न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.
- NDTVSports
- Updated: June 06, 2019 01:06 AM IST

39.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|
39.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे बेकफूट पंच किया 1 रन मिला गैप में गई गेंद इस रन के साथ 200 रन पोरे हुए न्यूजीलैंड के|
39.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे पुल किया रन का मोका नही बन पाया|
39.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की दिशा में गई गेंद फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|
39.1 ओवर (4 रन) चौका !! फ्रीहिट का पोर फ़ायदा उठाया बल्लेबाज़ ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली लोफूल टॉस बल्लेबाज़ ने सूए मिड ऑफ की तरफ खेला गेंद गई गैप में गेंद गई बाउंड्री लाइन के बाहर मिला शानदार चौका|
39.1 ओवर (1 रन) नोबॉल धीमी गति की दक्ली हुई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन कि तरफ फ्लिक किया 1 रन मिला|
38.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कवर्स की तरफ गेंद को खेला, एक रन हासिल कर लिया, 66 गेंद में 52 रनों की दरकार|
38.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से बल्लेबाज़ ने गेंद को डिफेंड कर दिया|
38.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
38.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट! एक और झटका, टेलर की 82 रनों की पारी हुई समाप्त, शानदार कैच कीपर द्वारा विकेट के पीछे, लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में गई गेंद, 191/5, लक्ष्य से 54 रन दूर|
38.2 ओवर (0 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
38.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को टेलर ने सीधा गेंदबाज़ कि तरफ खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
37.6 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लिक किया मिड ऑन की तरफ 2 रन लेने में कामयाब होए|
37.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से डॉट गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|
37.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑन की तरफ 1 रन मिला|
37.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्रंटफूट की तरफ खेला रन नही बन पाया|
37.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे पंच किया मिड ऑन की तरफ क्यू रन मिला|
37.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही बन पाया|
36.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को स्क्वायर कट किया, गैप नहीं मिल पाया|
36.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा!! गैप में गई गेंद और एक बाउंड्री मिल गई, काफी महंगा ओवर साबित होता हुआ, दूर से ही गेंद को खेलने गए बल्लेबाज़, किनारा लेकर सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद, फील्डर ने गेंद को रोकना चाहा लेकिन गेंद रोकने में असफल हुए|
36.4 ओवर (1 रन) कवर्स की तरफ गेंद को पुह्स कर दिया एक रन के लिए|
36.3 ओवर (4 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव करते हुए चौका हासिल किया, उपकार डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पूरी ताक़त से सीमा रेखा के पार मार दिया और बाउंड्री हासिल किया|
36.2 ओवर (0 रन) कट किया बैकवर्ड पोइंट पर लेकिन रन नहीं मिल पाया|
36.1 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए रन पूरा किया|
35.6 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कवेर्स की तरफ खेला रन नही बन पाया फील्डर वह मौजूद|
35.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया नीद ऑन की तरफ रन नही मिला|
35.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ 1 रन लेने मे कामयाब बल्लेबाज़|
35.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ ड्राइव किया 1 रन मिला|
35.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने सूए डिफेंड कर दिया मिड ऑन की तरफ गेंदबाज़ ने क्घुद ही गेंद को फिल्ड किया|
35.1 ओवर (6 रन) छक्का!! आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की सर के ऊपर से मारा पहली ही गेंद पर आया छक्का गेंदबाज़ पर दवाब बनते हुए निशम कोचन इस तरह के शॉट की ही है दरकार
39.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई ओवर की सम्पति लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|