भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 21 से 25 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 09:04 PM IST

24.5 ओवर (0 रन) अंदरूनी हिस्सा लेकर लेग साइड पर गई गेंद इस बार, बल्लेबाज़ को रन लेने का मौका नहीं मिल पाया|
24.4 ओवर (0 रन) लेग साइड पर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, गैप नहीं मिल पाया|
24.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
24.2 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की पिच तक आये, फुल टॉस बनाया, शॉट खेला, बल्ले से एक हाथ छूटा, दो रन मिल गए|
24.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
23.6 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया रन, बेहतरीन गेंदबाजी जरी रागी मौरिस द्वारा, पैड्स से लगकर स्क्वायर लेग की तरफ गई गेंद और बल्लेबाज़ ने रन पूरा कर लिया|
23.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
23.4 ओवर (0 रन) ओह!! बाल बाल बच गए रोहित यहाँ पर, किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई थी गेंद लेकिन एक टप्पा आगे गिर गई, एक बार फिर से भाग्य ने दिया बल्लेबाज़ का साथ, गेंद की उछाल को परख नहीं पाए थे बल्लेबाज़ और किनारा दे बैठे थे वहां पर|
23.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
23.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
23.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ गई गेंद लीडिंग एज लेने के बाद, लेग साइड पर खेलना चाहते थे बल्लेबाज़|
22.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में गेंद को ड्रिव एकर दिया और दो रन हासिल किये|
22.5 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ रोहित शर्मा ने पूरा किया अपना अर्धशतक, समझदारी से इस रन चेज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को आगे लेकर जाते हुए, मिड ऑन की दिशा में गेंद को ड्राइव करते हुए रन पूरा किया था|
22.4 ओवर (0 रन) एक और डिफेंड रोहित द्वारा, पूरी तरह से गेंद की लाइन में आकर खेला|
22.3 ओवर (0 रन) छक्के के बाद एक सोत बॉल आती हुई, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
22.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 91 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?
22.1 ओवर (0 रन) ड्राइव किया कवर्स की तरफ गेंद को वहां पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
21.6 ओवर (0 रन) दूसरा मेडेन ओवर मौरिस द्वारा डाला गया, लीव कर दिया था इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
21.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद, पुल करने गए बल्लेबाज़ राहुल लेकिन गेंद की उछाल से बीट हो गए|
21.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
21.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया मिड विकेट की ओर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
21.2 ओवर (0 रन) बैकफुट पर जाकर छोटी गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ पंच किया, रन का मौका नहीं बन पाया|
21.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
20.6 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स पर ड्राइव किया, फ़ाफ ने भागते हुए गेंद को पकड़ा|
20.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को ऑफ़ ड्राइव किया, लॉन्ग ऑफ़ की ओर से रन मिला|
20.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ, लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव किया और गैप से सिंगल मिला|
20.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से पंच करते हुए रन हासिल किया|
20.2 ओवर (0 रन) स्वीप कर दिया लेग स्टम्प की गेंद को फाइन लेग बाउंड्री की तरफ, एक ही रन मिल पायेगा|
20.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
24.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव करते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल कर लिया|