भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच द रोज़ बोउल, सोउथेम्पटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 05, 2019 07:35 PM IST

4.5 ओवर (0 रन) एक और शानदार गेंद ऑफ़ स्टम्प के आस अपास, रोहित ने समझदारी से गेंद को डिफेंड कर दिया|
4.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से पुश क्या, रन का मौका नहीं बन पाया|
4.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
4.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
4.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कट किया पॉइंट की तरफ, फील्डर से दूर खेला, और गैप से दो रन चुरा लिया|
3.6 ओवर (0 रन) ओह!! धवन का बल्ला टूट गया, करीब 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली गई गेंद और धवन का निच्घ्ला बल्ला टूट गया ड्राइव लगाने के चक्कर में , मैदान पर दूसरा बल्ला आता हुआ|
3.5 ओवर (1 रन) पंच किया छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से कवर्स की तरफ और एक रन हासिल कर लिया|
3.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन की गेंद, एक बार फिर से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट करती हुई|
3.3 ओवर (0 रन) इनस्विंगर!! पड़ने एक बाद अंदर की तरफ आई गेंद, रोहित लेग साइड पर मोड़ने गए लेकिन गेंद की लाइन से चूके, किनारा लेकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बैकफुट पर धकेले रखा है|
3.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
3.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ बे बाहर की गेंद को समझदारी से पॉइंट की तरफ खेल दिया था|
2.5 ओवर (4 रन) पहला चौका! इस रन चेज़ का आता हुआ!! इससे कुछ दबाव बल्लेबाजों पर से ज़रूर कम हुआ होगा, करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद,फुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी?
2.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! आह!! पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई, किस्मत पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के साथ है यहाँ पर, उछाल से चकमा खा गए थे बल्लेबाज़, टॉप एज लेकर पॉइंट के ऊपर से निकल गई गेंद|
2.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंदबाजी!! बाल बाल बच गए रोहित!! एक बार फिर से आउटस्विंगर को परख नहीं पाए और किनार को छोड़ती हुई कीपर की ओर गई गेंद|
2.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
2.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल, ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन की ओर, सिंगल पूरा किया, फील्डर ने गेंद को पकडकर थ्रो किया लेकिन विकेट उड़ा नहीं पाए|
1.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
1.4 ओवर (0 रन) कैच ड्राप!! 1 रन पर रोहित शर्मा को मिला फ़ाफ द्वारा जीवनदान, गेंदबाज़ पूरी तरह से निराश दिखे, छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए रोहित, लेट हुए, ग्लव्स से लगकर स्लिप की तरफ गई गेंद, फ़ाफ स्लिप से आगे की ओर भागते हुए आये, कैच के लिए डाईव लगाईं लेकिन उनके हाथों से गेंद निकल गई, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ यहाँ पर|
1.3 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
1.2 ओवर (1 रन) ओह!! बेहतरीन बाउंसर!! समझ नहीं पौये धवन, गेंद अतिरिक्त उछाल लेकर पॉइंट फील्डर के ऊपर से निकल गई, भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़ वहां पर, रन का मौका बन गया|
1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की दिशा में बल्लेबाज़ ने ड्राइव करते हुए रन हासिल किया|
0.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
0.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से पुश कटे हुए रोहित ने अपना खाता खोला|
0.3 ओवर (1 रन) मिस्फील्ड कवर्स पॉइंट पर फेक्लुक्वायो द्वारा, सिंगल के साथ भारत का खाता खुला और धवन का भी, छोटी लेंथ की गेंद् को कट करते हुए रन भाग लिए|
0.2 ओवर (0 रन) ड्राइव किया ऊपर डाली गिया गेंद को सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की ओर, रन का मौका नहीं बन पाया|
0.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, बल्लेबाज़ ने बैकफुट से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, रन का मौका नहीं मिल पाया|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बहतरीन ओवर की समाप्ति, महज़ दो ही रन इस ओवर से आये, बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन में आकर मिड ऑफ़ पर पंच करते हुए सम्मान दिया|