World Cup 2019: शोएब अख्तर ने एबी डिविलियर्स पर साधा निशाना, कहा-देश के बजाय पैसे को चुना
World Cup 2019: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जमकर आलोचना की. अख्तर ने कहा कि डिविलियर्स ने देश से ऊपर पैसे को चुना.
- NDTVSports
- Updated: June 08, 2019 04:05 PM IST

हाईलाइट्स
-
डिविलियर्स ने समिति के सामने खुद को टीम में चुनने का प्रस्ताव रखा था
-
अख्तर ने कहा- डिविलियर्स ने देश से ऊपर पैसे को चुना
-
मई 2018 में संन्यास ले चुके हैं डिविलियर्स
World Cup 2019: वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में दक्षिण अफ्रीका टीम (South Africa team) लगातार हार का सामना कर रही है. इसके लिए उसके प्रशंसकों और टीम के पूर्व सदस्यों में निराशा छाई हुई है. टीम की हार से निराश पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने चयन समिति के सामने खुद को टीम में चुनने के लिए प्रस्ताव रखा था, जिसे समिति ने ठुकरा दिया था. डिविलियर्स के इस प्रस्ताव की पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने जमकर आलोचना की. अख्तर ने कहा कि डिविलियर्स ने देश से ऊपर पैसे को चुना.
World Cup: हसी की दो टूक, 'धोनी की कमजोरियां ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ शेयर नहीं करूंगा"
अख्तर ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व बल्लेबाज की जमकर आलोचना की. अख्तर ने कहा, 'लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि एबी डिविलियर्स पर आईपीएल (IPL) और पीएसएल (PCL) के साथ अपने करार को खत्म करके वर्ल्डकप के लिए खुद को उपलब्ध कराने का दबाव था. हालांकि उन्होंने आईपीएल और पीएसएल को चुना और संन्यास लेने की घोषणा करते हुए खुद को वर्ल्डकप से बचा लिया.'
World Cup: बांग्लादेश के लिए इंग्लैंड की चुनौती तोड़ना बहुत ही ज्यादा मुश्किल
चयन समिति ने डिविलियर्स का प्रस्ताव खारिज करते हुए कहा था कि वे मई 2018 में संन्यास ले चुके हैं. इसलिए वे टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किए जाने के योग्य नहीं हैं. अख्तर ने कहा, 'यानि कि हर चीज पैसे से शुरू हुई. मैं समझता हूं कि उन्होंने पैसे को देखते हुए यह निर्णय लिया. इस खुलासे का समय सवाल खड़े करता है. जब उन्होंने वर्ल्डकप से पहले संन्यास लिया था तब भी दक्षिण अफ्रीका की टीम खराब फॉर्म में थी. लेकिन उन्होंने पता होना चाहिए था कि उनके देश को उनकी जरूरत है. पैसा आज या कल आ जाएगा, लेकिन आपने वर्ल्डकप छोड़कर पैसे को चुना.'
Shoaib Akhtar lashes out at AB De Villiers!https://t.co/w1Lh767Tpk
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) June 7, 2019
World Cup: भारतीय उच्चायोग ने की विराट ब्रिगेड की मेजबानी, BCCI ने शेयर की यह फोटो
Promoted
उन्होंने कहा, 'मुझे लोगों के पैसा कमाने से कोई पेरशानी नहीं है, लेकिन उसे सही तरीके से करें. अगर आपको पैसा कमाना है तो सही निर्णय लें लेकिन अपने देश को प्राथमिकता दें. अब अपने नाम को साफ करने के लिए आपने सन्यास से वापस आकर वर्ल्डकप में भाग लेने का निर्णय लिया, लेकिन मैं समझता हूं कि प्रबंधन का निर्णय सही था.' (इनपुटः IANS)
VIDEO: वर्ल्ड कप के लिए रवाना होने से पहले रवि शास्त्री और विराट कोहली.