यूनिस खान बोले, विराट की तरह खेलना और फिट रहना पसंद करते हैं पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर
Younis Khan: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान ने कहा, "विराट को पाकिस्तान में लोग बहुत मोहब्बत करते हैं. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली जैसी बॉडी लैंग्वेज रखना चाहते हैं. एशिया कप में जब वह (कोहली) नहीं खेले थे तो स्टेडियम में ज्यादा दर्शक नहीं थे.
- NDTVSports
- Updated: June 03, 2019 05:53 PM IST

हाईलाइट्स
- एशिया कप में कोहली नहीं खेले तो दर्शक नहीं जुटे
- वर्ल्डकप में विराट टीम इंडिया के एक्स फैक्टर
- वर्ल्डकप में 16 जून को है भारत-पाकिस्तान मैच
Virat Kohli and Younis Khan पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan)ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli)पाकिस्तान के युवा क्रिकेटरों के रोल मॉडल है. पाकिस्तान में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह खेलना चाहते हैं और उनकी ही तरह फिट रहना पसंद करते हैं. यूनिस (Younis Khan) ने यह बात इंडिया टुडे सलाम क्रिकेट कॉन्क्लेव में यह बात कही. गौरतलब है कि वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमों के बीच 16 जून को मैनचेस्टर में मुकाबला होना है. वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक छह मैच हुए हैं और सभी भारतीय टीम के नाम रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने 2007 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का मन बना लिया था, लेकिन...
यूनिस (Younis Khan) ने कहा, "विराट कोहली को पाकिस्तान में लोग बहुत मोहब्बत करते हैं. आज कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली जैसे खेलना चाहते हैं और उनके जैसे फिट रहना पसंद करते हैं. कई पाकिस्तानी खिलाड़ी कोहली जैसी बॉडी लैंग्वेज रखना चाहते हैं. एशिया कप में जब वह (कोहली) नहीं खेले थे तो स्टेडियम में ज्यादा दर्शक नहीं थे. विराट वर्ल्डकप में टीम इंडिया के बड़े 'एक्स फैक्टर' हैं." इससे पहले कोहली (Virat Kohli) ने दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता को लेकर कहा था, "मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है. अगर आप खिलाड़ी से पूछेंगे तो यह बता पाना मुश्किल होता है कि वे कैसा महसूस करते हैं. हां, हम ऐसे मैचों को लेकर हमेशा रोमांचक और उत्साहित महसूस करते हैं."
सरफराज अहमद की फिटनेस के मुद्दे पर शोएब अख्तर और मोईन खान में छिड़ी 'जंग..
Promoted
उन्होंने कहा था, "हमारे लिए यह अन्य मैचों जैसा ही होता है जिसे हमें जीतने की जरूरत होती है. हां, ऐसे मैचों में दबाव जरूर होता है क्योंकि स्टेडियम का वातावरण काफी मुश्किल होता है लेकिन मैदान पर उतरते ही हमारे लिए यह सिर्फ एक क्रिकेट होता है." (इनपुट: एजेंसी)
वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण