वीप किया, मिड विकेट की ओर, 1 रन आया|
14.1
2
कुलदीप यादव To स्टीव स्मिथ
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद स्पिन गेंद को स्मिथ ने उसे फाइन लेग की दिशा में पुश करते हुए, तेज़ी से 2 रन हासिल किया|
कुलदीप यादव को स्पिन गेंदबाज़ी के लिए लाया गया है...
ओवर की समाप्ति 14 : 74/1
8 रन
  • 013.1
  • 013.2
  • 113.3
  • 113.4
  • 413.5
  • 213.6
ऐ. फ़िंच
30 (44)
स. स्मिथ
21 (28)
न. सैनी
4-0-26-0
13.6
2
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया 2 रन मिला|
13.5
4
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
चौका !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल किया, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास, बॉल एक टप्पा खाकर गई सीमा रेखा के पार, चार रनों के लिए|
आरोन फिंच ने अपना बल्ला बदला...
13.4
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, 1 रन आसानी से आया|
13.3
1
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, 1 रन मिला|
13.2
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फिंच उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही, बॉल पैड्स को लगती हुई कीपर के हाथ में गई, कैच आउट की अपील अम्पायर ने उसे नाकारा|
13.1
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, टप्पा खाकर नीची रही, फिंच ने उसे कट करने का किया प्रयास बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई|
ओवर की समाप्ति 13 : 66/1
3 रन
  • 012.1
  • 012.2
  • 112.3
  • 212.4
  • 012.5
  • 012.6
स. स्मिथ
20 (27)
ऐ. फ़िंच
23 (39)
र. जडेजा
2-0-8-0
12.6
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में पंच किया, रन नही हासिल हो पाया|
12.5
0
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप पर पटकी गई बॉल को स्मिथ ने उसे डिफेंड कर दिया|
12.4
2
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन पूरा किया|
12.3
1
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
मिड ऑन की ओर पुश किया, 1 रन आसानी से आया|
12.2
0
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, पैड्स पर जा लगी बॉल, एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने उसे नाकारा|
12.1
0
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 12 : 63/1
3 रन
  • 011.1
  • 011.2
  • 111.3
  • 111.4
  • 011.5
  • 111.6
ऐ. फ़िंच
22 (36)
स. स्मिथ
18 (24)
न. सैनी
3-0-18-0
11.6
1
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
आगे डाली हुई बॉल को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए, 1 रन निकाला|
11.5
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
मिड ऑन की दिशा में खेला, रन नही मिला|
11.4
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
ओहो !!! रन आउट का मौका बाल बाल बचे बल्लेबाज़, मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को स्मिथ ने उसे मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल के लिए गए, रोहित ने बॉल उठाकर नॉनस्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो बॉल स्टंप के काफी करीब से गई सीधा थ्रो लगता तो विकेट हासिल हो सकता था यहां पर|
11.3
1
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
आगे डाली हुई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|
11.2
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
ओहो !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन का मौका नही मिला|
11.1
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
विकेट लाइन की गेंद को फिंच ने उसे पॉइंट की दिशा में पुश किया, जडेजा वहां मौजूद, रन नही मिला|
ओवर की समाप्ति 11 : 60/1
5 रन
  • 110.1
  • 110.2
  • 110.3
  • 110.4
  • 010.5
  • 110.6
ऐ. फ़िंच
20 (31)
स. स्मिथ
17 (23)
र. जडेजा
1-0-5-0
10.6
1
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
ऊपर डाली गई गेंद, ड्राइव किया कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन फील्डर से काफी दूर रह गई, एक रन मिला|
10.5
0
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
10.4
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
चार गेंद चार सिंगल!! समझदारी से जडेजा के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़|
10.3
1
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
एक और सिंगल!! इस बार मिड विकेट बाउंड्री से आया रन|
10.2
1
रविंद्र जडेजा To स्टीव स्मिथ
लॉन्ग ऑन की ओर सीधे बल्ले से गेंद को खेला, रन बटोरा|
10.1
1
रविंद्र जडेजा To ऐरन फ़िंच
ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, एक रन के लिए|
पहले पॉवर प्ले की हुई समाप्ति, 10 ओवर के बाद 55/1 ऑस्ट्रेलिया, जीत से अभी 286 रन दूर, फ़िलहाल क्रीज़ पर आरोन फिंच(17) और स्टीव स्मिथ(15) बल्लेबाज़ी करते हुए, पिछले मुकाबले के हीरो डेविड वॉर्नर को शमी ने जल्दी चलता करते हुए टीम को एक बड़ी सफ़लता दिलाया, भारत को अभी भी अपने दूसरे विकेट की तलाश, इसी बीच गेंदबाज़ी में तबदीली रविन्द्र जडेजा गेंदबाज़ी करने आय...
