World cup 2019: अकरम का खुलासा, सचिन के खिलाफ उनसे, शोएब व वकार से हुई यह 'बड़ी चूक'
World Cup 2019: ऐसी कई शानदार यादे हैं, जो भारतीयों को तर-बतर कर देती हैं. और इनमें जीत के साथ ही सबसे ऊपर है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों लीजेंड वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनुस (Waquar Yunis) और शोएब अख्तर की पिटाई
- NDTVSports
- Updated: June 03, 2019 02:59 PM IST

हाईलाइट्स
- आज भी बाग-बाग करता है सचिन का वह छक्का
- सचिन तेंदुलकर ने खेली थी 98 रन की पारी
- भारत ने दी थी पाकिस्तान को छह विकेट से मात
साल 2003 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में करोड़ों हिंदुस्तानी ही नहीं बल्कि तमाम वर्ल्ड क्रिकेटप्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को अभी तक नहीं भूले हैं. और कभी भूल भी पाएंगे, ऐसा लगता नहीं है. ऐसी कई शानदार यादें हैं, जो अभी भी भारतीयों को तर-बतर कर देती हैं. और इनमें जीत के साथ ही सबसे ऊपर है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों लीजेंड वसीम अकरम (Wasim Akram), वकार यूनुस (Waqar Younis) और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की पिटाई. इस मैच को लेकर लेकर कई तमाम बातें हुई हैं, लेकिन अब करीब 16 साल बाद दिग्गज अकरम ने पहली बार यह खुलासा किया है कि इन तीनों से उस बहुत ही अहम मैच में सचिन (Sachin Tentulakr) के खिलाफ क्या बड़ी चूक हुई.
Join us with @wasimakramlive at Fundraising Gala Dinners in Las Vegas and Seattle, USA ???????? in support of #ShaukatKhanumKarachi
— Shaukat Khanum (@SKMCH) April 19, 2019
Las Vegas, USA (Saturday, April 20, 2019) https://t.co/yg8qjGuzm6
Seattle, USA (Sunday, April 21, 2019) https://t.co/HjNE61vBwx pic.twitter.com/jvraeybvWv
यह भी पढ़ें:अफ्रीका को चटाई धूल तो बांग्लादेशी फैन ने किया Nagin Dance
इस मैच में सचिन ने 75 गेंदों पर बेहतरीन 98 रन की पारी खेली थी. सचिन द्वारा अख्तर पर प्वाइंट के ऊपर से मारा गया छक्का इतना शानदार रहा कि यह भारतीय क्रिकेट की सुनहरी तस्वीरों में से एक बन गया. भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में चार विकेट से हराया था और सचिन मैन ऑफ द मैच रहे थे. और अब इतने साल बाद वसीम अकरम ने खुलासा किया है कि सचिन के खिलाफ शोएब, वकार सहित वह क्या बड़ी गलती कर बैठे.
Wasim Akram "I tried sledging Sachin Tendulkar but then we realised he just would not react. Shoaib Akhtar tried, Waqar Younis tried. Some guys would get upset by being sledged but Sachin would just get more motivated when he was sledged" #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 2, 2019
यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा यह बड़ा झटका...
वसीम अकरम ने एक दिन साक्षात्कार में उस मैच में हुई बड़ी चूक का खुलासा करते हुए पोस्ट किया कि मैंने सचिन के खिलाफ गाली-गलौज का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने बिल्कुल भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. शोएब और वकार ने भी कुछ ऐसा किया था, लेकिन जल्द ही हमें यह महसूस हो गया कि सचिन पर इस गाली-गलौच का बिल्कुल भी असर नहीं हुआ.
Promoted
VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान कर दिया.
अकरम ने कहा कि कुछ खिलाड़ी गाली-गलौज से परेशान हो जाते हैं, लेकिन जब भी सचिन के खिलाफ कुछ ऐसा किया गया, तो वह इसके उलट इन तमाम बातों से और भी ज्यादा प्रेरित हो जाता है.