World Cup 2019, AUS vs WI: शेल्डन कॉटरेल ने इस बहुत ही मुश्किल कैच को बाएं हाथ का खेल बना दिया, VIDEO
AUS vs WI: फील्डिंग में यह कारनामा कंगारू पारी के स्लॉग ओवरों में फेंके 45वें ओवर के दौरान हुआ. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी करेत हुए शतक की ओर बढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 11:47 PM IST

हाईलाइट्स
- क्या कैच पकड़ा है शेल्डन ने !
- यह तो वर्ल्ड कप के बेस्ट कैचों में से एक है!
- ...और स्टीव स्मिथ एकदम सन्न रह गए
नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया (#AUSvWI #AUSvWI) के खिलाफ वर्ल्ड कप (World Cup 2019) मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में विंडीज के लेफ्टी सीमर शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) छा गए. पहले उन्होंने डेविड वॉर्नर को सिर्फ तीन रन पर आउट करके ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब करते हुए उसे बहुत ही बड़ा झटका दिया, तो फिर से मिड्ल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल को खाता भी नहीं खोलने दिया. लेकिन मानो शेल्डन (Sheldon Cottrell) का असल कारनामा अभी भी बाकी था, जो फील्डिंग में उन्होंने किया, तो क्रिकेटप्रेमियों ने दांत तले उंगली दबा ली. '
Sheldon Cottrell
— سنیئر تجزیہ نگار (@realFuseReviews) June 6, 2019
pic.twitter.com/u2nak59jDE https://t.co/xreExiUPrA
यह भी पढ़ें:इस स्टंप के साथ एमएस धोनी ने हासिल की दोहरी उपलब्धि, पर...
फील्डिंग में यह कारनामा कंगारू पारी के स्लॉग ओवरों में फेंके 45वें ओवर के दौरान हुआ. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक की ओर बढ़ते हुए दिखाई पड़ रहे थे. स्मित ने ओशले थॉमस की गेंद पर बेहतरीन पुल शॉट खेला, जो डीप बैकवर्ड स्कवॉएर लेग की तरफ गया.
यह भी पढ़ें:इन कारणों से सेलेक्टरों ने एबी डिविलियर्स का वर्ल्ड कप में खेलने का प्रस्ताव ठुकरा दिया
#AUSvWI cannot believe this! #WorldCup2019 #Australia pic.twitter.com/fZ2HM8r6kq
— contentcity (@contentcity1) June 6, 2019
स्मिथ और कंगारू क्रिकेटप्रेमी यह सोचकर आश्वस्त हो चले कि शॉट आसानी से रोप के ऊपर से छह रन के लिए बाहर चला जाएगा. लेकिन अचानक से ही तस्वीर में शेल्डन कॉटरेल की इंट्री हुई. और उन्होंने एक बहुत ही मुश्किल कोच कैच को पहले सिर्फ बाएं हाथ से पकड़ा. और जब उनका संतुलन बिगड़ा, तो उन्होंने सीमारेखा के भीतर जाने से पहले गेंद को हवा में उछाल दिया. गेंद ऊपर...शेल्डन फिर आगे की ओर भागे..और गेंद फिर से उनकी हथेलियों में आराम फरमा गई. पर एकदम से सन्न रह गए स्टीव स्मिथ
Promoted
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच से पहले विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
स्टीव स्मिथ की पारी 73 रन पर खत्म हो गई. और वह यह सोचते हुए धीमे कदमों से बाहर की ओर लौट गए कि देखो कैसे एक टफ कैच को शेल्डन ने बाएं हाथ का खेल बना दिया.