ओवर की समाप्ति 10 : 55/1
12 रन
  • 09.1
  • 49.2
  • 49.3
  • 09.4
  • 49.5
  • 09.6
स. स्मिथ
15 (21)
ऐ. फ़िंच
17 (27)
न. सैनी
5-0-43-1
9.6
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
9.5
4
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
तीसरा चौका इस ओवर का आता हुआ| स्मिथ काफी आक्रामक दिखते हुए| सैनी पर बेशक ही दबाव आया होगा| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की ओर खेला, गैप मिला और गेंद सरसराती हुई सीमा रेखा के पार निकल गई|
9.4
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
9.3
4
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
चौका!! बैक टू बैक बाउंड्री!! पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा !!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| जबकि बुम्राह ने वहां पर गेंद को एक हाथ से रोकन एक प्रयास किया लेकिन चूक गए|
9.2
4
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
चौका!! बेहतरीन शॉट स्मिथ द्वारा, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कलाइयों के सहारे लेग साइड पर मोड़ा और चार रन हासिल किये| गेंदबाज़ ने भी उनके इस शॉट की तारीफ़ की|
9.1
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
ओवर की समाप्ति 9 : 43/1
10 रन
  • 48.1
  • 08.2
  • 48.3
  • 08.4
  • 18.5
  • 1 LB 8.6
स. स्मिथ
3 (15)
ऐ. फ़िंच
17 (27)
म. शमी
4-0-31-1
8.6
LB
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्मिथ उसे मिड ऑन की दिशा में खेलने गए, बल्ले पर नही आई बॉल, पैड्स पर लगती हुई फाइन लेग की दिशा में गई, लेग बाई के रूप में आया 1 रन|
8.5
1
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
8.4
0
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
8.3
4
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
चौका !!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गैप में गई बॉल सीधे समा रेखा के बाहर चार रन के लिए|
8.2
0
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
मिडिल स्टंप पर पटकी गई गेंद, फिंच ने उसे डिफेंड किया, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल एक टप्पा खाकर, गेंदबाज़ के हाथ में गई, रन नही मिला|
8.1
4
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
चौका !!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
ओवर की समाप्ति 8 : 33/1
3 रन
  • 07.1
  • 07.2
  • 17.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 17.6
ऐ. फ़िंच
8 (22)
स. स्मिथ
3 (14)
न. सैनी
1-0-3-0
7.6
1
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
पंच किया मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को कोहली की ओर और तेज़ी से भागिकर एक रन पूरा किया| 8 ओवर के बाद 33/1 ऑस्ट्रेलिया|
7.5
1
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
7.4
0
नवदीप सैनी To स्टीव स्मिथ
ओह!! इनस्विंगर!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ स्मिथ| बाले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर की ओर गई गेंद लेकिन दो टप्पों के बाद| बैकफुट से पंच लगाने गए थे स्मिथ|
7.3
1
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
हलके हाथों से गुड लेंथ की गेंद को पॉइंट की तरफ खेला और आँखों ही आँखों में इशारा करते हुए रन चुरा लिया|
7.2
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
एक और अच्छी गेंद सैनी द्वारा| इस बार पड़ने के बाद हल्का सा अंदर की ओर आई| पॉइंट की दिशा में फिंच ने उसे खेला लेकिन गैप नहीं मिला|
7.1
0
नवदीप सैनी To ऐरन फ़िंच
ओह!! गुड बॉल!! अच्छी शुरुआत सैनी द्वारा| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर रखी गेंद जिसपर बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया और बीट हुए|
नवदीप सैनी को गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए लाया गया...
