
29.6 ओवर (1 रन) हाशिम आमला को थिसारा परेरा : 1 रन
29.5 ओवर (1 रन) पंच किया गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ एक रन के लिए|
29.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रहकर गेंद को किया डिफेंड और दौड़कर पूरा किया एक रन|
29.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को पुल किया और एक रन निकाला |
29.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को गाइड करने गए लेकिन सही संपर्क नहीं और गेंद टप्पा खाकर गई कीपर के हाथों में, डॉट बॉल|
29.1 ओवर (1 रन) लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला और एक रन लिया|
28.6 ओवर (1 रन) ड्राइव किया फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ, एक रन के लिए|
28.5 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में आकर गेंद को किया डिफेंड|
28.4 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को स्वीप किया और एक रन लिया|
28.3 ओवर (0 रन) ड्राइव किया गेंद को कवर्स की तरफ, नहीं ले सके रन|
28.3 ओवर (0 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर गेंद, बल्लेबाज़ ने जाने दिया अंपायर ने दिया वाइड|
28.2 ओवर (1 रन) कट किया और गेंद और आसानी से पूरा किया एक रन|
28.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वेअर ड्राइव किया और एक रन निकाला| इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका के 150 रन पूरे हुए|
27.6 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई गेंद को ड्राइव किया कवर्स की तरफ, नहीं ले सके रन|
27.5 ओवर (1 रन) विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर खेला|
27.4 ओवर (4 रन)
चौका!! पुल किया शॉर्ट पिच गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ चार रनों के लिए|
27.3 ओवर (6 रन)
छक्का !!! आगे डाली गई गेंद, फाफ डू प्लेसी उसे मिड ऑफ के ऊपर से मारा बॉल, गई दर्शको के बीच मिला सिक्स, में मैच का पहला छक्का लगता हुआ|
27.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, अमला के बल्ले का किनारा लगा गेंद, वही पर गीरी तेज़ी से सिंगल पूरा किया|
27.1 ओवर (1 रन)
पैड्स पर डाली गई गेंद, फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया, इसी के साथ फाफ डू प्लेसी ने अपना अर्धशतक पूरा किया|
26.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, फ्लिक करते हुए सिंगल पूरा किया
26.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, फाफ उसे मिड विकेट की तरफ खेला फील्डर वहां मौजूद|
26.4 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में पुश किया फाफ उसे रन हासिल नही हुआ|
26.4 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, कीपर से मिस हुई अम्पायर उसे वाइड दिया अमला तेज़ी से 1 रन पूरा किया|
26.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद, अमला उसे स्क्वायर कट किया फील्डर के हाथ में गई रन नही हुआ|
26.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, फाफ उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, सिंगल हासिल हुआ|
26.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अमला उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया 1 रन मिला|
25.6 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला रन नही मिला|
25.5 ओवर (0 रन) मिड ऑन की तरफ पुश किया फाफ उसे रन का मौका नही बन पे फील्डर वहां मौजूद|
25.4 ओवर (0 रन) योर्कर गेंद फाफ उसे फ्लिक किया फाइन लेग की दिशा में गई रन नही हासिल हुआ|
25.3 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, फाफ उसे डिफेंद कर दिया रन नही मिला|
25.2 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, फाफ उसे मिड ऑन की तरफ पुश किया रन नही बन पाया|