World Cup 2019, NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा लेकिन अपना ही यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई
शनिवार का न्यूजीलैंड vs श्रीलंका मैच इस कदर एकतरफा रहा कि 45.3 ओवर में ही इसका फैसला हो गया. मैच में श्रीलंका टीम 29.2 ओवर में महज 136 रन बनाकर ढेर हो गई. कीवी टीम ने 16.1 ओवर में ही 137 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया. मैच में न्यूजीलैंड ने 203 गेंद शेष रहते जीत हासिल की.
- NDTVSports
- Updated: June 01, 2019 09:54 PM IST

हाईलाइट्स
- न्यूजीलैंड ने 203 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत हासिल की
- 2011 में कीवी टीम ने 252 गेंद शेष रहते केन्या को हराया था
- द. अफ्रीका 228 गेंद रहते बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा चुका है
वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के अंतर्गत अब तक हुए मुकाबले लगभग एकतरफा ही रहे हैं. टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका (England vs South Africa) को 104 रन के बड़े अंतर से पराजित किया था तो दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान (West Indies vs Pakistan)की चुनौती को 7 विकेट से उखाड़ फेंका. शनिवार को हुए पहले मैच की कहानी भी इससे अलग नहीं रही. इसमें श्रीलंका टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट की (New Zealand vs Sri Lanka)करारी हार झेलकर शर्मसार होना पड़ा. मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम केवल 136 रन बनाकर आउट हो गई, जवाब में मार्टिन गप्टिल (73) और कॉलिन मुनरो (58) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team)ने बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली. (मैच रिपोर्ट यहां देखें)
कगिसो रबाडा बोले 'विराट कोहली अपरिपक्व, छींटाकशी को सहन नहीं कर पाते'
यह मैच इस कदर एकतरफा रहा कि 45.3 ओवर में ही इसका फैसला हो गया. मैच में श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team)29.2 ओवर में महज 136 रन बनाकर ढेर हो गई. जवाब में कीवी टीम ने 16.1 ओवर में ही 137 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया. मैच में न्यूजीलैंड ने 203 गेंद शेष रहते जीत हासिल की. न्यूजीलैंड ने भले ही शनिवार को 10 विकेट से जीत हासिल की लेकिन वह वर्ल्डकप में अपने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई. यह रिकॉर्ड था-सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते वर्ल्डकप के किसी मैच में 10 विकेट से जीत हासिल करने का. कीवी टीम ने वर्ष 2011 के वर्ल्डकप में केन्या के खिलाप्फ 252 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीत हासिल की थी. यह वर्ल्डकप (World Cup) के किसी मैच में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए हासिल की गई जीत थी. इस मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है जिसमें 2003 में हुए वर्ल्डकप (World Cup)में बांग्लादेश के खिलाफ 228 गेंदें शेष रहते 10 विकेट की जीत हासिल की थी.कार्डिफ में आज श्रीलंका के खिलाफ हासिल की गई जीत इस मामले में तीसरे स्थान पर रही. यह मैच कीवी टीम ने 203 गेंद शेष रहते 10 विकेट से जीता. भारतीय टीम भी 1975 के वर्ल्डकप में 181 गेंद शेष रहते पूर्वी अफ्रीका को 10 विकेट से बड़े अंतर से हरा चुकी है.
World Cup 2019: घूमने निकली विराट कोहली की टीम इंडिया तो लोगों ने यूं किया ट्रोल....
सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते वर्ल्डकप में 10 विकेट की जीत
252 गेंद, न्यूजीलैंड vs केन्या, वर्ष 2011
228 गेंद, दक्षिण अफ्रीका vsबांग्लादेश, 2003
201 गेंद, न्यूजीलैंड vs श्रीलंका, 2019
181 गेंद, भारत vs पूर्वी अफ्रीका, 1975
न्यूजीलैंड की बात करें तो यह तीसरा मौका है जब वर्ल्डकप में कीवी टीम ने 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की है. टीम ने वर्ष 2011 में केन्या और जिम्बाब्वे को और वर्ष 2019 में श्रीलंका को 10 विकेट (आज का मैच)के अंतर से हराया है. वर्ल्डकप में अब तक 12 बार किसी टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की है.
Promoted
वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण