दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 07:56 PM IST

9.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
9.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ कट किया छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने वहां पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
9.3 ओवर (0 रन) मिडिल स्टम्प पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
9.2 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे विराट यहाँ पर, छोटी लेंथ की गेंद को बैकफुट से कवर्स की तरफ खेला, अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की तरफ गई गेंद, एक रन मिला|
9.1 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|
8.6 ओवर (2 रन) 12वीं गेंद पर कोहली ने किया स्कोर, पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे फ्लिक कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ और दो रन हासिल कर लिए, 9 ओवर के बाद 31/1 भारत|
8.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ़ की तरफ इस बार गेंद को खेला, फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये, रन का मौका नहीं बन पाया|
8.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल! कोहली पर दबाव बनाते हुए गेंदबाज़, अधिक रूम नहीं देते हुए उन्हें|
8.3 ओवर (0 रन) गाइड किया इस बार गली की तरफ गेंद को कोहली ने लेकिन गैप नहीं मिला, लगातार 9 डॉट्स कोहली के बल्ले से आता हुआ|
8.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
8.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने समझदी से मिड ऑन की तरफ खेल दिया, रन नहीं हुआ|
7.6 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए, दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर, काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
7.6 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, बेहतरीन कीपिंग विकेट के पीछे डी कॉक द्वारा, काफी दूर छलांग लगाते हुए गेंद को लपका, चौका बचाया|
7.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
7.4 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|
7.3 ओवर (6 रन) छक्का!! इस पारी का पहला मैक्सिमम, रोहित शर्मा द्वारा, छोटी गेंद उनकी पसंदीदा है और उसी लाइन पर रबाडा डाल बैठे गेंद, पुल किया फाइन लेग की तरफ, बल्ले से लगने के बाद गेंद सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
7.2 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
7.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, कोई रन नहीं बन पाया|
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ मौरिस का बेहतरीन मेडेन ओवर हुआ समाप्त, समझदारी से परिथिति को परखते हुए बल्लेबाज़ी कर रहे हैं कोहली|
6.5 ओवर (0 रन) गाइड किया ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को थर्ड मैन की तरफ, फील्डर तैनात इस शॉट के लिए, डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया|
6.4 ओवर (0 रन) इस बार गेंद की लाइन में आये कोहली और समझदारी से उसे ब्लॉक कर दिया|
6.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
6.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से उसी लाइन पर कोहली के लिए डाली गई गेंद, मिड ऑन की तरफ पुश करना सही समझा|
6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को कोहली ने सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, लो फुल टॉस गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.5 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, एक रन के साथ कोहली ने खोला अपना खाता, विकेट लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से खेलते हुए रन पूरा किया|
5.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
5.3 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद विराट के लिए, मिड विकेट की तरफ खेला, गैप में गई गेंद, रन का मौका नहीं बन पाया|
5.2 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ, कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|
5.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अख्रिकार रबाडा को मिल ही गई विकेट, भारत को लगा शुरूआती झटका, 8 रन बनाकर धवन लौटे पवेलियन, आउटस्विंगर ने इस बार किया कमाल किनारा लगा और कीपर ने नहीं की कोई ग़लती, बाहर निकलती गेंद को दूर से ही खेलने गए, स्विंग होकर बल्ले का किनारा लिया गेंद ने और कीपर की तरफ गई, 13/1 भारत, लक्ष्य से 215 रन दूर|
9.6 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया फाइन लेग की तरफ, डीप पर फील्डर तैनात, एक ही रन मिल पायेगा|