World Cup 2019, IND vs SA: रोहित शर्मा ने हाशिम अमला के आउट होने पर कुछ इस अंदाज में दिखाए अपने डांसिंग स्टेप्स
IND vs SA: बहरहाल, बाद में रोहित के लिए डांस का एक और मौका आया, जब उन्होंने वॉर्म-अप मैचों में फ्लॉप रहने के बाद शतक जड़कर बहुत ही शानदार अंदाज में फॉर्म हासिल की.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 10:56 PM IST

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma Dancing moves) ज्यादातर समय अपनी भावनाओं को बहुत हद तक नियंत्रित रखते हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में बुधवार को खेले गए अपने उद्घाटक मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में उनका एक अलग ही अंदाज दिखाई पड़ा. और इस बार रोहित अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर सके. यह नजारा दक्षिण अफ्रीकी ओपनर हाशिम अमला का विकेट गिरने के बाद देखने को मिला.
यह भी पढ़ें: इस बड़े रिकॉर्ड से 'जरा सा' चूक गए युजवेंद्र चहल, लेकिन....
और जब यह तस्वीर सामने आई, तो आईसीसी की आधिकारिक वर्ल्ड कप का ट्विटर हैंडल भी इसे पोस्ट करने से खुद को नहीं ही रोक सका. और देखते ही देखते रोहित शर्मा का यह अंदाज वायरल हो गया. दरअसल जब बुमराह की गेंद पर हाशिम अमला स्लिप में लपके गए, तो रोहित शर्मा खुद की भावनाओं को नहीं रोक सके. और इस पहले विकेट गिरने पर रोहित शर्मा ने कुछ डांसिंग स्टेप का प्रदर्शन किया. इस अंदाज को वर्ल्ड कप ट्विटर हैंडल में ग्राफिक्स में बदलकर जारी किया.
When your team makes a blistering start to #CWC19! pic.twitter.com/jtTSAdissC
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 5, 2019
यह भी पढ़ें:शोएब अख्तर ने की MS धोनी की प्रशंसा, कहा-कंप्यूटर से भी तेज हैं 'माही'
बहरहाल, बाद में रोहित के लिए डांस का एक और मौका आया, जब उन्होंने वॉर्म-अप मैचों में फ्लॉप रहने के बाद शतक जड़कर बहुत ही शानदार अंदाज में फॉर्म हासिल की. और उम्मीद है कि रोहित ने इस पारी के बाद ड्रेसिंग रूप में जाकर कुछ और डांसिंग स्टेप दिखाए होंगे.
Promoted
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली.
कुल मिलाकर पहले ही मैच में रोहित की फॉर्म टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सकारात्मक रही. और रोहित के चाहने वाले यह भरोसा कर सकते हैं कि आने वाले मैचों में भी रोहित के बल्ले से कुछ ऐसे ही रन बहेंगे.