World Cup 2019: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीकी बॉलिंग का उड़ाया 'मजाक', वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर..
Bangladesh Team: बांग्लादेश ने आज के मैच में 330 रन बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2015 में ढाका में बनाए गए 329 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. वर्ल्डकप की बात करें तो बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) एक और बार 300+ का सकोर बना चुकी है.
- NDTVSports
- Updated: June 02, 2019 09:45 PM IST

हाईलाइट्स
- मैच में शाकिब और मुशफिकुर रहीम ने बनाए अर्धशतक
- पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में बनाए थे 329 रन
- वर्ल्डकप में भी बांग्लादेश को यह सर्वोच्च स्कोर है
SA vs BAN,Cricket World Cup 2019: वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के अंतर्गत रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (South Africa vs Bangladesh)हुए मैच को मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) की बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team)ने अपने लिए यादगार बना डाला. मैच में बांग्लादेश टीम ने हर किसी को चौंकाते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 330 रन का विशाल स्कोर बनाया. वनडे में बांग्लादेश का यह सर्वोच्च स्कोर रहा. मैच में टीम के लिए शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं. जहां शाकिब अल हसन ने 84 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 75 रन बनाए, वहीं मुशफिकुर ने 80 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश के बड़े स्कोर तक पहुंचने का आधार तैयार किया. (मैच रिपोर्ट)
What a day for Bangladesh! The 330/6 today at The Oval is their highest-ever total in ODIs.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 2, 2019
Will it be a winning one? #CWC19 #SAvBAN #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/gNFUN7IPRr
शाकिब (Shakib Al Hasan) ने बाद में गेंदबाजी में भी हाथ दिखाए और दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्कराम को बोल्ड करते हुए वनडे में अपने 250 विकेट पूरे किए. बांग्लादेश ने आज के मैच में 330 रन बनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2015 में ढाका में बनाए गए 329 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. वर्ल्डकप की बात करें तो बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) एक और बार 300+ का सकोर बना चुकी है. वर्ष 2015 में नेल्सन में टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट खोकर 322 रन बनाए थे.
AUS vs AFG: वॉर्नर ने टीम में वापसी के साथ ही दिखाया जलवा, जीत के बाद कही यह बात..
बांग्लदेश के वनडे में टॉप-4 स्कोर
330-6 vs दक्षिण अफ्रीका (ओवल, 2019)
329-6 vs पाकिस्तान (ढाका, 2015)
326-3 vs पाकिस्तान (ढाका, 2014)
324-5 vs श्रीलंका (दांबुला, 2017)
Promoted
वर्ल्डकप में बांग्लादेश के टॉप-4 स्कोर
330-6 vs दक्षिण अफ्रीका (ओवल, 2019)
322-4 vs स्कॉटलैंड (नेल्सन, 2015)
288-7 vs न्यूजीलैंड (हेमिल्टन, 2015)
283-9 vs भारत (ढाका, 2011)
वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण