World Cup 2019, IND vs SA: बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजों को मिली सफलता की वजह की साझा
IND vs SA: बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए. और पारी खत्म होने के बाद उन्होंने इस मिली सफलता के पीछे की वजह को भी साझा किया.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 09:24 PM IST

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीमर कहे जा रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका (#INDvSA #INDvsSA) के खिलाफ (मैच रिपोर्ट) भारत को बहुत ही शानदार शुरुआत दिलाई. बुमराह ने जल्द ही दो विकेट चटाकर दक्षिण अफ्रीका की गाड़ी को अपनी सीम, स्विंग और उछाल से पटरी से उतार दिया. बुमराह ने 10 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए. और पारी खत्म होने के बाद उन्होंने इस मिली सफलता के पीछे की वजह को भी साझा किया.
Jasprit bumrah on fire
— Nitin (@viratfanalways) June 5, 2019
Showing his class to the world .
Sends both the openers back #INDvSA #bumrah pic.twitter.com/yGheZ00rvB
यह भी पढे़ं:World Cup, IND vs SA: इस बड़े रिकॉर्ड से 'जरा सा' चूक गए युजवेंद्र चहल, लेकिन....
बुमराह ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा, "हम नई गेंद से मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहते थे, जिस तरह टेस्ट मैच में करते हैं. शुरुआत में विकेट मिलना हमेशा से अच्छा होता है और हम इससे काफी खुश हैं.
यह भी पढे़ं:हाशिम अमला को खास मैच में आउट कर जसप्रीत बुमराह बने गए स्पेशल भारतीय सीमर
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारतीय गेंदबाज आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उस जगह गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे जहां वे टेस्ट मैचों में डालते हैं.
Promoted
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली.
उन्होंने कहा, "जब सीम मूवमेंट मिलता है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है. अच्छी जगह गेंदें डालें और बल्लेबाजों की गलती का इंतजार करें"