दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा बोले 'विराट कोहली अपरिपक्व, छींटाकशी को सहन नहीं कर पाते'
World Cup 2019; कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का यह बयान ऐसे समय सामने आया था जब वर्ल्डकप 2019 के अंतर्गत 5 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India)के बीच मैच खेला जाना है.
- NDTVSports
- Updated: June 01, 2019 08:58 PM IST

हाईलाइट्स
- कहा, बातों का जवाब देने पर विराट नाराज हो जाते हैं
- मैं अभी तक उनके व्यवहार को सवमझ नहीं पाया हूं
- वे आक्रामक तेवर दिखाते हैं, लेकिन जवाब बर्दाश्त नहीं कर पाते
Kagiso Rabada and Virat Kohli: टीम इंडिया(Team India) के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli)ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण हालांकि दुनियाभर में धाक कायम की है लेकिन मैदान पर अपने आक्रामक व्यवहार के कारण उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा है. विराट अपने आक्रामक तेवरों के कारण क्रिकेट समीक्षकों के निशाने पर भी रह चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada)ने विराट कोहली को इस मामले में अपरिपक्व बताया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर आक्रामक तेवर दिखाते हैं लेकिन जब विपक्षी टीम का कोई खिलाड़ी उन्हें इसका जवाब देता है तो उन्हें यह नागवार गुजरता है. रबाडा ने 'द क्रिकेट मंथली' मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि एक मैच के दौरान कोहली के साथ उनकी जुबानी जंग हुई थी. टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने जिस तरह का बर्ताव किया था वह समझ से परे था. ऐसा व्यवहार उन्हें अपरिपक्व साबित करता है.
राशिद खान का खुलासा- कैसे टीम के साथी खिलाड़ी ने चुरा लिया कोहली का दिया 'स्पेशल बैट'
रबाडा (Kagiso Rabada) का यह बयान ऐसे समय सामने आया था जब वर्ल्डकप 2019 के अंतर्गत 5 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India)के बीच मैच खेला जाना है. रबाडा ने आईपीएल 2019 के अंतर्गत विराट (Virat Kohli) के साथ अपनी जुबानी जंग के बारे में बताया, 'मैं वास्तव में अपने गेम प्लान के बारे में सोच रहा था. उसने मेरी गेंद पर बाउंड्री लगाई और फिर कुछ 'शब्द' कहे. जब आप ऐसी बातों का जवाब देते हैं तो वह नाराज हो जाता है. मैं अभी तक उसे समझ नहीं पाया हूं.'
WI vs PAK: पाकिस्तान टीम की करारी हार के बाद फैंस बोले, 'चिंता मत करिये, टीम इंडिया....'
Promoted
दक्षिण अफ्रीका के स्पीड स्टर ने कहा कि शायद विराट (Virat Kohli) ऐसा इसलिए करता है कि इससे उसे अपने आक्रामक खेल में मदद मिलती है लेकिन ऐसा व्यवहार मुझे नासमझी से भरा लगता है. लेकिन मेरे हिसाब से यह काफी अपरिपक्व बर्ताव है. इस बात में शक नहीं कि वह जोरदार खिलाड़ी है लेकिन वह छींटाकशी (Abuse)नहीं सुन सकता. यह देखना दिलचस्प होगा कि 5 जून को होने वाले वर्ल्डकप के मुकाबले में विराट कोहली जब रबाडा के सामने होंगे तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है. मैच में भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन का दारोमदार बहुत कुछ टॉप-3 रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.
वीडियो: विराट कोहली बोले, यह वर्ल्डकप हमारे लिए चुनौतीपूर्ण