न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 01:32 AM IST

44.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को लीव कर दिया|
44.4 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! गैप में गई गेंद और चौका मिल गया, एक उपयोगी बाउंड्री आती हुई इस ओवर में, बाहर डाली गिया गेंद को दूर से ही ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़, किनारा लेकर स्लिप की और से सीमा रेखा पार कर गई गेंद|
44.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने नकार दिया, ओह!! ये देखने में प्लम्ब लग रहा था, विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए लेकिन गेंद की लाइन से पूरी तरह से चूक गए थे|
44.2 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया, सिंगल ही मिल पाया|
44.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ओं की तरफ खेल दिया एक रन ही मिल पाया|
43.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की सम्पति 36 गेंदों पर 24 रनों की दरकार|
43.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पुल किया 1 रन मिला|
43.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|
43.3 ओवर (0 रन) आउट!! आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ के ऊपर से मारा गेंद गई फील्डर के हाथ में कैच लिए वहां पर फील्डर ने 1 और झटका लगता हुआ|
43.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया गेंद गई कवेर्स की तारफ रन नही मिला|
43.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तारफ खेला रन नही मिला|
42.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! आउटस्विंगर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना चाहा, गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हो गए|
42.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और शानदार कैच कीपर द्वारा, एक हाथ से कैच को लपका पूरी तरह से हवा में छलांग लगाते हुए, धीमी गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को अपर कट करने गए बल्लेबाज़, 218/6 न्यूज़ीलैंड, लक्ष्य से 27 रन दूर|
42.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
42.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट किया, रन का मौका नहीं बन पाया|
42.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
42.1 ओवर (4 रन) चौका!! ओहोहो!! फ्रेंच कट लगा और बाल बाल बच गए बल्लेबाज़, विकटों के पास से सीन्सीमा रेखा पार कर गई गेंद, दूर से ही ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़|
41.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की तारफ रन नही मिला 48 गेंदों पर 33 रनों की डरकर|
41.5 ओवर (1 रन) धीमी गति की डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|
41.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया फील्डर के हाथ में गई गेंद रन नही बन पाया|
41.4 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया अम्पायर ने उसे वाइड दिया|
41.3 ओवर (0 रन) लेग स्तुम पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ पंच किया रन नही मिला|
41.2 ओवर (4 रन) चौका !!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की तरफ ड्राइव किया गेंद गई गैप में फील्डर से काफी दूर गेंद है सीमा रेखा के बाहर|
41.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ खेला रन नही मिल पाया|
40.6 ओवर (0 रन) पुश किया कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन रन नहीं मिल पाया, शाकिब के स्पेल की हुई समाप्ति, 10 ओवर की समाप्ति के बाद 47 रन देकर 2 विकेट लिए, 54 गेंद 40 रनों की दरकार|
40.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|
40.5 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने वाइड करार दिया|
40.4 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने हलके हाथों से खेला, रन नहीं हुआ|
40.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, लेग साइड पर खेला, रन मिल गया|
40.2 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|
40.1 ओवर (2 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया, किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफा गई गेंद, दो रन मिल गए|
44.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ओं की तरफ सीधे बल्ले से खेलते हुए सिंगल हासिल किया, 30 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|