World Cup 2019: हैट्रिक पर बोले मोहम्मद शमी, कहा- माही भाई ने दी थी यह 'खास' सलाह
World Cup 2019: मैच में हैट्रिक लेने के बाद मोहम्मद शमी ने बताया कि ओवर से पहले उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने खास सलाह दी थी. उनकी सलाह पर अमल करते हुए ही वह अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ले सके. हालांकि शमी ने यह भी कहा कि जो सलाह धोनी ने उनको दी थी, वह खुद भी वही करने की सोच रहे थे.
- NDTVSports
- Updated: January 12, 2020 09:28 PM IST

हाईलाइट्स
-
वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
-
शमी से पहले वर्ल्ड कप 1987 में चेतन शर्मा ने ली थी हैट्रिक
-
आखिरी तीन विकेट चटकाकर सुनिश्चित की भारत की जीत
Mohammad Shami, MS Dhoni, IND vs AFG: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में भारतीय टीम (India Cricket team) ने अफगानिस्तान टीम को 11 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने आखिरी ओवर में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket team) के तीन विकेट लेकर हैट्रिक बनाई, और मैच में भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. मैच में हैट्रिक लेने के बाद मोहम्मद शमी ने बताया कि ओवर से पहले उन्हें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने खास सलाह दी थी. उनकी सलाह पर अमल करते हुए ही वह अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ले सके. हालांकि शमी ने यह भी कहा कि जो सलाह धोनी ने उनको दी थी, वह खुद भी वही करने की सोच रहे थे.
PACE SPECIAL: @Jaspritbumrah93 & @MdShami11 discuss #TeamIndia's bowling heroics against Afghanistan & that very special Shami hat-trick Interview by @RajalArora
— BCCI (@BCCI) June 23, 2019
Full video link https://t.co/13rbvlM24i pic.twitter.com/B9Zd2Xm4K3
IND vs AFG: मोहम्मद शमी की हैट्रिक, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हराया
शमी चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के बाद वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वर्ल्ड कप 1987 (World cup 1987) में चेतन शर्मा ने न्यूजीलैंड (New Zealand team) के खिलाफ यह हैट्रिक हासिल की थी. 50 ओवरों के वर्ल्ड कप के इतिहास में यह 10वीं हैट्रिक है. शमी ने 40 ओवर में चार विकेट झटकने के बाद कहा, 'रणनीति सरल थी, और वो यार्कर डालने की थी. यहां तक कि माही भाई ने भी इसी का सुझाव दिया. उन्होंने कहा था, 'अब कुछ भी मत बदलो, क्योंकि तुम्हारे पास हैट्रिक हासिल करने का शानदार मौका है.' उन्होंने कहा, 'हैट्रिक एक शानदार उपलब्धि है, और तुम्हें इसके लिये कोशिश करनी चाहिए. इसलिए मैंने वही किया जो मुझे बताया गया था.'
What A Victory
— Virat Kohli (@imVkohli) June 22, 2019
Tremendous effort by the boys. #CWC19 pic.twitter.com/sERpXw2BzF
WI vs NZ: केन विलियमसन ने शतकीय पारी के साथ किया यह बड़ा कारनामा
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की हैमस्ट्रिंग जकड़न के कारण शमी (Mohammad Shami) को इस मैच में खेलने का मौका मिला. बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि वह भाग्यशाली रहे कि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया. उन्होंने कहा, 'अंतिम एकादश इलेवन में शामिल होने का मौका मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. मैं जानता था जब भी मुझे मौका मिलेगा तो इसका पूरा फायदा उठाऊंगा. जहां तक हैट्रिक की बात है तो वर्ल्ड कप में कम से कम यह दुर्लभ ही है. मैं इससे खुश हूं.' शमी ने कहा कि अंतिम ओवर में सोचने का समय नहीं था. लक्ष्य यही था कि रणनीति के हिसाब से खेला जाये. उन्होंने कहा, 'सोचने का समय नहीं था. आपको अपनी काबिलियत के हिसाब से खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं होता. अगर आप वैरिएशन आजमाते भी हैं, तो रन बनने की संभावना ज्यादा हो जाती है. मैं बल्लेबाज का दिमाग पढ़ने की कोशिश करने के बजाय अपनी रणनीति का क्रियान्वयन करना चाहता था.'
VIDEO: धवन के बाहर होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)