WRESTLING: इसलिए सुशील कुमार खुश हैं साथी पहलवानों के लिए

WRESTLING: इसलिए सुशील कुमार खुश हैं साथी पहलवानों के लिए

खास बातें

  • कुश्ती महासंघ का टाटा से हुआ करार
  • लगातार जीत दिलाएगी प्रायोजक-सुशील कुमार
  • भारतीय खेलों के इतिहास में अपने आप में पहली ऐसी साझेदारी
मुम्बई:

बीजिंग और लंदन ओलम्पिक में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार का कहना है कि पहलवानों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही आज भारतीय कुश्ती को अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैं. सुशील ने बुधवार को यहां टाटा मोटर्स और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) बीच हुए तीन साल के करार के दौरान यह बात कही.

करार के तहत टाटा मोटर्स का कामर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (सीवीबीयू) अगले तीन साल तक भारतीय कुश्ती का मुख्य प्रायोजक होगा. सुशील ने करार के बाद कहा कि टाटा मोटर्स और भारतीय कुश्ती महासंघ के बीच की यह साझेदारी हमारे लिए एक लिहाज से आंख खोलने वाली है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा क्योंकि आप अगर लगातार अच्छा खेलते रहे और पदक जीतते रहे प्रायोजक स्वाभाविक रूप से आपके पास आएंगे.

यह भी पढ़ें: आखिर पहलवान सुशील ने क्यों कहा- आगे बढ़ने से पहले अक्सर रेड लाइट पर रुकना भी पड़ता है


भारतीय खेलों के इतिहास में यह अपने आप में पहली ऐसी साझेदारी है, जिसमें देश के एक बड़े कारपोरेट घराने ने सीधे किसी खेल को प्रोमोट करने के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं.

VIDEO: सुनिए की एशियाई खेलों के लेकर सुशील कुमार क्या कह रहे हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारतीय पहलवान ने कहा कि कुश्ती महासंघ ने अच्छा उदाहरण पेश किया है और मैं अपने साथी पहलवानों के लिए खुश हूं