रेसलिंग ख़बरें
-
- Nov 28, 2020
डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे पहलवान नरसिंह यादव (Narsingh Yadav) को शनिवार को ग्रीको रोमन पहलवान गुरप्रीत सिंह के साथ कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव (Coronavirus) पाया गया
-
- May 24, 2020
महिला रेसलर की दुनिया में बड़ा नाम जापान की हना किमूरा (Hana Kimura) का निधन केवल 22 साल की उम्र में हो गया है. बता दें कि हना किमूरा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर वेब सीरीज टैरेस हाउस टोक्यो 2019-20 (Terrace House: Tokyo 2019-2020) में भी काम कर चुकी हैं
-
- Mar 24, 2020
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने 6 महीने की सैलरी दान करने का एलान किया है.. उन्होंने ट्विटर पर अपनी बात लिखकर सभी को इसका जानकारी दी है. पुनिया के इस कदम को देखकर खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कमेंट करके इसे एक 'प्रशंसनीय कार्य' बताया है.
-
- Feb 19, 2020
- IANS
Sunil Kumar: सुनील ग्रीको रोमन में (Greco Roman Gold) स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. रोम रैंकिंग सीरीज के रजत पदक विजेता सुनील ने फाइनल में किर्गिस्तान के अजत सलीदिनोचव को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से करारी शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सुनील को 2019 में फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था.
-
- Jan 03, 2020
Sushil Kumar: भारतीय कुश्ती संघ ने इस बार सुशील को थोड़ी राहत जरूर दी है लेकिन एक शर्त के साथ. सुभारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर 74 कि. ग्रा. वर्ग में ओलिंपिक क्वालिफ़ायर ट्रायल्स के विजेता जितेंद्र का प्रदर्शन एशियन चैंपियनशिप या रैंकिंग टूर्नामेंट में अच्छा रहा तो फिर सुशील को मौक़ा नहीं मिल पाएगा. लेकिन अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो इस वर्ग में फिर से ट्रायल्स हो सकते हैं.
-
- Jan 03, 2020
- IANS
टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके दीपक पूनिया और रवि कुमार दहिया ने फिर अपना लोहा मनवाते हुए सीनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इन दोनों ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में आयोजित की जा रही कुश्ती ट्रायल्स में चैम्पियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया.
-
- Jan 08, 2020
- IANS
Vinesh Phogat: विनेश ने लिखा, "मुझे लगता है कि नई वेट कैटेगरी ने बड़ा अंतर पैदा किया है और अब मुझे लगने लगा है कि मैं कुछ हासिल कर सकती थी. मैंने यह लक्ष्य हासिल किया. अब मेरा लक्ष्य ओलिंपिक खेलों में पदक है और इसी को ध्यान में रखते हुए मैं मेहनत कर रही हूं." विनेश ने कहा कि 2020 इसलिए खास है क्योंकि वह दूसरी बार ओलिंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं.
-
- Dec 25, 2019
- IANS
Geeta Phogat: गीता ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है. गीता ने फोटो के साथ लिखा, "हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है. कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए. "
-
- Dec 09, 2019
- NDTVSports
2016 के बाद से पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मैट पर वापसी करने वाली शेरोन अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकाई महिला पहलवान को शिकस्त देने में केवल 48 सेकेंडों का समय लिया और उन्होंने मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया.
-
- Dec 02, 2019
- Bhasha
Babita phogat:महिला रेसलर बबीता की विवेक सुहाग के साथ शादी बलाली गांव में बड़े ही साधारण तरीके से संपन्न हुई. समारोह में परिवार के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मौजूद रहे. शादी समारोह को लेकर दोनों ही परिवारों में पिछले एक सप्ताह से तैयारियां जोरों पर थीं.
-
- Sep 27, 2019
Deepak Punia: रैंकिंग में दीपक 82 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके वर्ल्ड चैम्पियन याजदानी से चार अंक अधिक हैं. उधर, महिला वर्ग में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) 53 किग्रा वर्ग में चार स्थान की 'तरक्की' करते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं.
-
- Sep 24, 2019
- IANS
World Wrestling Championship: जहां भारत के दीपक पूनिया ने रजत पदक जीता, तो वहीं रवि कुमार दहिया, राहुल अवारे, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने अपने अपने अलग-अलग भार वर्गों में कांस्य पदक जीते. थोड़ी निराशा की बात यह रही सुशील कुमार बेहतर पदर्शन नहीं कर सके.
-
- Sep 23, 2019
- IANS
World Wrestling Championship: महाराष्ट्र के राहुल मुकाबले की शुरुआत में 0-2 से पीछे थे. इसके बाद उन्होंने 2-2 की बराबरी हासिल की और फिर 4-2 की बढ़त बना ली. भारतीय पहलवान ने इसके बाद दो अंक और लेकर 6-2 की मबजूत बढ़त कायम कर ली.
-
- Sep 22, 2019
- IANS
World Wrestling Championship: दीपक के लिए हालांकि पिछले तीन साल किसी सपने की तरह रहे हैं। दीपक की सफलता के बारे में जब भारतीय टीम के पूर्व विदेशी कोच व्लादिमीर मेस्तविरिशविली से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह कई चीजों के एक साथ मिलने से हुआ है. हर चीज का एकसाथ आना जरूरी था
-
- Sep 22, 2019
- IANS
पुनिया के पास भारत के लिए इतिहास रचने का मौका था, अगर वह फाइनल जीत जाते तो वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते. दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 2010 में मास्को में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
-
- Sep 21, 2019
World Boxing Championship: पूनिया और मेंडेज के बीच मुकाबल बहुत कड़ा रहा और भारतीय खिलाड़ी ने आखिरी मिनट में टेकडाउन के जरिए अंक हासिल करते हुए जीत दर्ज की.