PAK vs SL, World Cup 2019: पाकिस्तान-श्रीलंका मुकाबला रद्द, एक भी गेंद का खेल नहीं, दोनों टीमों को एक-एक अंक
2019 ICC Cricket World Cup, PAK vs SL: मैच रद्द होने का मतलब है कि अब प्वाइंट्स टेबल में श्रीलंका तीसरे और पाकिस्तान चौथी पायदान पर है. बहरहाल, वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई अंक हासिल किया.
- NDTVSports
- Updated: January 08, 2020 02:33 PM IST

हाईलाइट्स
- दोनों टीमें दो में से एक-एक मैच जीत चुकी हैं
- पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज से हारने के बाद इंग्लैंड को हराया था
- श्रीलंका टीम हारी थी न्यूजीलैंड से, अफगानिस्तान को हराया था
Pakistan vs Sri: वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में शुक्रवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेले जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल क्या, टॉस भी नहीं हो सका. लगातार बारिश से पहली पारी पूरी तरह से धुल गई. और इसके बाद अंपायर ने भारतीय समयानुसार करीब पौने आठ बजे मैदान का मुआयना किया. इसके बाद तीनों अंपायरों के बीच बहुत देर तक लंबा विमर्श चला.
Disappointing news from Bristol. #PAKvSL has been abandoned – both sides have been awarded a point. #WeHaveWeWill #LionsRoar #CWC19 pic.twitter.com/VyZlS6RVGx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 7, 2019
इसके बाद आपसी सहमति के बाद करीब 8:15 बजे मैच के रद्द होने का ऐलान किया गया. और इसने उन करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों का दिल तोड़ दिया, जो यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि कम से कम उन्हें 20-20 ओवरों का मैच देखने को जरूर मिलेगा. लेकिन बारिश ने इस मैच की भी इजाजत नहीं दी और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. बता दें कि यह पहला मौका है, जब वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई अंक हासिल किया है.
Just look at the passion of these Pakistan fans!
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 7, 2019
They're not letting the rain dampen their spirits #WeHaveWeWill #CWC19 pic.twitter.com/Zas9XeGpF7
मैच के रद्द होने का मतलब है कि अब अंक तालिका में श्रीलंका को तीसरे और पाकिस्तान को फिलहाल चौथी पायदान से संतोष करना होगा. इससे पहले दिन भर दोनों ही टीमों के समर्थक मैच शुरू होने का बेसब्री के साथ इंतजार करते रहे, लेकिन उनका यह लंबा इंतजार आखिरी में निराशा में तब्दील हो गया. मैच की शुरुआत से पहले ही बारिश आ गई थी जिसके कारण टॉस में देरी हुई. काफी देर बाद बारिश रुकी और अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया और खेलने लायक स्थिति न बनता देख मैच रद्द करने का फैसला किया गया
वीडियो: रोहित शर्मा के शतक से भारत की वर्ल्डकप में पहली जीत