
34.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ पुल करते हुए रन हासिल किया, 35 ओवर की समाप्ति के बाद 188/2 भारत|
34.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेला, एक ही रन मिल पाया|
34.4 ओवर (2 रन)
दो रनों और इसी के साथ रोहित के 100 रन पूरे हुए, इस वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा शतक है, कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए, अब उन्हें ज़रुरत है इसे बड़ा बनाने की ताकि भारत ये मुकाबला जीत सके, इंग्लैंड ने महज़ 4 रनों पर उनका कैच ड्राप किया था, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेल दिया था|
34.3 ओवर (0 रन) रूम बनाकर कवर्स के ऊपर से मारना चाहते थे, गेंदबाज़ ने उन्हें फॉलो किया और पैड्स पर डाल दी गेंद, मिड ऑन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
34.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को पन्त ने स्लॉग किया स्क्वायर लेग की तरफ, एक ही रन मिला|
34.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
मैदान पर ड्रिंक्स आता हुआ, 34 ओवर की समाप्ति के बाद 183/2 भारत, 96 गेंदों पर 155 रनों की दरकार| फिलहाल क्रीज़ पर रोहित शर्मा (98) और रिषभ पन्त (15) बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| दोनों के बीच 37 रनों की अहम साझेदारी पनप रही है| भारत को अगर ये मुकाबला जीतना है तो रोहित शर्मा को अंत तक खेलना होगा| हालाँकि अभी एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या भी आना बाकी है, मुकाबला बेशक ही रोमांचक होने वाला है|
33.6 ओवर (1 रन) थर्ड मन की तारफ कट करते हुए सिंगल पूरा किया, 34 ओवर की समाप्ति के बाद 183/3 भारत 96 गेंदों पर 155 रनों की दरकार|
33.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई बॉल, रोहित उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन हासिल किया|
33.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन पूरा किया|
33.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ पुल किया, रोहित ने 1 रन मिला|
33.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, थर्ड मैन की तरफ कट किया, 1 रन हासिल हुआ|
33.1 ओवर (1 रन) शॉटपिच डाली गई गेंद, रोहित ने उसे पुल किया 1 रन मिला|
32.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रोहित उसे पुल किया, 1 रन मिला|
32.5 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की तरफ खेलते हुए 1 रन लिया|
32.4 ओवर (4 रन)
चौका !!! पन्त के बल्ले से आता हुआ, आगे डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड ऑफ की तारफ पंच किया, गैप में गई बॉल मिला चार रन|
32.3 ओवर (2 रन) शॉटपिच बॉल पन्त उसे पुल किया,मिड विकेट की तरफ 2 रन मिला|
32.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ खेलते हुए सिंगल पूरा किया|
32.1 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रोहित ने उसे पुल किया, मिड विकेट की तरफ एक टप्पा खाकर फील्डर के हाथ में 2 रन मिला|
31.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल कर दिया और एक रन हासिल किया, 18 ओवर में 172 रनों की दरकार|
31.5 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में गेंद को खेला, एक ही रन मिल पाया|
31.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|
31.3 ओवर (1 रन) बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!! एक ही रन मिल पायेगा, लॉन्ग ऑन फील्डर ने पूरा किया बाकी का काम|
31.2 ओवर (4 रन)
एक और बाउंड्री!! ऊपर डाली गई गेंद को रोहित ने मिड ऑन फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया, लॉन्ग ऑन पर कोई फील्डर नहीं थे, बड़ी आसानी से चौका मिल गया|
31.1 ओवर (4 रन)
बाउंड्री!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए, ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया, पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए|
30.6 ओवर (0 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, रन नही बन पाया|
30.6 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
30.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, पन्त उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर की तारफ गई|
30.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड ऑफ की तरफ पुश किया, रन हासिल नही हुआ|
30.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रोहित ने उसे थर्ड मैन की तरफ कट करते हुए 1 रन पूरा किया|
30.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, रोहित उसे पॉइंट की दिशा में खेला रन नही मिला|
30.1 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, पन्त उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 1 रन मिला|