कुछ ऐसे सर विव रिचर्ड्स ने विराट कोहली के साथ की अपनी तुलना
रिचर्ड्स ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज हमेशा से पसंद रहे हैं. बकौल रिचर्ड्स, "मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है. विराट को जो आत्मबल हासिल है, वह एक रात में नहीं मिलता
- NDTVSports
- Updated: June 03, 2019 03:40 PM IST

हाईलाइट्स
- दिग्गज महान बल्लेबाज ने विराट को सराहा
- मेरे खेल की याद दिलाते हैं विराट-रिचर्ड्स
- मुझे विराट का एटिड्यूड बहुत पसंद है
क्रिकेट जगत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स (Viv Richards) का कहना है कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) को पसंद करते हैं क्योंकि खेल और मानसिकता के लिहाज से जो उनके पास था, वह कोहली के पास भी है. रिचडर्स के मुताबिक कोहली अपनी बल्लेबाजी शैली और मैदान पर अपने एटीट्यूड से उन्हें उनके खेल की याद दिलाते हैं. रिचडर्स ने इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप से इतर इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट 2019 कॉन्क्लेव में कहा, "मुझे ऐसे लड़के पसंद हैं. लोग आक्रमकता (एरोगेंस) की बात करते हैं लेकिन यह अपने आप में यकीन करना होता है. यह अपने घर की चाभी अपने पास होने जैसा है. विराट में काफी कुछ ऐसा है, जो मुझे खुद के खेल की याद दिलाता है. जो उस समय मेरे पास था, वह आज विराट के पास है"
Great to have met this man, @RanveerOfficial today. #LondonDiaries pic.twitter.com/NkQmOih4No
— Sir Vivian Richards (@ivivianrichards) June 2, 2019
यह भी पढ़ें:अकरम का खुलासा, सचिन के खिलाफ उनसे, शोएब व वकार से हुई यह 'बड़ी चूक'
रिचर्ड्स ने कहा कि उन्हें भारतीय बल्लेबाज हमेशा से पसंद रहे हैं. बकौल रिचर्ड्स, "मुझे भारतीय बल्लेबाजी से हमेशा से प्यार रहा है. विराट को जो आत्मबल हासिल है, वह एक रात में नहीं मिलता. या तो इसे आपमें समाया गया है या फिर आपने इसके साथ ही जन्म लिया है. वह फाइटर हैं और किसी और से अधिक अपनी टीम की रक्षा करते हैं"
यह भी पढ़ें:भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा यह बड़ा झटका...
विव जैसे महान खिलाड़ी की तारीफों के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने साथियों के साथ आईसीसी विश्व कप -2019 में अपने अभियान का आगाज पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलते हुए करेंगे. भारत जहां अपना पहला मैच खेलेगा वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम दो मैच हार चुकी है. उसे इंग्लैंड और बांग्लादेश के हाथों हार मिली है.
Promoted
VIDEO: बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सभी को हैरान कर दिया है.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फैफ डू प्लेसिस ने हालांकि कहा है कि उनकी टीम भारत के साथ होने वाले तीसरे मुकाबले के साथ जोरदार वापसी करेगी.