World Cup, IND vs BAN: रोहित शर्मा ने इन 'ढेरों रिकॉर्डों' के रंग में रंग दिया
World Cup 2019: इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा अब जारी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी से एक नहीं बल्कि इतने रिकॉर्ड निकले कि हम आपको गिनाते-गिनाते थक जाएंगे और आप गिनते-गिनते
- Written by Manish Sharma
- Updated: July 02, 2019 09:01 PM IST

हाईलाइट्स
-
रोहित...और रिकॉर्डों की झड़ी !
-
रोहित ने जड़ा करियर का 26वां शतक
-
104 रन, 92 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के
इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ (मैच रिपोर्ट) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उसके गेंदबाजों का बैंड बजाते हुए बेहतरीन शतकीय पारी खेली. और इस 104 रन की शतकीय पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने मानों रिकॉर्डों की बारिश कर दी! इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा अब जारी वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनकी इस पारी से एक नहीं बल्कि इतने रिकॉर्ड निकले कि हम आपको गिनाते-गिनाते थक जाएंगे और आप गिनते-गिनते. चलिए बारी-बारी से जान लीजिए कि रोहित के बल्ले से कौन-कौन से अहम रिकॉर्ड निकले.
Superb consistency from @ImRo45 , his 4th Century in this World Cup and he has laid the foundation for India to pose a huge total. #INDvBAN pic.twitter.com/aIEMjMx171
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 2, 2019
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे रोहित ने कप्तान विराट से ले लिया पंगा, संगकारा का बड़ा रिकॉर्ड बराबर किया
1. हाशिम अमला के पीछे लगे रोहित
यहां हम बात कर रहे हैं वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने की. इस मामले में सचिन पहले नंबर पर और विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन अब इस क्लब में रोहित शर्मा ने भी अपना नाम लिखवाने की तैयारी कर ली है. चलिए जान लीजिए किसके कितने शतक हैं. और कौन कितने नंबर पर है.
शतक बल्लेबाज
49 सचिन तेंदुलकर
41 विराट कोहली
30 रिकी पॉन्टिंग
28 सनथ जयसूर्या
27 हाशिम अमला
26 रोहित शर्मा
यह भी पढ़ें: इन 'वास्तविक कारणों' से कुलदीप व केदार को नहीं मिली इलेवन में जगह
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
पहले भी इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा का नाम लिखा था. बस अंतर यह रहा कि पहले साझीदार शिखर धवन थे और अब रहे केएल राहुल. चलिए जान लीजिए कि किन-किन बल्लेबाजों ने किस संस्करण में साझेदारी की.
साझेदारी बल्लेबाज बनाम
176 केएल राहुल/रोहित शर्मा बांग्लादेश, 2019 (एजबस्टन)
174 रोहित शर्मा/शिखर धवन आयरलैंड, 2015 (हैमिल्टन)
163 अजय जडेजा/तेंदुलकर केन्या, 1996 (कटक)
153 तेंदलुकर/सहवाग श्रीलंका, 2003 (जोहानेसबर्ग)
69/0 – that's India's highest score in the opening Powerplay at #CWC19#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/vTShOggRvk
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
यह भी पढ़ें: इसलिए टीम मैनेजमेंट ने सेलेक्टरों से की मयंक अग्रवाल की मांग, आईसीसी ने दी मंजूरी
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
इस मामले में भी रोहित शर्मा ने अब सचिन पर निशाना लगा दिया है, जबकि उन्होंने कर ली है कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी
(शतक/पारियां) बल्लेबाज
6/44 तेंदुलकर
5/42 पॉन्टिंग
5/35 संगकारा
5/15 रोहित
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल के चयन पर मोहम्मद कैफ ने उठाया सवाल, कही यह बात..
That's the end of the innings – India finish on 314/9.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
Rohit Sharma was the star once again, his fourth century of #CWC19 leading the way for India. Mustafizur Rahman was the pick of the Bangladesh bowlers with 5/59!#BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/O6FWQwjLHl
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित छक्कों के बादशाह हैं, लेकिन रेस में अब वह आतिशी महेंद्र सिंह धोनी से आगे निकल गए हैं. चलिए जानिए कि दुनिया में वो कौन से बल्लेबाज हैं, जो छक्कों के बादशाह रहे हैं.
छक्के बल्लेबाज
351 शाहिद आफरीदी
326 क्रिस गेल
270 सनथ जयसूर्या
230 रोहित शर्मा
228 एमएस धोनी
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
इस मामले में हो सकता है कि रोहित अपने गुरु सचिन तेंदुलकर को पीछे न छोड़ पाएं, लेकिन रोहित शर्मा, सचिन के ही एक कारनामे पर पानी फेरते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं. और यह भी तय दिख रहा है कि इसी वर्ल्ड कप में रोहित दूसरे नंबर पर भी आ सकते हैं.
Four hundreds in the tournament!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
What a stellar innings that was from Rohit Sharma. #TeamIndia | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/3wFlF5DWd9
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज साल
673 तेंदुलकर 2003
523 तेंदुलकर 1996
503 रोहित 2019
482 सचिन 2011
Promoted
VIDEO: पिछले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हरा दिया.
अब जबकि भारत को जारी वर्ल्ड कप में कम से कम दो मैच अभी और खेलने हैं, तो उम्मीद है कि रोहित के बल्ले से अभी और कई रिकॉर्ड निकलेंगे.