ओवर की समाप्ति 7 : 30/1
0 रन
  • 06.1
  • 06.2
  • 06.3
  • 06.4
  • 06.5
  • 06.6
स. स्मिथ
2 (12)
ऐ. फ़िंच
6 (18)
ज. बुमराह
4-2-7-0
6.6
0
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
डॉट बॉल के साथ बुम्राह के डबल मेडेन ओवर की हुई समाप्ति| क्या कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा हुआ है| आखिरी गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में पंच किया, रन का मौका नहीं बन पाया| 7 ओवर में 30/1 ऑस्ट्रेलिया|
6.5
0
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
6.4
0
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला, मनीष पांडे ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.3
0
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
6.2
0
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पंच किया, रन का मौका नहीं बन पाया|
6.1
0
जसप्रीत बुमराह To स्टीव स्मिथ
ऑफ स्टंप पर पटकी हुई बॉल को स्मिथ ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश किया, फिंच रन लेने चाहते थे स्मिथ ने उन्हें मना किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
ओवर की समाप्ति 6 : 30/1
7 रन
  • 15.1
  • 25.2
  • 35.3
  • 05.4
  • 1 LB 5.5
  • 05.6
ऐ. फ़िंच
6 (18)
स. स्मिथ
2 (6)
म. शमी
3-0-22-1
5.6
0
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
5.5
1LB
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
5.4
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर सहमत नहीं, देखने में काफी नज़दीक लग रहा था इसलिए कोहली ने पहले कीपर से पूछा फिर शमी से पूछा| दोनों में से कोई सहमत नहीं दिखे| बेहतरीन इनस्विंगर थी, पड़ने के बाद अंदर की ओर आई थी गेंद जिसे स्मिथ डिफेंड करते हुए बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे|
5.3
3
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
मिसटाइम शॉट!! हवा में थी गेंद लेकिन गैप में गिरी| ऊपर डाली गई गेंद को फिंच ने कवर्स के ऊपर से खेला, फील्डर गेंद के पीछे भागे| मनीष ने डाईव लगाते हुए सीमा रेखा के ठीक पहले गेंद को रोका| अय्यर ने गेंद कीपर की ओर थ्रो करते हुए बाकी का काम पूरा किया|
5.2
2
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
कट किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को डेप पॉइंट की ओर, गैप से दो रन मिल गया|
5.1
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
ओह!!! बेहतरीन फील्ड पोजीशन स्मिथ के लिए, शॉट बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर रोहित को स्मिथ के इस शॉट के लिए खड़ा किया था| पुल किया था, हवा में थी गेंद लेकिन रोहित से ज्यादा दूर नहीं थी| डाईव ज़रूर लगाईं उन्होंने लेकिन गेंद को नहीं लपक पाए|
ओवर की समाप्ति 5 : 23/1
0 रन
  • 04.1
  • 04.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 04.5
  • 04.6
ऐ. फ़िंच
1 (15)
स. स्मिथ
1 (3)
ज. बुमराह
3-1-7-0
4.6
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
डॉट बॉल के साथ हुई मेडेन ओवर की समाप्ति, विकेट लाइन की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेला, रन नही मिला|
4.5
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
ओहो !!! एक बार फिर से इनस्विंग गेंद, फिंच उसे कट करने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल, एक टप्पा खाकर कीपर राहुल के हाथ में गई, रन नही मिला|
4.4
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
ऑफ स्टंप की बॉल को कट किया, पॉइंट की ओर, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन नही हुआ|
4.3
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
ओहो !!! इनस्विंग गेंद, टप्पा खाकर अन्दर की ओर आई फिंच उसे डिफेंड करने गए बॉल पैड्स को लगती हुई एक टप्पा खाकर स्लिप की ओर गई, रन नही मिला|
4.2
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
फुल लेंथ की बॉल को फिंच ने उसे डिफेंड कर दिया|
4.1
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
ओवरपिच बॉल को फिंच ने उसे कवर्स की दिशा में पंच किया, रन नही आया|
ओवर की समाप्ति 4 : 23/1
7 रन
  • 43.1
  • W 3.2
  • 1 WD 3.3
  • 03.3
  • 03.4
  • 13.5
  • 13.6
ऐ. फ़िंच
1 (9)
स. स्मिथ
1 (3)
म. शमी
2-0-16-1
3.6
1
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
डॉट बॉल के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति, विकेट लाइन की गेंद को फिंच ने उसे मिड ऑन की ओर पुश किया, रन का मौका नही बन पाया|
3.5
1
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
3.4
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, रन नही हुआ|
3.3
0
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
मिडिल स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की ओर पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही मिल पाया|
3.3
1WD
मोहम्मद शमी To स्टीव स्मिथ
लेग स्टंप के बाहर डाली हुई छोटी गेंद, स्मिथ ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने आये...
3.2
W
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर OUT!
