दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 10:35 PM IST

44.5 ओवर (1 रन) पुश किया कवर्स की तरफ और एक रन हासिल कर लिया|
44.4 ओवर (4 रन) शानदार स्लॉग स्वीप!!! चौका मिलेगा!!! कमाल की बल्लेबाज़ी द्वारा, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका, पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये, घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, मुकाबला भारत की झोली में जाता हुआ|
44.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को पुश कर दिया, सिंगल मिला|
44.2 ओवर (1 रन) गुगली!! बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलते हुए रन पूरा किया|
44.1 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, रबाडा गेंद पर ए, दो रन से नहीं रोक सके, भारत के 200 रन पूरे हुए|
43.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी, 36 गेंद 30 रनों की दरकार|
43.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़,अ गैप नहीं मिल पाया|
43.4 ओवर (4 रन) चौका!! अपर कट!! ओहोहो, इस शॉट की बात ही कुछ और है!! एक बार फिर से बाउंसर डाली लेकिन इस बार पुल नहीं अपर कट का किया इस्तेमाल और थर्ड मैन बाउंड्री से चौका हासिल कर लिया|
43.3 ओवर (0 रन) कैच ड्राप!! 107 रन पर रोहित को मिला एक और जीवन जान, शॉट कवर पर मिलर से हुई एक बड़ी चूक और एक आसान सा कैच टपका दिया, बेहद खराब प्रदर्शन फील्डिंग टीम द्वारा, शायद ये कैच कुछ मैच मेन जान डाल सकता था, धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़|
43.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
43.1 ओवर (0 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, शॉर्टपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई, ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही, बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा, शॉट फाइन लेग पर गई गेंद, डी कॉक ने भागकर फील्ड किया|
42.6 ओवर (2 रन) काफी महंगा ओवर आता हुआ भारत के लिए, इस ओवर से आये 14 रन, कवर्स की तरफ पंच करते हुए रन हासिल किया, 42 गेंद 35 रनों की दरकार|
42.5 ओवर (3 रन) तीन रन मिल जाएगा इस बार, बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच, स्कूप कर दिया था फाइन लेग की तरफ गेंद को और तीन रन हासिल किया|
42.4 ओवर (4 रन) स्वीप और चौका!! कमाल की बल्लेबाज़ी रोहित द्वारा, ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर से गेंद को स्वीप कर दिया, स्क्वायर लेग पर कोई फील्डर नहीं और चार रन मिल गए|
42.3 ओवर (1 रन) गेंद की पिच तक आये, पुश किया गैप में और एक रन हासिल किया|
42.2 ओवर (4 रन) चौका!! खराब गेंद,म कवर्स पर कोई फील्डर नहीं और आप बाहर गेंद कैसे डाल सकते हो, धोनी ने कट किया कवर्स की तरफ और आसानी से चौका हासिल किया|
42.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपेल, अम्पायर सहमत नहीं, पैड्स से लगने के बाद पॉइंट की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं|
41.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को रोहित ने थर्ड मैन की तरफ खेला, गैप नहीं मिल पाया, 48 गेंद पर 49 रनों की दरकार|
41.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, पुल करने गए, बीट हुए, शरीर पर जाकर लगी गेंद, लेग साइड पर गई, लेग बाई के रूप में आया रन|
41.4 ओवर (0 रन) इस बार फ्रंटफुट पर आकर पंच कर दिया बल्लेबाज़ धोनी ने कवर्स की तरफ, रन का मौका नहीं बन पाया|
41.3 ओवर (0 रन) पंच कर दिया बल्लेबाज़ धोनी ने कवर्स की तरफ गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
41.2 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल, छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
41.1 ओवर (2 रन) छोटी लेंथ की गेंद को धोनी ने पुल कर दिया मिड विकेट की तरफ, रबाडा ने गेंद का पीछा करते हुए मिड विकेट बाउंड्री से पहले रोका, दो ही रन मिले|
40.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ दिया एक रन के लिए|
40.5 ओवर (0 रन) कैच ड्राप!! स्लिप में मार्क्रम से हुई चूक, शार्प कैच था लेकिन चूक गए, लेट कट किया था धोनी ने और काफी तेज़ी से फील्डर की तरफ गई थी गेंद, दाहिने साइड डाईव लगाइअ लेकिन गेंद उनके हाथों से छटक गई|
40.4 ओवर (1 रन) शतक!! रोहित शर्मा यु ब्यूटी!! इस वर्ल्डकप का तीसरा और उनके करियर का 23वां, क्या कमाल का बल्लेबाज़ है ये खिलाड़ी, पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|
40.3 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया, रबाडा गेंद के लिए भागे, सीमा रेखा से पहले रोका, दो ही रन दिया, 99 पर पहुंचे रोहित|
40.2 ओवर (0 रन) हलके हाथों से पॉइंट की तरफ गेंद को खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
40.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गेंद को धोनी ने पुश किया, रोहित को स्ट्राइक दिया|
44.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, समझदारी से बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों बल्लेबाज़, भारत लक्ष्य के काफी नज़दीक, 30 गेंद पर 20 रनों की दरकार|