भारत vs दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर,अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 05:06 PM IST

19.5 ओवर (0 रन) गुगली थी इस बार, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद, बल्लेबाज़ ने गेंद को बैकफुट से मिड ऑन की तरफ डिफेंड कर दिया|
19.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर फ्लिक कर दिया बल्लेबाज़ ने और गैप से सिंगल हासिल कर लिया|
19.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
19.3 ओवर (0 रन) वाइड!! टर्न होकर लेग साइड से और काफी बाहर निकल गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
19.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
19.1 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! तीसरा झटका दक्षिण अफ़्रीका को लगता हुआ, चहल के खाते में गई पहली विकेट, 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे डूसेन, भारत को जिस विकेट की तलाश थी वो हासिल हुई, खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे बल्लेबाज़, लेग स्पिन थी, लेग स्टम्प से ऑफ़ स्टम्प की ओर आई, बल्लेबाज़ रिवर्स स्वीप मारने गए और पूरी तरह से गेंद की लाइन से बीट हुए, टर्न होकर गेंद मिडिल स्टम्प उड़ा गई, 78 पर अफ़्रीका को लगा तीसरा झटका|
18.6 ओवर (1 रन) गाइड किया ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की तरफ और एक रन पूरा किया|
18.5 ओवर (1 रन) इस बार पंच किया गेंद को कवर्स की तरफ और तेज़ी से दौड़कर पूरा किया रन|
18.4 ओवर (0 रन) लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने रोका, नहीं ले पाए रन|
18.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से विकटों के बीच की गेंद को लेग साइड पर खेलकर एक रन निकाला|
18.2 ओवर (0 रन) डिफेंड किया गेंद को बैकफूट पर जाकर, नहीं ले पाए रन|
18.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई लेंथ गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला नहीं ले पाए रन|
17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई चहल के पहले ओवर की समाप्ति, ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से खेलते हुए रन पूरा किया था, 18 ओवर की समाप्ति के बाद 75/2 दक्षिण अफ़्रीका|
17.5 ओवर (0 रन) टर्न होती गेंद को इस बार बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में कट तो किया लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए|
17.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया, फील्डर कोहली तैनात, रन का मौका नहीं बन पाया|
17.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
17.2 ओवर (0 रन) टर्न से पूरी तरह से बीट हुए बल्लेबाज़, बैकफुट से खेलने गए थे इस बार|
17.1 ओवर (3 रन) कवर्स ड्राइव!! सीमा रेखा पर धवन से हुआ फम्बल, दो की जगह तीन रन मिल गए, ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स ड्राइव कर दिया था|
16.6 ओवर (2 रन) पुल किया छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ, एक बार फिर से बड़े मैदान की वजह से दूसरा रन लेने में कामयाब हुए बल्लेबाज़|
16.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
16.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! कवर्स पॉइंट के ऊपर से निकल गई डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ एक रन के लिए, भाग्यशाली रहे फ़ाफ, फील्डर से काफी दूर खेला था शॉट|
16.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के थोड़ा सा बाहर रखी अगली गेंद जिसे फ़ाफ ने पॉइंट की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
16.2 ओवर (0 रन) पैड्स पर तेज़ गति से डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, लेग बाई के रूप में आया सिंगल|
16.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया डी पॉइंट की तरफ दो रन के लिए|
15.6 ओवर (1 रन) इस बार बैकफुट पर जाकर बल्लेबाज़ ने पंच किया गेंद को मिड ऑन की तरफ और पूरा किया रन|
15.5 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया मिड ऑन पर, एक रन के लिए|
15.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार स्वीप शॉट, फुल लेंथ की गेंद को पैर निकलाकर किया स्वीप और गेंद बल्ले को लगकर गई सीमा रेखा पार, भुवि ने की गेंद रोकने की कोशिश लेकिन नहीं हुए सफल|
15.3 ओवर (2 रन) ड्राइव कुता इस बार गेंद को कवर्स की तरफ, दो रनों के लिए|
15.2 ओवर (0 रन) ओहोहो! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने जाने दिया डिफेंड करने गए लेकिन चूके, भाग्यशाली रहे के गेंद ने नहीं लिया बल्ले का किनारा|
15.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को स्वीप किया और एक रन लेने में हुए कामयाब|
19.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! चौथा झटका दक्षिण अफ़्रीका को लगता हुआ, चहल के खाते में गई दूसरी सबसे बड़ी विकेट, एक सही समय पर विकेट हासिल की हिया, फ़ाफ काफी खतरनाक दिख रहे थे, एक ही ओवर में चहल को मिली दूसरी सफलता, ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फ्लिपर, बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए, गेंद को परख नहीं पाए और टर्न के लिए खेले, सीधी रही गेंद और पिछले पैड्स से लगने के बाद ऑफ़ स्टम्प उड़ा गई, पूरे दर्शक ने खड़े होकर चहल के इस कारनामे के लिए तारीफ की, 80/4 अफ़्रीका, पूरी तरह से एक बार फिर से बैकफुट पर जाती हुई टीम|