NDTV Khabar

विश्व कप 2019: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

Updated: 06 जून, 2019 11:45 PM

एक चैम्पियन टीम क्या होती है और वो क्या कर सकती है इसकी बानगी आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पेश की है. मौजूदा विजेता ने विश्व कप 2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतार-चढ़ाव भरे मैच में खतरनाक वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया.

विश्व ट्रॉफी: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने एक बार फिर स्टार्क को जिम्मेदारी सौंपी. स्टार्क इस बार भी सफल हुए। उन्होंने पहले बैथवेट को 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और फिर होल्डर की 57 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 51 रनों की पारी का अंत कर आस्ट्रेलिया की जीत पक्की की. फोटो: एएफपी

विश्व ट्रॉफी: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन बनाकर अपने चार विकेट खो दिए थे.

विश्व ट्रॉफी: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

नाथन ने शुरुआत धीमी की थी, लेकिन लय में आते ही बड़े शॉट खेले.आठ रन से अपने पहले शतक से चूकने वाले नाथन ने सिर्फ 60 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा चार छक्के लगाए. फोटो: एएफपी

विश्व ट्रॉफी: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

ऑस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ द मैच नाथन कल्टर नाइल (92) और अपने बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (73) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 102 रनों की साझेदारी के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. फोटो: एएफपी

विश्व ट्रॉफी: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

सलामी बल्लेबाज शाई होप के 68 और कप्तान जेसन होल्डर के 51 रनों के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम नौ विकेट पर 273 रन बनाकर आउट हो गई. फोटो: एएफपी

विश्व ट्रॉफी: नाथन, स्मिथ, स्टार्क की तिगड़ी से हारी विंडीज

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने एक बार फिर स्टार्क को जिम्मेदारी सौंपी. स्टार्क इस बार भी सफल हुए। उन्होंने पहले बैथवेट को 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और फिर होल्डर की 57 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से खेली गई 51 रनों की पारी का अंत कर आस्ट्रेलिया की जीत पक्की की. फोटो: एएफपी

Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com