आउट!! कैच आउट!! पिछले मैच के हीरो डेविड वॉर्नर सस्ते में लौट गए पवेलियन| लाजवाब कैच मनीष पांडे द्वारा वो भी एक हाथ से| टीम इंडिया को मिली सबसे बड़ी विकेट, क्या कमाल का कैच लपका है यहाँ पर| बल्लेबाज़ वॉर्नर पूरी तरह से सकते में रह गए| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को डेविड ने शानदार तरीके से ड्राइव किया था कवर्स की ओर, काफी तेज़ी से गेंद हवा में तैरती हुई मनीष की ओर गई| उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए अपने दाहिने हाथ से गेंद को लपका| सही समय पर उछाल की वजह से कैच उनके हाथों में आया| सभी इसे देखकर बेहद उत्साहित हुए| 21/1 ऑस्ट्रेलिया, लक्ष्य से 320 रन दूर|
3.1
4
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, कोई फील्डर पीछे मौजूद नही, गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 3 : 16/0
6 रन
  • 12.1
  • 5 WD 2.2
  • 02.2
  • 02.3
  • 02.4
  • 02.5
  • 02.6
ऐ. फ़िंच
0 (8)
ड. वॉर्नर
11 (10)
ज. बुमराह
2-0-7-0
2.6
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
2.5
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
2.4
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
मिड विकेट की दिशा में पुश किया, रन नही मिला|
2.3
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को फिंच उसे मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करने गए बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही, बॉल गई कीपर के हाथ में, रन नही मिला|
2.2
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को फिंच मिड ऑन की ओर खेलने गए, बॉल पैड्स पर जा लगी, रन नही हुआ|
2.2
5WD
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
वाइड और बाउंड्री !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद,फिंच उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए बल्ले पर नही आई गेंद, कीपर के बाई ओर से बॉल गई सीमा रेखा के बाहर, चार रनों के लिए, अम्पायर ने किया वाइड का इशारा|
2.1
1
जसप्रीत बुमराह To डेविड वॉर्नर
पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
ओवर की समाप्ति 2 : 10/0
9 रन
  • 21.1
  • 41.2
  • 01.3
  • 01.4
  • 31.5
  • 01.6
ऐ. फ़िंच
0 (3)
ड. वॉर्नर
10 (9)
म. शमी
1-0-9-0
1.6
0
मोहम्मद शमी To ऐरन फ़िंच
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
सैनी को लगी फील्डिंग के दौरान बाएँ पैर में चोट, शायद सीमा रेखा के पार भागते हुए पैर मुचक गया है...
1.5
3
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
ओहो !!! शानदार शॉट लेकिन उसे भी अच्छी फील्डिंग सैनी द्वारा, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, गैप में गई बॉल, सैनी उसके पीछे गए, अपने टीम के लिए 1 रन बचाया, 3 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.4
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, रन नही हासिल हो सका|
1.3
0
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
1.2
4
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
चौका !!! पहला दूसरे पारी का डेविड के बल्ले से आता हुआ, आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
1.1
2
मोहम्मद शमी To डेविड वॉर्नर
लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पुश किया, 2 रन तेज़ी से पूरा करने में हुए कामयाब|
दूसरे छोर से गेंद लेकर मोहम्मद शमी तैयार...
ओवर की समाप्ति 1 : 1/0
1 रन
  • 00.1
  • 00.2
  • 00.3
  • 10.4
  • 00.5
  • 00.6
ऐ. फ़िंच
0 (2)
ड. वॉर्नर
1 (4)
ज. बुमराह
1-0-1-0
0.6
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद, रन नही मिला|
0.5
0
जसप्रीत बुमराह To ऐरन फ़िंच
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फिंच ने उसे लीव कर दिया|
0.4
1
जसप्रीत बुमराह To डेविड वॉर्नर
सिंगल !!! इसी के साथ रन चेज़ का पहला रन डेविड वॉर्नर के बल्ले से आता हुआ, लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन लिया|
0.3
0
जसप्रीत बुमराह To डेविड वॉर्नर
ओहो !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद, आउटस्विंग होती हुई बाहर की ओर निकाली, बल्लेबाज़ उसे पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
0.2
0
जसप्रीत बुमराह To डेविड वॉर्नर
विकेट लाइन की गेंद को बैक फुट पर जाकर, डेविड ने उसे डिफेंड कर दिया|
0.1
0
जसप्रीत बुमराह To डेविड वॉर्नर
पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर जसप्रीत बुम्राह तैयार, स्ट्राइक पर डेविड वॉर्नर, आउटस्विंग होती हुई बाहर की ओर निकाली बल्लेबाज़ ने उसे सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|
स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये, भारत के लिए पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुम्राह तैयार...
मैच की जानकारी
  • स्थान सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
  • मौसम साफ़
  • टॉस ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • परिणाम भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच के एल राहुल
  • अंपायर रिचर्ड केटलबरो, विरेंदर शर्मा, माइकल गौफ
  • रेफ़री रंजन मदुगले
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

लेटेस्ट फॉर्म
  • W
  • W
  • L
  • W
  • W
  • L
  • L
  • W
  • L
  • L
वर्म
Advertisement