World Cup 2019, INDIA vs PAKISTAN: ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बना डाले 24वें शतक के साथ, सचिन को पीछे छोड़ा
भारत बनाम पाकिस्तान (INDIA VS PAKISTAN): रोहित शर्मा की इस पारी को करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी नहीं ही भूल पाएंगे. और पारी खत्म होने के साथ ही और भी कई बड़े रिकॉर्ड उनकी झोली में होंगे
- Written by Manish Sharma
- Updated: June 16, 2019 07:31 PM IST

हाईलाइट्स
-
यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है!
-
अभी शतक बनाकर नाबाद हैं रोहित
-
खास क्लब में शामिल हुए रोहित
क्या बात है..! टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला वर्ल्ड कप में ओल्डट्रैफर्ड में पाकिस्तान (#INDvsPAK #INDvPAK) के खिलाफ (मैच रिपोर्ट) बखूबी बोला. और हिटमैन ने बहुत ही अहम मुकाबले में शतक जड़कर भारत को एक विशाल स्कोर की ओर धकेल दिया. यह रोहित शर्मा के वनडे करियर का 24वां शतक रहा. और वास्तव में इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने अपनी रिकॉर्डबुक में कई रिकॉर्ड जमा करा लिए. चलिए बारी-बारी से इन रिकर्डों के बारे में जा लीजिए
Rohit Sharma has scored three ODI double centuries in his career so far.
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 16, 2019
Could he hit a fourth today?#CWC19 | #INDvPAK | #TeamIndia pic.twitter.com/pkgC47hAi1
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे खुद की रणनीति में ही फंस गए मोहम्मद आमिर, मंडरा रहा यह 'खतरा'
सिर्फ पांचवें ऐसे बल्लेबाज बने रोहित!
बात कर रहे हैं पारी में लगातार पांच अर्द्धशतक जड़ने की. इस शतक के साथ रोहित शर्मा ने यह कारनमा कर डाला और वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहल ने दो बार यह कारनामा किया है. चलिए जान लीजिए कि कब-कब ऐसा हुआ
बल्लेबाज साल
सचिन तेंदुलकर 1994
विराट कोहली 2012
विराट कोहली 2013
अजिंक्य रहाणे 2017-18
रोहित शर्मा 2019
यह भी पढ़ें: इसलिए आकाश चोपड़ा ने उठाया विराट और सरफराज की पसंद पर सवाल
* और पहुंच गए खास क्लब में !
इस पारी के साथ ही रोहित ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती 3 मैचों में अर्द्धशतक जड़े हैं. चलिए इनके बारे में भी जानलीजिए.
बल्लेबाज साल
नवजोत सिद्धू 1987
युवराज सिंह 2011
रोहित शर्मा 2019
यह भी पढ़ें: ये हैं भारत-पाक महामुकाबले की संभावित XI, मोटा सट्टा लगा है मैच पर
* तेंदुलकर को यहां तो पछाड़ दिया !
बात है सबसे कम पारियों में करियर के 24वें शतक की. इस मामले में विराट और हाशिम अमला रोहित से मीलों आगे हैं, लेकिन रोहित अपने गुरु तेंदुलकर को पछाड़ कर इस बाबत चौथे नंबर पर आ गए हैं.
पारी बल्लेबाज
142 हाशिम अमला
161 विराट कोहली
192 एबी डि विलियर्स
203 रोहित शर्मा
219 सचिन तेंदुलकर
Promoted
VIDEO: चंडीगढ़ सहित पूरे देश में भारत की जीत के लिए प्रशंसकों ने दुआ की.
वास्तव में इस वर्ल्ड कप में रोहित का बल्ला जैसी आग उगल रहा है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है आने वाले मैचों में कई और रिकॉर्ड रोहित के बल्ले से निकलेंगे.